Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रेलवे में यात्रा कर रहे हैं? तो 7 नियम जानना है जरूरी, सफर बन जाएगा आसान और सुरक्षित

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:35 PM (IST)

    भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है जहां लाखों लोग रोजाना यात्रा करते हैं। यात्रा को सुगम बनाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। इन नियमों (Indian Railways Travel Rules) को जानकर आप अपनी यात्रा को आसान और सुरक्षित बना सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-से हैं ये नियम-

    Hero Image
    इंडियन रेलवे के सफर करने के 8 जरूरी नियम (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े में से रेल नेटवर्क में से एक है। इसकी मदद से पूरा देश एक साथ जुड़ा हुआ है। ट्रेन की मदद से ही देश के किसी में हिस्से तक पहुंचना आसान है और इसलिए यहां रोजाना हजारों-लाखों लोग ट्रेन का सफर करते हैं। भारत में लगभग 7,000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं, जो एक विशाल संगठन है और इसमें सफर करने के लिए कुछ नियम-कानून है, जिसका पालन लोगों को करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बहुत से लोगों को इन नियमों (Indian railway rules) के बारे में पता नहीं होता या फिर उन्हें इसे लेकर कुछ कन्फ्यूजन रहती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे भारतीय रेलवे से जुड़े 8 ऐसे नियमों (railway travel safety rules) के बारे में, जिसके बारे में आपको सफर करने से पहले जरूर जान लेना चाहिए।

    टिकट बुकिंग

    भारतीय रेल (IRCTC travel guide) के किसी भी रूट की गाड़ी में सफर करते समय आपके पास वैलिड टिकट होना जरूरी है। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। अगर यात्रा के दौरान आप बिना टिकट पाए जाते हैं, तो जुर्माना लग सकता है।

    यह भी पढ़ें-  अब कम खर्च में हो जाएगी खूबसूरत भूटान की सैर, बिना देर किए बुक कर लें IRCTC का शानदार Tour Package

    सामान

    ट्रेन में आप यात्रा करते समय आप अपने साथ सामान भी ले जा सकते हैं। हालांकि, सामान का वजन तय लिमिट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ट्रेन के फर्स्ट एसी और सेकंड एसी के लिए 40 किलोग्राम, थर्ड एसी और चेयर कार के लिए 35 किलोग्राम और स्लीपर क्लास के लिए 15 किलोग्राम तक वजन वाले सामान को ले जाने की अनुमति है।

    कुछ सामान को ले जाने की है मनाही

    अगर आप ट्रेन में ट्रेवल कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपको अपने साथ कोई भी ज्वलनशील यानी आग पड़कने वाला या खतरनाक सामान ले जाने की भी अनुमति नहीं है। इसलिए यात्रा के दौरान ऐसी चीजें ले जाने से बचें।

    धूम्रपान

    ट्रेन, प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में धूम्रपान यानी स्मोकिंग करना सख्त मना है। ऐसा करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।

    भोजन

    आप सफर के दौरान ट्रेन में खुद अपना खाना साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें, तो ट्रेन में ही मौजूद पेंट्री कार या प्लेटफॉर्म पर मौजूद फूड स्टॉल से भी खाना खरीद सकते हैं।

    शराब

    स्मोकिंग की ही तरह ट्रेनों और रेलवे परिसर में शराब पीने की भी मनाही है। ऐसा करने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है।

    टिकट कैंसिल और रिफंड

    आप अपनी बुक की गई टिकट को कैंसिल करना चाहें, तो उसके लिए भी नियम है। आपके ट्रेन के डिपार्टचर टाइम से पहले ऐसा करना होगा। साथ ही टिकट कैंसिल करने के बाद भारतीय रेलवे की कैंसिलेशन पॉलिसी के तहत आपको रिफंड दिया जाता है।

    सुरक्षा

    बात करें ट्रेन में सुरक्षा की, तो सफर के दौरान आपको अपने सामान का ध्यान खुद रखना पड़ता है। इसलिए यात्रा के समय कोई भी कीमती सामान ले जाने से बचें। साथ ही अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें और साथी यात्रियों से वाद-विवाद करने के बचें।

    यह भी पढ़ें-  ग्रुप ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो गांठ बांध लें ये 5 बातें; वरना सफर हो जाएगा खराब