Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! ये रेलवे स्‍टेशन हैं या घुमक्‍कड़ी का अड्डा? खूबसूरती ऐसी क‍ि खुली की खुली रह जाएं आंखें

    Updated: Sat, 24 May 2025 01:38 PM (IST)

    भारत में कई रेलवे स्टेशन अपनी सुंदरता और वास्तुकला के लिए जाने जाते हैं। ये रेलवे स्टेशन घुमक्कड़ी के अड्डे जैसे हैं जहां खूबसूरती देख आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। आपको एक बार अपनी लाइफ में यहां जरूर व‍िज‍िट करना चाह‍िए। हमने आपको कुछ खूबसूरत रेलवे स्‍टेशनाें के बारे में बताया है।

    Hero Image
    खूबसूरती की मि‍साल हैं ये रेलवे स्‍टेशन। (Image Credit- Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। खूबसूरती के मामले में भारत क‍िसी से कम नहीं है। यहां एक से एक Hill Stations माैजूद हैं, जहां हर कोई जाना पसंद करता है। इसके अलावा कई ऐसे बीच हैं जाे अपनी खूबसूरती के ल‍िए दुन‍ियाभर में मशहूर हैं। यहां हर साल लाखों की संख्‍या में वि‍देशी पर्यटक घूमने के ल‍िए आते हैं। वे यहां के कल्‍चर को पूरी तरह से फॉलो करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सबके बीच इंड‍िया में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं ज‍िनकी खूबसूरती देखने लायक होती है। कोई भी यहां आता है तो इनकी सुंदरता को बस न‍िहारता रह जाता है। ये अपनी वास्तुकला की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व के लिए भी जाने जाते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको भारत में माैजूद कुछ रेलवे स्‍टेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िनकी सुंदरता के आगे मह‍लों की रंगत भी फीकी पड़ जाती हैं। आइए उन रेलवे स्‍टेशनों के बारे में जानते हैं व‍िस्तार से-

    रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

    Image Credit- Rani Kamlawati Railway station

    ये रेलवे स्‍टेशन मध्‍य प्रदेश के भोपाल में ह‍ै। पहले इसका नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन था, लेक‍िन 2021 में इसका नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रख द‍िया गया। ये दुनिया के वर्ल्ड क्लास स्टेशनों में शुमार है। इस रेलवे स्टेशन की खास‍ियत ये है क‍ि इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है। यहां स‍िर्फ यात्रा करने वाले लोग ही नहीं, बल्कि घूमने के ल‍िए भी लोगों का आना जाना लगा रहता है।

    दूधसागर रेलवे स्‍टेशन

    ये एक छोटा सा रेलवे स्‍टेशन है जो साउथ गोवा में है। इसे DWD भी कहते हैं। अगर आप नेचर लवर्स हैं तो आपको ये रेलवे स्‍टेशन खूब पसंद आएगा। यहां आप नेचर को करीब से देख सकते हैं। यहां रेलवे स्‍टेशन के राइट साइड दूध सा बहता झरना देखने में बेहद सुंदर लगता है। अगर आप यहां एक बार जाएंगे तो इसकी खूबसूरती आपके द‍िल में बस जाएगी। यहां का नजारा एकदम हरा भरा और खूबसूरत दिखता है।

    य‍ह भी पढ़ें: एडवेंचर ही नहीं, ये 5 वजहें लेह-लद्दाख को Bike Trip के ल‍िए बनाती हैं परफेक्‍ट; जरूर बनाएं प्‍लान

    छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

    ये स्‍टेशन मुंबई में स्‍थि‍त है। इसे पहले विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था। इसे मुंबई के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन में ग‍िना जाता है। यूनेस्‍को ने इसे World Heritage Site की ल‍िस्‍ट में भी जगह दी है। यहां की आलीशान बिल्डिंग लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करती है।

    चारबाग रेलवे स्‍टेशन

    Image Credit- Instagram

    लखनऊ का चारबाग रेलवे स्‍टेशन भी खूबसूरती के मामलों में क‍िसी से कम नहीं है। इसे देखकर आपको महलाें वाली फील‍िंग आएगी। इसकी वास्‍तुकला में मुगल और राजपूत काल की झलक देखने को मिलती है।

    गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन

    ये रेलवे स्‍टेशन गुजरात के गांधीनगर में है। यहां आधुनिकता और सुविधा का अद्भुत संगम देखने को म‍िलता है। यहां पर आपको एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं म‍िलेंगी। यहां एक फाइव स्‍टार होटल भी है जो देखने में बेहद सुंदर है।

    यह भी पढ़ें: शि‍मला नहीं, भारत का पहला Hill Station कुछ और है; गर्मी से बचने के ल‍िए अंग्रेजों ने खोजा था ये ठ‍िकाना

    comedy show banner
    comedy show banner