Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर अचानक बन गया है ट्रिप का प्लान, तो काम आएंगे 6 टिप्स; यादगार हो जाएंगी छुट्ट‍ियां

    आजकल घूमना हर किसी को पसंद है पर अचानक यात्रा का प्लान बनने पर टिकट और होटल की चिंता होने लगती है। कई लोग बजट के चक्‍कर में मन मारकर बैठ जाते हैं। हालांक‍ि कुछ ऐसे ट‍िप्‍स भी हैं जो आपके लास्‍ट म‍िनट ट्र‍िप को भी यादगार बना सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:22 AM (IST)
    Hero Image
    लास्‍ट म‍िनट कैसे प्‍लान करें ट्रि‍प (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आज के समय में घूमना भला क‍िसे पसंद नहीं होता है। अगर समय से पहले तैयारी कर ली जाए ताे आपकी यात्रा आसान हो जाती है। आप आराम से घूम फ‍िर सकते हैं। लेक‍िन कई बार ऐसा होता है क‍ि लोगों का अचानक कहीं जाने का प्‍लान बन जाता है। ऐसे में उन्‍हें ये च‍िंता सताती है क‍ि ट‍िकट म‍िलेगी या नहीं, रुकने के ल‍िए कैसा होटल म‍िलेगा और न जाने क‍िन-क‍िन चीजों को लेकर वे तनाव में आ जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्‍लम है और आप लास्‍ट म‍िनट में ट्र‍िप को लेकर परेशान हो गए हैं तो हम आपको कुछ ऐसे आसान से ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं जो आपकी ट्र‍िप को आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं उन ट‍िप्‍स के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    बजट तय करें

    सबसे पहले तय कर लें कि आप इस ट्र‍िप पर कितना खर्च करना चाहते हैं। जब आपका बजट क्‍ल‍ियर होगा तो आप फ्लाइट, होटल या घूमने-फिरने में फालतू पैसे नहीं उड़ाएंगे। बजट तय करने से आपके पास एक आइडिया रहेगा और आप बेफिक्र होकर घूम सकेंगे।

    स्‍मार्ट बने

    आखिरी समय पर अच्छा डील पाने का राज है क‍ि आप स्‍मार्टनेस द‍िखाएं। अगर आप हफ्ते के बीच वाले दिनों जैसे मंगलवार, बुधवार या गुरुवार में फ्लाइट लेते हैं, तो टिकट सस्ते पड़ते हैं। इसके अलावा सुबह-सुबह या रात देर वाले समय की फ्लाइट भी अक्सर कम कीमत पर मिल जाती है। अलग-अलग वेबसाइट्स पर सर्च करने से आपको सही डील आसानी से मिल सकती है।

    स्मार्ट बुकिंग करें

    आजकल कई खास वेबसाइट्स और मोबाइल एप्स हैं, जो लास्ट-मिनट पर भी शानदार ऑफर देते हैं। फ्लाइट, होटल या पैकेज, इन सब पर आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है। इन एप्स पर फेयर अलर्ट ऑन कर लें। इससे जब भी टिकट की कीमत कम होगी, तुरंत आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा।

    भीड़ से दूर जगह चुनें

    हर बार क‍िसी फेमस टूर‍िस्‍ट स्‍पॉट पर जाना जरूरी नहीं है। कभी-कभी छोटे शहर या कम भीड़भाड़ वाली जगह भी आपको एक अच्‍छा एक्‍सपीर‍ियंस दे सकती है। वहां होटल और खाने-पीने का खर्च भी कम होता है। आपको एक अलग तरह का सुकून मिलता है। दूसरा एक फायदा ये भी होता है क‍ि आप भीड़भाड़ से दूर सुकून भरे पल ब‍िता सकते हैं।

    कम बजट वाले हाेटल देखें

    ट्रैवल का मतलब ये नहीं है कि आप बहुत महंगे होटलों में ही रुकें। अगर समझदारी से आप सर्च करेंगे तो आपको अच्छे होटल्स, वो भी कम बजट में म‍िल सकते हैं। लास्ट-मिनट पर भी कई बार बजट-फ्रेंडली स्‍टे आसानी से मिल जाते हैं।

    स्मार्ट पैक‍िंग करें

    कहीं भी जाना होता है तो सबसे ज्‍यादा द‍िक्‍कत पैक‍िंग की ही होती है। ऐसे में आप कोशिश करें कि हल्का सामान पैक करें और सिर्फ जरूरी चीजें ही साथ रखें। ऐसे कपड़े लें जिन्हें अलग-अलग तरीकों से पहना जा सके।

    यह भी पढ़ें- दोस्तों के साथ जरूर ट्राई करें ये 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स, यादगार हो जाएगा द‍िन

    यह भी पढ़ें- सि‍र्फ Hill Stations ही नहीं, समुद्र में भी म‍िलता है ट्रैवल थ्र‍िल; यहां होती है बेहतरीन Scuba Diving