Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या नोएडा के इन HAUNTED PLACE के बारे में जानते हैं आप

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 10:55 AM (IST)

    नोएडा एनसीआर की चकाचौंध भरी रोशनी के पीछे छिपे अंधेरे की एक ऐसी हकीकत जो आपके रोंगटे खड़े करने के लिये काफी है।

    क्या नोएडा के इन HAUNTED PLACE के बारे में जानते हैं आप

    विकास की दौड़ में नोएडा भले ही आज बड़े-बड़े औद्योगिक शहरों को मात दे रहा हो लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं यहां कि एक ऐसी अनोखी सच्चाई जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। क्या आपने कभी यहां के हॉन्टेड प्लेस के बारे में सुना है। इनाडुइंडिया के अनुसार आज हम आपको बता रहे हैं नोएडा एनसीआर की चकाचौंध भरी रोशनी के पीछे छिपे अंधेरे की एक ऐसी हकीकत जो आपके रोंगटे खड़े करने के लिये काफी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. एचसीएल एन3 इमारत

    एन3 एचसीएल कैंपस के सबसे हॉन्टेड प्लेस में से एक है। यहां के कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने छत से खून टपकते हुए देखा है। कभी-कभी यहां के टे्रनिंग रूम में एक अनोखी खुश्बू निकलकर चारों ओर फैल जाती है। सिर्फ यही नही बल्कि इसी तरह की अजीबोंगरीब घटनायें यहां होती रहती हैं।

    2. फिनीक्स शू फैक्ट्री

    सेक्टर-60 का Aka, iEnergizer पहले Phoenix Shoe Factory के नाम से जाना जाता था। एक दुर्घटना में इस इमारत में आग लग गई जिसकी वजह से उस समय यहां उपस्थित 200 से अधिक महिलाएं और बच्चे जिंदा जल गए। इस दर्दनाक घटना के बाद इस कम्पनी को Aka, iEnergizer ने खरीद लिया। यहां काम करने वाले लोगों का कहना है कि आज भी इस इमारत की दूसरी मंजिल से औरतों और बच्चों के तेज-तेज चीखने की आवाजें आती हैं, जो इस जगह को Haunted बनाता है।

    3. केसी-19 कविनगर

    बाहर से देखने में भले ही ये घर सुनसान और खूबसूरत लगता है। लेकिन आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने रात के समय 3 बच्चों को यहां खेलते हुए देखा है। ये बच्चे वहीं हैं जो इस घर में रहते थे और उनके परिवार के साथ उनकी भी हत्या कर दी गई थी।

    READ: Ghost Tourism को बढ़ावा देगा बंगाल का ये Haunted रेलवे स्टेशन

    READ: तो इस वीकेंड दिल्ली का कौन-सा Haunted Place देखना चाहेंगे आप