सफर चाहे छोटा हो या लंबा, सही बैग चुनना है बेहद जरूरी; जानें कौन-सा Travel Bag रहेगा आपके लिए बेस्ट
रोजमर्रा की जिंदगी की भागदौड़ से दूर कुछ पल बिताना भला किसे पसंद नहीं होता है लेकिन इन सब के बीच एक चीज ऐसी भी है जो आपके पूरे सफर को या तो आरामदायक बना सकती है या फिर मुसीबतों से भर सकती है! जी हां हम बात कर रहे हैं Travel Bag की जो अलग-अलग ट्रिप के हिसाब से अलग-अलग ही होने चाहिए। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घूमने का प्लान बनाना तो आसान है, लेकिन अक्सर हम इस दौरान बैग चुनने में गलती कर देते हैं, जिससे या तो सामान बहुत ज्यादा हो जाता है या फिर जरूरत का सामान ही घर छूट जाता है। ऐसे में, सवाल उठता है कि आपकी ट्रिप के लिए सबसे अच्छा बैग कौन-सा है (How To Choose A Travel Bag)? आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं आपकी जरूरतों के हिसाब से कौन-सा Travel Bag आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
छोटे सफर के लिए (1-3 दिन)
अगर आप एक-दो दिन के लिए कहीं जा रहे हैं, तो बड़े सूटकेस का बोझ उठाने की जरूरत नहीं है। इसकी जगह यहां बताए 3 ट्रैवल बैग में से अपने लिए बेस्ट चुन सकते हैं।
- डफल बैग (Duffle Bag): ये बैग हल्के होते हैं और इनमें कपड़ों के साथ कुछ जरूरी सामान आसानी से आ जाता है। इन्हें हाथ में लेकर चलना या गाड़ी में रखना आसान होता है। सिर्फ इतना ही नहीं, वर्कआउट करने वाले लोगों के लिए भी ये एक अच्छा ऑप्शन है।
- वीकेंडर बैग (Weekender Bag): यह बैग डफल बैग से थोड़े बड़े और ज्यादा स्टाइलिश होते हैं। इनमें लैपटॉप, किताबें और कुछ एक्स्ट्रा सामान भी रखा जा सकता है।
- छोटे ट्रॉली बैग (Small Trolley Bag): अगर आपको बैग कंधे पर टांगना पसंद नहीं, तो छोटे व्हील वाले ट्रॉली बैग बेस्ट हैं। इन्हें आप फ्लाइट में केबिन लगेज के तौर पर भी ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में बना रहे हैं घूमने का प्लान? तो बैकपैक में गलती से भी मिस न करें 8 चीजें
एक हफ्ते के सफर के लिए (4-7 दिन)
एक हफ्ते तक की ट्रिप के लिए आपको ऐसे बैग की जरूरत होगी जिसमें कपड़े, जूते और अन्य जरूरी चीजें आराम से फिट हो सकें। ऐसे में, यहां दिए गए 2 ऑप्शन्स बेस्ट साबित होते हैं।
- मीडियम साइज ट्रॉली बैग (Medium Sized Trolley Bag): ये बैग आजकल काफी पॉपुलर हैं। इनमें पर्याप्त जगह होती है और पहियों की वजह से इन्हें खींचना आसान होता है। इसमें आपको हार्डकेस और सॉफ्टकेस, दोनों तरह के ऑप्शन्स मिल सकते हैं। हार्डकेस सामान को ज्यादा सेफ रखते हैं, जबकि सॉफ्टकेस में आपको बाहर काफी पॉकेट्स मिल जाती हैं।
- बड़े बैकपैक (Large Backpacks): अगर आप एडवेंचर ट्रिप पर जा रहे हैं या अलग-अलग जगहों पर घूमते हुए बस और ट्रेन से सफर कर रहे हैं, तो एक बड़ा बैकपैक साथ लेना ही बेस्ट है। ये आपके कंधों पर फिट हो जाते हैं और आपको दोनों हाथ खाली मिलते हैं।
लंबे सफर के लिए (एक हफ्ते से ज्यादा की ट्रिप)
जब बात लंबे सफर की हो, तो नीचे बताए गए ट्रैवल बैग के 2 ऑप्शन्स आपके लिए परफेक्ट होंगे।
- बड़े ट्रॉली बैग (Large Trolley Bags): ये सबसे बड़े साइज के सूटकेस होते हैं जिनमें आप कई दिनों या हफ्तों का सामान पैक कर सकते हैं। इनमें आपको कपड़े, जूते, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और अन्य सभी जरूरी चीजें रखने के लिए काफी जगह मिलेगी। सिर्फ इतना ही नहीं, अक्सर इनमें एक्सपेंशन जिप भी होती है जो आपको जरूरत पड़ने पर थोड़ी और जगह दे सकती है।
- ट्रैवल पैक (Travel Pack): ये बैकपैक और सूटकेस का कॉम्बिनेशन होते हैं। इनमें बैकपैक की तरह कंधे की पट्टियां होती हैं, लेकिन सूटकेस की तरह पूरी तरह से खुलते हैं जिससे सामान निकालना और रखना आसान होता है।
बैग चुनते वक्त इन बातों का भी रखें ध्यान
- आप किस तरह का सामान ले जा रहे हैं? (कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, नाजुक चीजें)
- आप कैसे ट्रैवल कर रहे हैं? (हवाई जहाज, ट्रेन, बस, कार)
- आप किस मौसम में ट्रैवल कर रहे हैं? (ठंड में ज्यादा कपड़े चाहिए होते हैं)
- बैग के स्पेस और जिप की क्वाविटी जरूर चेक कर लें।
- खाली बैग का वजन भी देखें, खासकर अगर आप फ्लाइट से जा रहे हैं।
- छोटे सामान को सही से सेट करने के लिए एक्स्ट्रा पॉकेट्स और कम्पार्टमेंट्स बहुत काम आते हैं।
यह भी पढ़ें- गर्मियाें के लिए बेस्ट हैं ये 5 ग्लोबल माउंटेन डेस्टिनेशन, खूबसूरती ऐसी कि निहारते नहीं थकेंगे आप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।