Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट में भी सुविधाओं के हिसाब से होते हैं क्लास; जानें इकोनॉमी, बिजनेस और फर्स्ट क्लास में अंतर

    चाहे आप घरेलू हवाई यात्रा कर रहे हों या अंतरराष्ट्रीय हर एयरलाइन्स में आपको अलग-अलग क्लास मिलेंगे। टिकट की दर और सुविधाओं के हिसाब से इसमें कैटेगरी तय की जाती है। हवाई सफर शुरू करने से पहले इनमें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी आपकी यात्रा को ज्यादा आरामदायक बना सकती है।

    By Digital Desk Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    हवाई यात्रा इकोनॉमी, बिजनेस और फर्स्ट क्लास में क्या है अंतर (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हवाई सफर को ट्रेन के मुकाबले ज्यादा तेज और आरामदायक माना जाता है। ट्रेन की तरह ही एयरप्लेन में भी सुविधाओं के हिसाब से क्लास बांटा गया है। हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि इनमें क्या अंतर होता है और किस क्लास में क्या सुविधाएं मिलती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकोनॉमी से बेहतर और फर्स्ट क्लास से कम

    फ्लाइट में बिजनेस क्लास को सुविधाओं के लिहाज से इकोनॉमी से बेहतर और फर्स्ट क्लास से थोड़ा कमतर माना जाता है। जो यात्री बजट फ्रेंडली के साथ-साथ थोड़ी आरामदायक हवाई यात्रा चाहते हैं उनके लिए फ्लाइट का बिजनेस क्लास एक अच्छा ऑप्शन है। इस तरह की होती है सुविधाएं:

    • सीट: इसके सीट इकोनॉमी क्लास से ज्यादा बड़े होते हैं। आपको अधिक लेगरूम और दूर तक रीक्लाइन करने की सुविधा मिलती है। लंबी दूरी तय करने वाली फ्लाइट के बिजनेस क्लास में तो आप सीट को एक बेड के रूप में भी कन्वर्ट कर सकते हैं, जिससे आपको सफर की थकान कम होती है।
    • प्रीमियम मील: इस क्लास में यात्री अनुभवी शेफ्स के बनाए गए डिशेज का आनंद ले सकते हैं। आपके पास सिलेक्ट करने के लिए काफी सारे ऑप्शन होते हैं। इतना ही नहीं इस क्लास में सफर करने वालों को एयरपोर्ट के लक्जरी लाउंज में भी जाने की सुविधा होती है।
    • सर्विस: आपको ज्यादा पर्सनलाइज सर्विस मिलती है, क्योंकि इसमें यात्री और क्रू मेंबर्स का अनुपात काफी अच्छा होता है।
    • एंटरटेनमेंट: सफर को दिलचस्प बनाने के लिए यात्रियों को ज्यादा बड़े स्क्रीन, यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती है।

    लक्जरी भरा सफर

    एयरलाइन्स के फर्स्ट क्लास को सफर का सबसे आलीशान और एक्सक्लूसिव तरीका माना जाता है। वैसे यह क्लास सारी एयरलाइन्स और रूट पर उपलब्ध नहीं होती। ज्यादातर इंटरनेशनल फ्लाइट्स में आपको यह क्लास देखने को मिलेगा। इस क्लास में प्राइवेट सुइट वाला अनुभव मिलता है। ये होती हैं

    सुविधाएं

    • कुछ एयरलाइन्स फर्स्ट क्लास में स्लाइड वाले दरवाजे, बेड और शावर जैसी सुविधाएं देती हैं।
    • यहां आपको स्पेस की कोई कमी नहीं होती, जिससे आपको भरपूर प्राइवेसी मिलती है।
    • आपको खाने में फाइव स्टार मेन्यू से अपनी पसंदीदा डिशेज चुनने की सुविधा मिलती है। प्रीमियम किस्म की वाइन और शेम्पेन भी ऑफर की जाती है।
    • कुछ एयरलाइन्स में यात्रियों को शोफर सर्विस भी मिलती है। साथ ही एक यात्री पर एक स्टाफ उपलब्ध कराया जाता है।

    एयरलाइन का बजट क्लास

    इकोनॉमी क्लास को हवाई सफर का सबसे आम और सस्ता विकल्प माना जाता है। सुविधाओं के लिहाज से यह बिजनेस और फर्स्ट क्लास से काफी कमतर होता है। इसमें मिलने वाली सुविधाएं एयरलाइन पर निर्भर करती है। यात्रियों को पर्सनलाइज्ड अनुभव नहीं मिलता। कुछ एयरलाइन्स फ्री मील्स, स्नैक्स या बेवरेज उपलब्ध कराती हैं लेकिन कई में यह सुविधा नहीं होती और यात्रियों को खुद यह खर्च उठाना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें- अगर अचानक बन गया है ट्रिप का प्लान, तो काम आएंगे 6 टिप्स; यादगार हो जाएंगी छुट्ट‍ियां

    यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं टेक ऑफ और लैंडिंग के वक्त पैरों के नीचे हाथ दबाकर क्यों बैठती हैं एयर होस्टेस?