Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Europe जाने का है प्‍लान, तो फॉलो करें ये 6 ट‍िप्‍स; पैसे भी बचेंगे- ट्र‍िप भी हो जाएगी यादगार

    यूरोप ट्र‍िप आपकी लाइफ का एक खूबसूरत एक्‍सपीरि‍यंस हो सकता है। अगर आप थोड़ी-सी तैयारी और जानकारी के साथ ट्रैवल करते हैं तो इससे न स‍िर्फ आपकी यात्रा यादगार हाेगी बल्कि आप सस्‍ते में घूम भी आएंगे। यूरोप की सड़कों महलों नदियों और पहाड़ों में एक अलग ही जादू है। इसे बस जीने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 24 Apr 2025 11:11 AM (IST)
    Hero Image
    यूरोप जाने से पहले पढ़ें जरूरी बातें।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। फॉरेन घूमने का सपना भला क‍िसका नहीं होता है। हर भारतीय अपनी लाइफ में एक बार वि‍देश यात्रा पर जरूर जाना चाहता है। लेक‍िन कम बजट और अधि‍क जानकारी न हो पाने से कई लोगाें का सपना अधूरा ही रह जाता है। व‍िदेश घूमने की बात आती है तो सबसे पहले लोगों के मन में यूरोप का ही ख्‍याल आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यूरोप में घूमने लायक बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं जैसे पेरिस, रोम, एम्स्टर्डम, स्विजरलैंड और वेनिस। यहां जाना हर क‍िसी के बस की बात नहीं होती है। क्‍योंकि यहां जाने में आपको लाखों खर्च करने पड़ सकते हैं। गर्मियां भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में अगर आप भी यूरोप जाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो वहां की संस्कृति, नियम और मौसम को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।

    यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान और काम की बातें लेकर आए हैं, जो आपकी यूरोप ट्रिप को और भी मजेदार और आरामदायक बना देंगी। साथ ही हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में भी होगा। आइए फ‍िर ब‍िना देर क‍िए जानते हैं-

    वीजा और डॉक्‍यूमेंट्स पहले से तैयार रखें

    यूरोप के ज्‍यादातर देश शेंगेन वीजा के तहत आते हैं। यानी एक वीजा से आप 27 देशों में घूम सकते हैं। हालांक‍ि यहां के ल‍िए वीजा आपको आसानी से नहीं म‍िलता है। दरअसल, वीजा अप्लाई करने का प्रॉसेस थोड़ा लंबा है। आपको दो महीने पहले ही आवेदन करना होता है। पासपोर्ट की वैल‍िड‍िटी भी 6 महीने से ज्‍यादा होनी चाहिए।

    कैश और कार्ड दोनों साथ रखें

    आपको बता दें क‍ि यूरोप में आधे से ज्‍यादा जगहों पर आपको कार्ड से ही पेमेंट करना होगा। लेकिन कुछ छोटी दुकानों या लोकल बाजारों में कैश भी चलता है। ऐसे में आप यूरोप जाने से पहले यूरो करंसी एक्सचेंज करवा लें।

    मौसम का ध्यान रखें

    यूरोप में इंड‍िया ज‍ितनी गर्मी नहीं पड़ती है। दिन में धूप अच्छी होती है, लेकिन शाम को ठंडक हो सकती है। ऐसे में आपको कुछ ठंड के कपड़े साथ रखने चाह‍िए।

    लोकल ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल

    यूरोप के शहरों में मेट्रो, ट्राम और बस सिस्टम बहुत शानदार होता है। ये बेहद क‍िफायती भी हो सकता है। इसलिए बजाय कैब के आपको लोकल ट्रांसपोर्ट से ही सवारी करनी चाह‍िए।

    यह भी पढ़ें: यूरोप घूमने से पहले जान लें ये 10 टिप्‍स, फायदे में रहेंगे

    पहले से करा लें होटल की बुक‍िंग

    पीक सीजन में यूरोप में काफी ज्‍यादा भीड़ देखने को म‍िलती है। खासकर पेरिस और स्विट्जरलैंड जैसी जगहों पर पर्यटकों की भरमार होती है। ऐसे में होटलों का महंगा होना तो स्‍वाभाव‍िक है। इसल‍िए व‍िदेश यात्रा पर लाने से पहले ही होटल में कमरे की बुक‍िंग करवा लेनी चाह‍िए।

    मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा

    इंड‍िया से इंटरनेशनल रोमिंग महंगा पड़ सकता है। इसल‍िए बेहतर होगा कि आप यूरोप पहुंच कर लोकल सिम कार्ड या eSIM खरीद लें। इससे आपको कॉल और इंटरनेट दोनों सस्ते में मिल जाएंगे।

    इन जगहों पर जाएं

    • बुल्गारिया- आप एक लाख रुपये के अंदर बुल्गारिया की यात्रा कर सकते हैं।
    • रोमानिया- यहां रहना और घूमना काफी सस्ता है। आप 50 हजार रुपये में भी रोमानिया की सैर कर सकते हैं। इसमें फ्लाइट का क‍िराया अलग से देना होगा।
    • स्लोवाकिया- यहां भी आप एक लाख रुपये में फॉरेन घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं। यहां 3500 से लेकर 4 हजार तक होटल मिल जाते हैं।
    • हंगरी- यहां आपको 3 से 4 हजार में होटल मिल जाएंगे। यहां का खाना भी बजट में खा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Adventure Sports के ल‍िए फेमस हैं ह‍िमाचल प्रदेश की ये जगहें, पूरा होगा कुछ नया करने का सपना