Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फ‍िर Sikkim के मंगन में जन्‍नत का दीदार कर सकेंगे टूर‍िस्‍ट, ट्र‍िप प्‍लान करने से पहले जान लें जरूरी बातें

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 02:56 PM (IST)

    Sikkim का मंगन जिला एक बार फि‍र से पर्यटकों के स्‍वागत को तैयार है। ये जगह नेचर लवर्स और शांति की तलाश करने वालों के लिए परफेक्‍ट है। सर्दी की छुट्टियों के लिए ये जगह एक बेहतरीन विकल्प बन स‍कता है। यहां की यात्रा न केवल आपको प्रकृति के करीब लाएगी बल्कि आपको सिक्किम की संस्कृति और परंपराओं का हिस्सा बनने का मौका भी देगी।

    Hero Image
    एक दिसंबर से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा सि‍क्‍क‍िम का मंगन ज‍िला। (Image credit- instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लंबे समय बाद सिक्किम का मंगन जिला फ‍िर से खुलने को तैयार है। ये खबर घुमक्‍कड़ी का शौक रखने वालों को खुशी से भर देगी। मानसून और भारी बारिश के कारण कई महीनों से यहां पर पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई थी। लेक‍िन अब एक द‍िसंबर से सिक्किम का मंगन जिला पर्यटकों के ल‍िए खुलने जा रहा है। एक बार फि‍र टूरिस्‍ट यहां की यात्रा कर सकेंगे। दरअसल पांच महीने पहले हुए भारी भूस्खलन से मंगन ज‍िले में भारी तबाही मच गई थी। उत्तरी सिक्किम राजमार्ग पर सड़कें, पुल सब ध्‍वस्‍त हो गया था। अब इन सब चीजों की मरम्‍मत की जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव सीएस राव ने बताया क‍ि स‍िक्‍क‍िम के मंगन जिले में जांच के बाद पर्यटकों को आने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। पर्यटक क्रमबद्ध तरीके से आ सकते हैं। आपको बता दें क‍ि स‍िक्‍कि‍म का मंगन ज‍िला अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। यह जगह पर्यटकों के बीच धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो भीड़भाड़ से दूर रहकर प्रकृति के करीब समय बिताना चाहते हैं। अगर आप इस सर्दी में एक खास अनुभव की तलाश में हैं, तो मंगन जि‍ला आपका स्वागत करने के लिए तैयार है।

    बेहद खूबसूरत और शांत है मंगन ज‍िला

    ये जगह बेहद खूबसूरत और शांत है। ये जगह अपने पारंपरिक गांवों, जैव विविधता और मनमोहक पहाड़ि‍याें के लिए फेमस है। यह जिला उत्तर सिक्किम में है। गंगटोक से इसकी दूरी करीब 65 किलोमीटर है। एडवेंचर लवर्स के ल‍िए मंगन ज‍िला परफेक्‍ट है। आप यहां लाचेन और लाचुंग गांव को एक्‍सप्‍लाेर कर सकते हैं। इन गांवों की सुंदरता पर्यटकों को आकर्षित करती है। यहां के ऊंचे पहाड़ आपको एक अलग ही मजा देंगे।

    यह भी पढ़ें: South India में कपल्‍स के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये Romantic Destinations, जन्‍नत का एहसास कराती हैं हवाएं

    माउंट कंचनजंगा का करें दीदार

    आप यहां स‍िंघ‍िक गांव भी जा सकते हैं। ये पहाड़ी पर बसा एक छोटा सा गांव है, जो समुद्र तल से लगभग 1560 मीटर ऊपर है। यहां से माउंट कंचनजंगा और माउंट सिनिओल्चू का दीदार क‍िया जा स‍कता है। आप यहां ट्रैकि‍ंग भी कर सकते हैं। यहां ऊंची ढलानों वाली चारों ओर फैली हरी-भरी पहाड़ियां, तीस्ता नदी और कनक नदी के संगम का शानदार नजारा देखा जा सकता है।

    युमथांग घाटी जरूर करें एक्‍सप्‍लोर

    इसके अलावा बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच स्थित गुरुडोंगमार झील भी काफी खूबसूरत है। यह झील भारत की सबसे ऊंची और पवित्र झीलों में से एक है। जो सर्दियों में बेहद खूबसूरत लगती है। आप युमथांग घाटी ज‍िसे फूलों की घाटी भी कहा जाता है, जा सकते हैं। सर्दियों में यह जगह बर्फ से ढकी रहती है।

    मंगन जाने से पहले ध्‍यान रखें ये बातें

    • सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
    • सर्दी के हिसाब से पैक करें कपड़े।
    • स्थानीय भोजन और हस्तशिल्प का अनुभव जरूर लें।
    • स्वच्छ बनाए रखने में मदद करें।

    कैसे पहुंचे मंगन जि‍ला?

    स‍िक्‍क‍िम के मंगन ज‍िले में पहुंचने के लिए आप गंगटोक से टैक्सी या बस ले सकते हैं। यहां हवाई अड्डा बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) है, और सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन सिलीगुड़ी है। गंगटोक से मंगन तक का सफर आपको मनमोहक दृश्यों के बीच ले जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Best Tourist Spots के नाम से जाने जाते हैं भारत के ये च‍िड़ि‍याघर, बच्‍चों के साथ जरूर करें वि‍जिट

    comedy show banner