Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रुप ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो गांठ बांध लें ये 5 बातें; वरना सफर हो जाएगा खराब

    दोस्तों और परिवार के साथ ग्रुप ट्रिप पर जाना मजेदार होने के साथ चुनौतीपूर्ण भी है। सबकी पसंद अलग होने से कई बार सफर मजा किरकिरा हो सकता है। इसके कारण बजट और प्लानिंग (Group Trip Planning) की दिक्कतें भी आती हैं। इसलिए ग्रुप ट्रिप पर जाने से पहले 5 बातों का ध्यान जरूर रखें।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 27 May 2025 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    कैसे करें ग्रुप ट्रिप की स्मार्ट तरीके से प्लानिंग? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Travel Tips: अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ ट्रैवल करना जितना मस्ती भरा होता है, उतना ही चैलेंजिंग भी हो सकता है। हर व्यक्ति की अपनी पसंद होती है और ऐसे में कई बार सबकी मर्जी का काम न होने से ट्रिप (Group Trip Planning) का सारा मजा किरकिरा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, बजट की चिंता, प्लान कोऑर्डिनेशन की दिक्कतें भी ग्रुप ट्रिप पर काफी परेशानियां हैं। इसलिए अगर आप ग्रुप ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 स्मार्ट ट्रिक्स (Smart Traveling Tips) को जरूर फॉलो करें। ये टिप्स न केवल आपकी ट्रिप को आसान बना देंगी, बल्कि आपको ये अनुभव हमेशा याद रहेगा।

    ग्रुप ट्रिप को मजेदार और आसान बनाने के लिए टिप्स

    पहले से प्लानिंग करें और सबकी राय लें

    ग्रुप ट्रिप का सबसे बड़ा चैलेंज ही सभी की पसंद-नापसंद को बैलेंस करना है। कुछ लोग एडवेंचर पसंद करते हैं, नया खाना ट्राई करना चाहते हैं, तो कुछ एक्सप्लोर करने से ज्यादा रिलैक्स होने पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। इसलिए डेस्टिनेशन, एक्टिविटीज और बजट पर सभी की राय लेना जरूरी है। सभी का बात सुनकर उस हिसाब से एक फ्लेक्सिबल प्लान तय करें, जिसमें लास्ट मिनट में कोई नई चीज जोड़ने से किसी को परेशानी न हो।

    यह भी पढ़ें: सफर चाहे छोटा हो या लंबा, सही बैग चुनना है बेहद जरूरी; जानें कौन-सा Travel Bag रहेगा आपके लिए बेस्ट

    बजट पहले तय करें

    जब ज्यादा लोग साथ होते हैं, जो पैसों को लेकर कन्फ्यूजन होना आम है। कुछ लोग ज्यादा पैसा खर्च करना चाहते हैं, तो कुछ चाहते हैं कम बजट में ही काम हो जाए। इस झंझट से बचने के लिए सभी पूछकर होटल, ट्रांसपोर्ट, खाना-पीना और एक्टिविटीज सभी का एक अनुमानित बजट सेट करें। ट्रिप पर भी मौज-मस्ती करें, लेकिन बजट का ध्यान रखें, ताकि बाद में किसी बात पर मनमुटाव न हो।

    ट्रांसपोर्ट और होटल पहले बुक करें

    ग्रुप ट्रिप पर ज्यादा लोग होते हैं। ऐसे में लास्ट मिनट बुकिंग के सहारे नहीं रहना चाहिए। कई बार ज्यादा लोगों के लिए लास्ट मिनट में होटल में कमरे बुक नहीं हो पाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप पहले ही होटल और ट्रांसपोर्ट आदि बुक कर लें। इससे आपको बाद में परेशान नहीं होना पड़ेगा और आप ट्रिप को पूरी तरह एन्जॉय कर पाएंगे।

    टास्क डिवाइड करें

    ग्रुप ट्रिप पर एक ही व्यक्ति के लिए सबकुछ मैनेज करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए भले ही एक आपके ग्रुप का एक लीडर हो, लेकिन कामों को आपस में बांट लें। जैसे- किसी का काम है होटल बुक करना, किसी का ट्रेन की टिकट्स या गाड़ी बुक करना आदि। इससे आपस में कॉर्डिनेशन बना रहेगा और आप ट्रिप पर रिलैक्स कर पाएंगे।

    सेफ्टी और कम्युनिकेशन का रखें ध्यान

    ग्रुप ट्रिप पर सेफ्टी और कम्युनिकेशन का खास ध्यान रखना चाहिए। कोई खो न जाए या इमरजेंसी में एक-दूसरे से बात करना आसान हो, इसका पूरा ध्यान रखें। सभी के पास एक-दूसरे का फोन नंबर और होटल का एड्रेस सेव होना चाहिए। इसके अलावा, कहीं भी निकलें, तो एक मीटिंग पॉइन्ट तय कर लें, जहां सभी इकट्ठा होंगे। इसके अलावा, अपने साथ थोड़ा एमरजेंसी कैश और बैंडएड आदि रखें।

    यह भी पढ़ें: तुर्किए-अजरबैजान को छोड़िए और करिए इन 5 बेहतरीन और किफायती इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स की सैर