Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जी के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत, न करें नजरअंदाज
बजरंगबली जी को भगवान शिव का अंश माना जाता है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव शनिवार के दिन पड़ रहा है ऐसे में यह दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना के लिए खास रहने वाला है। ऐसे में अगर आपको अपने जीवन में यह संकेत दिखाई दे रहे हैं तो इसका अर्थ है कि हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर बनी हुई है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025) का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में इस साल यह पर्व 12 अप्रैल को मनाया जा रहा है। ऐसा माना गया है कि अगर हनुमान जी आपसे प्रसन्न होते हैं, तो आपको अपने जीवन में कुछ संकेत दिखाई देने लगते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।
मिलता है यह संकेत
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को संकटमोचन कहा गया है। जीवन में बाधाओं का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अगर आप आसानी से या फिर जल्दी ही बड़ी-से-बड़ी बाधा से मुक्त हो जाते हैं, तो यह माना जाता है कि आपके ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी हुई है।
इस तरह के सपने आना
अगर किसी व्यक्ति को सपने में हनुमान जी के या फिर प्रभु श्रीराम के दर्शन होते हैं, तो यह भी उनकी कृपा प्राप्ति का ही एक संकेत माना जाता है। इसी के साथ अगर आप सपने में हनुमान जी से जुड़ीं चीजें जैसे, मंदिर, बूंदी, रामायण पाठ या भजन-कीर्तन होते देखते हैं, तो यह भी इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - Hanuman Janmotsav 2025: जीवन में जरूर अपनाएं हनुमान जी की ये 4 खास बातें, खुलेंगे सफलता के रास्ते
नहीं झेलना पड़ता दुष्प्रभाव
कुंडली में शनि की बाधा होने पर व्यक्ति को जीवन में कोई-न-कोई कष्ट बना रहता है। लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी के भक्तों को कभी भी शनि की बाधा से मिलने वाले बुरे प्रभावों का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे में अगर आपके ऊपर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही है और इसके बाद भी आपको इसके बुरे परिणाम नहीं मिल रहे, तो यह बजरंगबली की कृपा प्राप्ति का ही एक संकेत है।
यह भी हैं संकेत
हनुमान जी की कृपा पात्रों को अपने हर जरूरी काम में सफलता मिलने लगती है और उनके किसी कार्य में कोई बाधा नहीं आती। इसी के साथ जिन पर हनुमान जी की कृपा होती है, वे लोग निर्भय होते हैं और किसी भी प्रकार के संकट से घबराते नहीं हैं।
यह भी पढ़ें - Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर रहेगा भद्रा का साया, जानिए कब कर सकेंगे पूजा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।