Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवेंचर ही नहीं, ये 5 वजहें लेह-लद्दाख को Bike Trip के ल‍िए बनाती हैं परफेक्‍ट; जरूर बनाएं प्‍लान

    Updated: Sat, 24 May 2025 12:25 PM (IST)

    बाइक राइडर्स के शौकीनों के लिए लेह-लद्दाख एक शानदार डेस्टिनेशन है। यहां के खूबसूरत नजारे ऊंचे पहाड़ी दर्रे और गहरी घाटियां मन को मोह लेती हैं। बाइ‍क से यहां जाना क‍िसी एडवेंचर से कम नहीं है। हालांक‍ि आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। लेह-मनाली हाईवे जैसे रूट बाइक राइडिंग के लिए बेस्ट हैं।

    Hero Image
    क्‍यों बाइक से लद्दाख जाना पसंद करते हैं लोग?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। इंड‍िया में घुमक्‍कड़ी के शौकीन बहुत हैं। यहां आपकाे घूमने के ल‍िए एक से एक जगहें म‍िल जाएंगी। गर्मियों में लोग पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं। यहां आकर वे सुकून भरे पल ब‍िताते हैं। हमारे यहां एडवेंचर लवर्स की संख्‍या भी कुछ ज्‍यादा ही है। लोग कई तरह के एडवेंचर एक्‍ट‍िवि‍टीज में ह‍िस्‍सा लेते हैं। उनमें बंजी जंप‍िंग, पैराग्‍लाइड‍िंग, राफ्ट‍िंग से लेकर कई चीजें शाम‍िल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कुछ युवा ऐसे हैं जो बाइक से लद्दाख जाना पसंद करते हैं। एडवेंचर लवर्स के ल‍िए बाइक से लद्दाख के रास्तों पर सफर करना क‍िसी सपने से कम नहीं है। ये जगह अपने शानदार नजारों और पहाड़ी रास्तों के ल‍िए फेमस है। हर साल बड़ी संख्‍या में लोग बाइक राइड कर लद्दाख पहुंचते हैं। यहां की ऊबड़ खाबड़ सड़कें, सुंदर नजाराें को देखते हुए बाइक चलाना जन्‍नत सा मालूम पड़ता है। आज हम अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि क्‍यों बाइक से लद्दाख जाने का अपना ही मजा है? आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    बाइक लवर्स के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन है लद्दाख

    आपको बता दें क‍ि नॉर्थ एर‍िया में बसा लद्दाख बाइक लवर्स के लिए एक पॉपुलर डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां के खूबसूरत नजारे, ऊंचाई वाले पहाड़ी दर्रे, झीलें, गहरी घाट‍ियां हर क‍िसी का मन मोह लेती हैं। यहां भारी संख्‍या में बाइक राइडर्स आते हैं ज‍िससे आप नए दोस्‍त बना पाते हें। इसके अलावा यहां जाने के ल‍िए आपमें साहस जरूर हाेना चाह‍िए क्‍योंकि ये जगह ज‍ितनी सुंदर है, उतनी ही खतरनाक भी साब‍ित हो सकती है।

    काफी ऊंचाई पर है लद्दाख

    ये जगह काफी ऊंचाई पर है। कभी-कभार ऊंचाई पर पहुंचने पर ऑक्‍सीजन की कमी हो जाती है। ऐसे में ये आपके ल‍िए द‍िक्‍कत पैदा कर सकती है। इसके अलावा अगर आप बाइक से लद्दाख जाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए।

    य‍ह भी पढ़ें: कम बजट में इंटरनेशनल मस्ती! इंडियंस क्यों दीवाने हो रहे हैं कजाकिस्तान के?

    इन बातों का रखें ध्‍यान

    • जाने से पहले अपने बाइक को र‍िपेयर करवा लें।
    • बाइक से लद्दाख जाने से पहले रास्तों के बारे में जानकारी जुटा लें।
    • अपनी सेहत का ध्‍यान रखें, जाने से पहले कुछ जरूरी टेस्‍ट भी करवा लें।
    • यहां नेटवर्क काम नहीं करता है, इसल‍िए ऑनलाइन पेमेंट करने में द‍िक्‍कत हो सकती है। आप कैश अपने साथ जरूर रखें।
    • कुछ हेल्‍दी और ड्राई स्‍नैक्‍स अपने साथ रखें।

    ये रूट हैं बेस्‍ट

    यहां जाने के ल‍िए लेह-मनाली हाइवे, नूब्रा वैली और पंगोंग त्‍सो जैसे कई रूट फेमस हैं। आप यहां बाइक राइड‍िंग का मजा ले सकते हैं। आपको बता दें क‍ि सर्दियों में तो यहां जबरदस्‍त बर्फ पड़ती है। इस कारण यहां जाना खतरे से खाली नहीं होता है। अगर आप बाइक से जाने की सोच रहे हैं तो जून से लेकर अगस्‍त का महीने बेस्‍ट है।

    यह भी पढ़ें: पठानकोट के पास बसे हैं 5 खूबसूरत Hill Station, इस गर्मी ट्रैवल ल‍िस्‍ट में जरूर करें शाम‍िल

    comedy show banner
    comedy show banner