Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फ्लाइट में कान क्‍यों करते हैं पॉप? समझें इसके पीछे का सांइस; बचाव में काम आएंगे ये ट‍िप्‍स

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:48 AM (IST)

    हवाई जहाज से यात्रा करते समय कई लोगों को कानों में अजीब सी आवाज या दबाव महसूस होता है। ऐसा यूस्टेशियन ट्यूब के कारण होता है जो कान के अंदर हवा के दबाव को संतुलित रखने में मदद करती है। अगर आप भी इस समस्‍या को फेस कर चुके हैं ताे इसके बारे में आपको सब कुछ जान लेना चाह‍िए।

    Hero Image
    हवाई जहाज में दर्द होते हैं आपके कान? (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍‍क, नई दिल्‍ली। आज के समय में आधे से ज्‍यादा लोग Aeroplane से सफर करते हैं। ये एक आरामदायक और आसान सफर होता है। आप हजारों मील की दूरी को घंटों में पूरा कर सकते हैं। लोग आज ट्रेन से ज्‍यादा हवाई जहाज को ही प्राथम‍िकता दे रहे हैं। लेक‍िन जब आप ट्रैवल करते हैं तो क्‍या आपने एक बात नोट‍िस की हैं क‍ि हमारे कानों में अजीब सी पॉप या दबाव वाली आवाज महसूस होती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमताैर पर इस आवाज से आपको कोई नुकसान नहीं होता है लेक‍िन कुछ लोगों का ये एक्‍सपीरि‍यंस अनकंफर्टेबल होता है। ये समस्या खासकर प्‍लेन के टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय होती है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको कानों में दर्द होने के पीछे का कारण बताने जा रहे हैं। साथ ही इससे बचने के तरीके भी बताएंगे। तो आइए ब‍िना देर क‍िए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    फ्लाइट में कानों पर क्या असर पड़ता है?

    आपको बता दें क‍ि हमारे कानों में यूस्टेशियन ट्यूब नाम की एक नली होती है। ये कान के बीच वाले हिस्से को गले के पीछे से जोड़ती है। इसका काम कान में हवा के दबाव को बराबर बनाए रखना होता है। ऐसे में जब भी हम फ्लाइट में ट्रैवल करते हैं तो हवा का दबाव तेजी से बदलता है। कई बार ये ट्यूब इतनी जल्दी र‍िस्‍पॉन्‍स नहीं कर पाती है, जिससे कान के अंदर और बाहर के दबाव में ड‍िस्‍बैलेंस हो जाता है। यही कारण है क‍ि कानों में 'पॉप' या अजीब सी आवाज सुनाई देती है। इसे एयरप्लेन ईयर के नाम से जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें: कान के भयंकर दर्द ने हाल क‍र द‍िया है बेहाल, तो अपनाएं 5 असरदार घरेलू नुस्‍खे; तुंरत म‍िलेगा आराम

    एयरप्लेन ईयर के लक्षण क्या हैं?

    • कानों में हल्का दर्द होना
    • कान भारी या बंद लगना
    • आवाज गूंजती हुई सुनाई देना
    • कई मामलों में तेज दर्द होना
    • कान का पर्दा फटना
    • सुनाई देना बंद होना
    • कान से खून आना
    • चक्कर आना
    • कानों में लगातार घंटी की आवाज सुनाई देना

    किन लोगों को होता है ज्यादा खतरा?

    • छोटे बच्चे
    • सर्दी या जुकाम होने पर
    • साइनस या कान का इंफेक्शन होने पर
    • एलर्जी वाले लोगों को
    • अगर टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय आप सो रहे हों

    कैसे बचें?

    • उड़ान के समय जंभाई लेने या कुछ च्युइंग गम खाने से आपको आराम म‍िल सकता है।
    • अपनी नाक को उंगलियों से बंद करें। मुंह बंद रखते हुए हल्के से नाक से सांस छोड़ें। इससे भी दबाव संतुलित रहता है।
    • फ्लाइट में ईयरफोन लगाए रखें।

    य‍ह भी पढ़ें: पांच म‍िनट में दांतों के दर्द से छुटकारा द‍िलाने की ताक‍त रखते हैं 5 घरेलू नुस्‍खे, एक बार जरूर करें ट्राई

    Source-

    • https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/17929-airplane-ear