Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी के मौसम में बना रहे हैं घूमने का प्लान? तो बैकपैक में गलती से भी मिस न करें 8 चीजें

    गर्मी की छुट्टियों शुरू होते ही घूमने-फिरने का मन करने लगता है। पहाड़ों की ठंडी हवा हो या किसी बीच की सुनहरी रेत हर कोई इस मौसम में कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाता है लेकिन गर्मी में ट्रैवल करते समय सही सामान पैक करना बहुत जरूरी है ताकि आपकी ट्रिप आरामदायक और सुरक्षित रहे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 10 May 2025 06:20 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों में कर रहे हैं ट्रैवल, तो गलती से भी बैकपैक में मिस न करें 8 चीजें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियां आते ही घूमने-फिरने का मन बनने लगता है। बच्चों की वेकेशन में गर्मी से थोड़ी राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों, झीलों या फिर किसी ठंडी जगह की ओर रुख करते हैं, लेकिन अकसर ट्रैवलिंग के जोश में हम कुछ जरूरी चीजें पैक करना भूल जाते हैं, जिससे ट्रिप का मजा किरकिरा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी इस गर्मी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये 8 चीजें (Summer Travel Essentials) अपने बैकपैक में जरूर रखें। ये न सिर्फ आपके सफर को आरामदायक बनाएंगी बल्कि आपको कई अनचाही परेशानियों से भी बचाएंगी।

    सनस्क्रीन

    गर्मी में बाहर निकलना मतलब तेज धूप का सामना करना। ऐसी धूप आपकी स्किन को झुलसा सकती है और टैनिंग के साथ-साथ सनबर्न भी दे सकती है। इसलिए बैग में एक अच्छी SPF वाली सन्सक्रीन जरूर रखें। यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएगी।

    पानी की बोतल

    गर्मी के मौसम में शरीर से पसीने के रूप में बहुत सारा पानी निकलता है। ऐसे में, डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इसलिए एक रीयूजेबल पानी की बोतल साथ रखें और समय-समय पर पानी पीते रहें। इससे आपकी एनर्जी बनी रहेगी और सिरदर्द या चक्कर जैसी परेशानियां नहीं होंगी।

    सनग्लासेस और कैप

    तेज धूप में आंखें और सिर सीधे किरणों के संपर्क में आते हैं। सनग्लासेस आंखों को तेज रोशनी से बचाते हैं, वहीं कैप या हैट सिर को ठंडा रखने में मदद करती है। खासतौर पर जब आप ज्यादा पैदल चलने वाले हों या ट्रेकिंग का प्लान हो, तो ये दोनों चीजें बेहद जरूरी हैं।

    फर्स्ट एड किट

    यात्रा के दौरान छोटे-मोटे कट, छिलने या मोच आने की संभावना रहती है। ऐसे में एक छोटी फर्स्ट एड किट साथ रखना समझदारी है। इसमें कुछ जरूरी दवाइयां, बैंड-एड, डेटोल, कॉटन और पेन रिलीफ स्प्रे रखें।

    यह भी पढ़ें- गर्मियाें के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये 5 ग्‍लोबल माउंटेन डेस्‍ट‍िनेशन, खूबसूरती ऐसी क‍ि न‍िहारते नहीं थकेंगे आप

    हल्के और आरामदायक कपड़े

    गर्मी में भारी और टाइट कपड़े परेशानी का सबब बन सकते हैं। इसलिए साफ-सुथरे, हल्के और ढीले-ढाले कॉटन के कपड़े रखें जो शरीर को सांस लेने दें। साथ ही, एक्स्ट्रा कपड़े भी रखें ताकि पसीने या गंदगी की स्थिति में बदल सकें।

    टिशू पेपर और सैनिटाइजर

    यात्रा में हर जगह साफ टॉयलेट्स या पानी मिलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में टिशू पेपर और हैंड सैनिटाइज़र आपके बहुत काम आएंगे। खासतौर पर अगर आप बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं, तो ये चीजें और भी जरूरी हो जाती हैं।

    पावर बैंक और चार्जर

    आजकल मोबाइल फोन न सिर्फ बातचीत के लिए बल्कि टिकट, लोकेशन, होटल बुकिंग, फोटो खींचने आदि के लिए भी जरूरी है। लेकिन अगर फोन की बैटरी खत्म हो जाए और चार्जिंग का इंतजाम न मिले तो बड़ी मुश्किल हो सकती है। इसलिए पावर बैंक और चार्जर हमेशा बैग में रखें।

    स्नैक्स और ड्राई फ्रूट्स

    सफर में हर समय अच्छा खाना मिल पाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में, कुछ लाइट स्नैक्स, जैसे कि बिस्किट, नमकीन, मुरमुरे या फिर ड्राई फ्रूट्स रखना अच्छा ऑप्शन है। इससे आप भूख लगने पर खुद को एनर्जेटिक रख सकते हैं और चिड़चिड़ेपन से भी बच सकते हैं।

    बता दें, सही तैयारी आपकी ट्रिप को और भी मजेदार बना सकती है। ऊपर दी गई 8 चीजें आपके बैग में जरूर होनी चाहिए ताकि आप बिना किसी चिंता के अपने ट्रिप का आनंद ले सकें।

    यह भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो भारत की ये 5 जगहें हैं एकदम परफेक्ट