विमान यात्रियों के लिए राहत वाली खबर, अब उड़ान के लिए बैठकर नहीं करना होगा लंबा इंतजार
अक्सर विमान में बैठने के बाद उड़ान में काफी देरी होती है और उस बीच यात्रियों को बाहर निकलने भी नहीं दिया जाता। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एविएशन सेफ्टी को देखने वाली संस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) नई गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक अब फ्लाइट में बोडिंग के बाद लंबे समय तक उड़ान नहीं भरने की स्थिति पर उससे बाहर निकल सकेंगे।

पीटीआई, नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि विमान में बैठने के बाद उड़ान में काफी देरी होती है और उस बीच यात्रियों को बाहर निकलने भी नहीं दिया जाता। लेकिन, अब यह नियम बदल गया है। एविएशन सेफ्टी को देखने वाली संस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) नई गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक, अब फ्लाइट में बोडिंग के बाद लंबे समय तक उड़ान नहीं भरने की स्थिति में यात्री बाहर निकल सकेंगे।
कई बार ऐसी शिकायतों आई थीं कि यात्री विमान में सवार होने के बाद के लंबे समय के लिए फंस जाते हैं। इस दौरान कुछ मामलों में तो यात्रियों की विमान स्टाफ से झड़प भी हो गई थी। इन्हीं घटनाओं के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी की गई है।
बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने सोमवार को बताया कि नए दिशानिर्देश 30 मार्च को एयरलाइंस और एयरपोर्ट संचालकों के लिए जारी किए गए थे और अब ये लागू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये गाइडलाइंस सुनिश्चित करेगी कि यात्रियों को कम परेशानी हो और उन्हें विमान में सवार होने के बाद ज्यादा वक्त तक बैठे ना रहना पड़े।
देश में घरेलू हवाई यातायात तेजी से बढ़ रहा है और हर दिन लगभग 3,500 उड़ानें संचालित की जाती हैं। बढ़ते हवाई यातायात के बीच हवाई अड्डों पर भीड़ से निपटने के लिए बीसीएएस और अन्य अधिकारियों ने कई कदम उठाए हैं।
ज्यादा देरी पर पैसेंजर ने पायलट को मारा था थप्पड़
इस साल जनवरी में इंडिगो की फ्लाइट (6E-2175) के पैसेंजर ने उड़ान में ज्यादा देरी पर पायलट को थप्पड़ मारा था। उसने थप्पड़ मारने के बाद कहा था- चलाना है तो चला नहीं तो खोल गेट। पैसेंजर की हरकत पर एयर होस्टेस ने कहा था- सर, ये गलत है। आप ऐसा नहीं कर सकते। इस पर पैसेंजर ने कहा- मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।