Hanuman Janmotsav 2025: दिल्ली के इन हनुमान मंदिरों में छिपा है युगों का इतिहास, दर्शन से मिटेंगे सारे क्लेश
12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन अंजनीपुत्र की पूजा-पाठ और दान करने का खास महत्व होता है। साथ ही इस दिन मंदिरों के दर्शन करने का भी शुभ फल मिलता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे दिल्ली के 5 मशहूर और प्रचीन हनुमान मंदिरों (Famous ancient Hanuman temples in delhi) के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025) मनाया जाएगा। यह पर्व अंजनी पुत्र के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। इस पर्व को हर साल चैत्र पूर्णिमा के मौके पर मनाया जाता है। इसी क्रम में इस साल 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2025) मनाया जाएगा। इस मौके पर दान और हनुमान जी की पूजा करने का खास महत्व होता है। साथ ही इस दिन बजरंग बली के दर्शन करने से उनकी विशेष कृपा मिलती है।
यही वजह है कि इस दिन लगभग हर हनुमान मंदिर में खास रौनक देखने को मिलती है। अगर आप ही हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर जाना चाहते हैं और दिल्ली या इसके आसपास के इलाके में रहते हैं, तो राजधानी में मौजूद इन प्राचीन हनुमान मंदिर (Famous ancient Hanuman temples in delhi) में दर्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में फेमस हैं हनुमान जी के 5 मंदिर, जहां दर्शन मात्र से दूर हो जाते संकट
प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
यह दिल्ली के सबसे मशहूर और प्राचीन हनुमान मंदिरों में से एक है। माना जाता है कि यह महाभारत काल के पांच मंदिरों में से एक है। यहां अंजनीपुत्र की स्वयंभू मूर्ति स्थापित है यानी कि यहां हनुमान जी की मूर्ति खुद प्रकट हुई थी। कनॉट प्लेस में मौजूद इस मंदिर में बजरंगबली दक्षिण मुखी बाल हनुमान के रूप में दर्शन देते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पड़ेगा।
श्री बालाजी बाबोसा मंदिर, रोहिणी
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर आप दिल्ली के रोहिणी में मौजूद श्री बालाजी बाबोसा मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। इस मंदिर भी खासियत यह है कि यहां हनुमान जी के बाल रूप की आराधना की जाती है। साथ ही यहां बजरंगबली के साथ भगवान विष्णु और श्री कृष्ण भी विराजमान हैं। यहां जाने के लिए आपको रिठाला मेट्रो स्टेशन पहुंचना होगा।
हनुमान मंदिर, करोल बाग (संकट मोचन हनुमान धाम)
किसी भी हिंदी फिल्म या शो में जब भी दिल्ली को दिखाया जाता है, जो सीना चीरे हनुमान जी की एक विशालकाय मूर्ति जरूर दिखाई जाती है। यह मूर्ति करोल बाग में मौजूद हनुमान मंदिर की है। यहां भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति है, जो करोल बाग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशनों दोनों से दिखाई देती है। इस मंदिर में आप और भी देवी-देवता के दर्शन कर सकते हैं। साथ ही यहां वैष्णों मंदिर की तर्ज पर गुफा में एक मंदिर भी बनाया गया है। यहां जाने के लिए आप झंडेवालान मेट्रो स्टेशन उतर सकते हैं।
प्राचीन हनुमान मंदिर, चाणक्यपुरी
दिल्ली के सीपी के अलावा यहां चाणक्यपुरी में भी एक प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है। यह राजधानी के प्राचीन मंदिरों में से एक है। यहां रोजाना भारी संख्या में लोग पवनपुत्र के दर्शन के लिए आते हैं। यहां पास में ही बटुक भैरव मंदिर भी है। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर आप एक साथ दोनों का आशीर्वाद ले सकते हैं। इस मंदिर के पास लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पड़ेगा।
मरघट हनुमान मंदिर, कश्मीरी गेट
दिल्ली के मशहूर हनुमान मंदिरों में मरघट हनुमान मंदिर भी शामिल है। यह शहर के पुराने मंदिरों में से एक है। इसे जमना बाजार हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह मंदिर कभी यमुना नदी के तट पर स्थित था। ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी ले जाते समय भगवान हनुमान ने यहीं विश्राम किया था। खास बात यह है कि यहां मौजूद मूर्ति जमीन से कुछ फीट नीचे स्थापित है। यहां के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाल किला पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।