अब कम खर्च में हो जाएगी खूबसूरत भूटान की सैर, बिना देर किए बुक कर लें IRCTC का शानदार Tour Package
अगर आप भी कम खर्च में एक लंबे टूर पर निकलना चाहते हैं तो IRCTC का भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा। जी हां यहां हम आपको इस किफायती टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) से जुड़ी हर जरूरी डिटेल देने जा रहे हैं जिससे आप भी वक्त रहते अपनी बुकिंग आसानी से करा सकते हैं। आइए जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप कम बजट में किसी खूबसूरत और शांत जगह की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो भूटान आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता है। ऐसे में, अब आपकी इस ट्रिप को और भी आसान और किफायती बनाने के लिए IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है- "भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर" (Bharat-Bhutan Mystic Mountain Tour)। बता दें, 13 रात और 14 दिन की यह ट्रिप 28 जून 2025 से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। आइए जान लीजिए इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल।
ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल
यह एक आधुनिक, वातानुकूलित डीलक्स ट्रेन होगी जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कोच होंगे और इसमें 150 यात्री सफर कर सकेंगे। आप गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला जंक्शन, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी स्टेशनों से भी इस ट्रेन में चढ़ सकते हैं। यह ट्रिप भारत में गुवाहाटी, शिलांग और चेरापूंजी के साथ-साथ भूटान में थिम्पू, पुनाखा और पारो को भी कवर करेगी।
सबसे पहले, टूरिस्ट गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहां वे कामाख्या मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद, शिलांग में उमियाम झील पर सनसेट का नजारा देखेंगे। अगले दिन, चेरापूंजी में सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल, नोहखालिकाई और एलिफेंट फॉल्स जैसे खूबसूरत झरने और मावस्माई गुफाओं की सैर का मजा लेंगे। शिलांग में एक और दिन लोकल जगहों को देखने के बाद, ब्रह्मपुत्र नदी पर सनसेट क्रूज का मजा लिया जाएगा, फिर ट्रेन भूटान सीमा के पास हसीमारा स्टेशन जाएगी।
यह भी पढ़ें- OMG! ये रेलवे स्टेशन हैं या घुमक्कड़ी का अड्डा? खूबसूरती ऐसी कि खुली की खुली रह जाएं आंखें
हसीमारा में पहले दिन, आप थिम्पू पहुंचेंगे और वहां की लोकल मार्केट्स और आस-पास की जगहों को घूमेंगे। अगले दिन, थिम्पू में मोतिथांग चिड़ियाघर, राष्ट्रीय पुस्तकालय, पेंटिंग स्कूल, हस्तशिल्प बाजार और ताशी छो ढोंग देखने जाएंगे। रास्ते में, आप दोचुला पास और पुनाखा ढोंग का भी मजा लेंगे।
इसके बाद, आप पारो जाएंगे जहां लंपेरी रॉयल बॉटनिकल पार्क, तमचोग ल्हाखंग लोहे का पुल और पारो ढोंग की सैर करेंगे। अगले दिन, टाइगर नेस्ट और राष्ट्रीय संग्रहालय की ट्रिप होगी। यहां आप तीरंदाजी और औषधीय पानी से हॉट स्टोन बाथ का लुत्फ उठा पाएंगे। रात में, आप एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे और टेस्टी डिनर के साथ ट्रिप पूरी होगी। इसके बाद, आप हसीमारा से ट्रेन लेकर दिल्ली वापस लौटेंगे।
टूर पैकेज की कीमत (प्रति व्यक्ति)
- प्रथम श्रेणी (कूप): 1,58,850 रुपये
- प्रथम श्रेणी (केबिन): 1,44,892 रुपये
- द्वितीय श्रेणी: 1,29,495 रुपये
- तृतीय श्रेणी: 1,18,965 रुपये
इस पैकेज में आपकी ट्रेन जर्नी, 3-स्टार होटल में रुकने की सुविधा, वेजिटेरियन फूड, बस से घूमने की सुविधा, ट्रैवल इंश्योरेंस और एक टूर गाइड शामिल है। बता दें, IRCTC की पूरी कोशिश है कि आपका सफर सुरक्षित और यादगार रहे। बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।