यूरोप घूमने से पहले जान लें ये 10 टिप्स, फायदे में रहेंगे
अगर आप यूरोप घूमने जा रहे हैं तो सबसे पहले ये ट्रैवल टिप्स जरूर पढ़ लें। इससे यूरोप घूमने में आप काफी फायदे में रहेंगे और मजा भी खूब आएगा...
ऑफ सीजन घूमें
पेरिस और लंदन में पीक सीजन जून जुलाई और अगस्त में घूमने से बचना चाहिए। छुट्टियों के मौसम में काफी भीड़ होती है। ऐसे में अगर आप यहां की मशहूर मोना लिसा की पेंटिंग्स या सिस्टिन चैपल जैसी खूबसूरत चीजें देखना चाहते हैं तो ऑफ सीजन में जाएं। बसंत ऋतु के करीब यानी कि फरवरी-मार्च के महीने में घूम सकते हैं।
इन जगहों पर खाएं
फ्रांस के एफिल्ा टॉवर के आस-पास खाने के बेहद अच्छे ऑप्शन हैं। यहां पर स्ट्रीट फूड, स्टॉल फूड और छोटे-छोटे रेस्तरां हैं। इन पर यहां के स्थानीय खाने के आइटम सस्ते दामों पर उपलब्ध रहते हैं। टूरिस्ट की काफी भीड़ देखी जाती है। जिससे साफ है कि इन जगहों पर खाने के बेहतर आइटम के साथ टूरिस्ट के लिए प्राइज भी ठीक हैं।
स्थानीय भाषा सीखें
यूरोप के देशों में घूमने के लिए वहां की स्थानीय लैंग्वेज सीखना बहुत जरूरी है। इसके लिए ऑनलाइन के जरिए कुछ खास वाक्यांशों को सीखा जा सकता है। इसके अलावा लैंग्वेज टीचिंग क्लासेज भी ज्वाइन कर सकते हैं। इससे यूरोप जाने पर स्थानीय लोगों की बात समझ सकेंगे और दूसरे पयर्टकों से भी अच्छे से बात कर सकेंगे।
एक जगह पर रुके
यूरोप में अगर ज्यादा समय बिताना है तो एक ही स्थान पर रुके। एक जगह पर लंबे समय तक यानी कि एक से दो सप्ताह तक ठहरने पर उस शहर के बारे में अच्छे से जान पाएंगे। पड़ोसियों से जान-पहचान अच्छे से होगी। इसके अलावा आस-पास कैफे व रेस्तरां भी जान सकेंगे। लोगों से बातचीत बढ़ने पर एक अच्छी दोस्ती भी हो जाएगी।
वहां का लिबास पहनें
अगर आप वहां आने वाले बुरे पयर्टकों की कैटेगरी या फिर किसी तरह के विरोध को नहीं झेलना चाहते हैं तो वही काम करो जो वहां के स्थानीय लोग करते हैं। उदाहरण में जैसे पुराने चर्चों में जाते समय टैंक टॉप न पहनें। आपको जानकर हैरानी होगी कि यूरोपीय अमेरिकियों की तुलना में नरम स्वर में बोलते हैं। ऐसे में उनसे आप भी नरमी से पेश आएं।
रास्तों पर भटक सकते
एफिल टॉवर घूमने व यहां पर पानी में गैंडोला राइड का मजा जरूर लें। इसके अलावा यहां पर कई बार कुछ खास रास्तों पर भटकना, मस्ती करना भी काफी अच्छा लगता है। इसका अनुभव काफी मजेदार होता है। हालांकि यह मजा बस थोड़ी देर के लिए होता है। इसके बाद स्थानीय लोगों से पूछकर अपने स्थान पर लौट आना चाहिए।
इन जगहों पर लें होटल
अक्सर लोग रात में ठहरने के लिए सस्ते होटलों का चयन करते हैं। इसके लिए कई बार वे उन होटलों में चले जाते हैं जो शहर के मुख्य स्थलों से दूर होते हैं। वहां पर परिवहन की भी खास सुविधा नहीं होती है। ऐसे में ऐसी जगह पर होटल का चयन करें जहां से आप किसी भी स्थान पर आसानी से घूम सकें। ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा हो।
इन शहरों में घूमें
रोम, पेरिस, लंदन, एम्स्टर्डम जैसी बड़ी जगहों पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ होती है। जिससे स्थानीय लोगों से मिलना काफी मुश्किल होती है। ऐसे में आप बार्सिलोना के पास गिरोना, फ्लोरेंस के पास बोलोग्ना जैसे छोटी जगहों का चयन करें। ये जगहें काफी अच्छी हैं। यहां पर रहने के लिए अच्छे व सस्ते अपार्टमेंट और रेस्तां उपलब्ध हैं।
स्थानीय मुद्रा यूज करें
अगर आप ये सोचते हैं कि यूरोप के सभी देशों में यूरो से घूम सकते हैं तो ऐसा नही है। यहां कुछ ऐसे देश हैं
जिनकी अपनी मुद्रा है, जिससे यहां पर उन्हीं की मुद्रा चलती है। अपनी खुद की मुद्रा बनाने वाले देशों में बुल्गारिया, चेक गणराज्य, रोमानिया, पोलैंड और हंगरी जैसे कई ऐसे देश हैं जो काफी आकर्षक हैं।
हवाई व ट्रेन सफर
यूरोप में हवाई यात्रा अच्छे से कर सकते हैं। यहां के कई देशों में काफी सस्ती एयरलाइंस हैं, जिनसे एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा काफी कम खर्च में की जा सकती है। इसके अलावा यहां ट्रेन यात्रा में भी अन्य साधनों की अपेक्षा काफी आराम रहता है। हालांकि एक बात जान लें यहां कुछ ट्रेनों का किराया एयरोप्लेन से भी ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।