Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान के भयंकर दर्द ने हाल क‍र द‍िया है बेहाल, तो अपनाएं 5 असरदार घरेलू नुस्‍खे; तुंरत म‍िलेगा आराम

    Updated: Fri, 16 May 2025 08:13 AM (IST)

    कान का दर्द असहनीय हो सकता है जिसके कई कारण हो सकते हैं। घरेलू नुस्खों से हल्के दर्द में राहत मिल सकती है। लहसुन के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कान के संक्रमण को ठीक करते हैं। तुलसी और प्याज का रस भी दर्द निवारक के रूप में काम करते हैं।

    Hero Image
    कान दर्द से छुटकारा द‍िलाएंगे ये घरेलू नुस्‍खे। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। कान में दर्द एक आम समस्या है, लेक‍िन इसका दर्द इतना भयंकर होता है क‍ि आप असहज हो सकते हैं। कान दर्द से आपके स‍िर और दांतों में भी असहनीय दर्द हो सकता है। इस दर्द को झेलना बेहद मुश्किल भरा होता है। कान दर्द का कारण अंदर जमी गंदगी या फ‍िर किसी तरह का इन्‍फेक्‍शन हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी, चोट, कान में पानी चले जाना या फिर दूसरी वजह से भी कान दर्द की समस्‍या हो सकती है। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक को परेशान कर सकता है। हालांकि तेज दर्द या लंबे समय तक दर्द बने रहने पर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है, लेक‍िन कई बार हल्के से मध्यम दर्द में घरेलू नुस्खे कारगीर साब‍ित हो सकते हैं। आज हम आपको कान दर्द से राहत पाने के कुछ घरेलू नुस्‍खों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्‍हें आपको जरूर अपनाना चाह‍िए। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    लहसुन वाला तेल

    लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। ये कान के इन्‍फेक्शन और दर्द में राहत द‍िलाने का काम करते हैं। 2 से 3 लहसुन की कलियों को सरसों के तेल में गर्म करके छान लें। ठंडा होने के बाद दो बूंद कान में डाल लें। इससे आपको तुरंत आराम मिल सकता है।

    तुलसी का रस

    तुलसी की पत्ति‍यां नेचुरल पेन क‍िलर की तरह काम करती हैं। आप इन पत्तियों काे पीसकर रस निकाल लें। 2 बूंद कान में डालें। इसे आप द‍िन में दो बार कर सकते हैं।

    प्याज का रस

    हम भारतीय घरों में प्याज का इस्‍तेमाल खूब होता है। इसमें सल्फर पाया जाता है जो क‍िसी भी दर्द और सूजन को कम करने में मददगार होता है। कहते हैं क‍ि प्याज के रस का एक दो बूंद कान में डालाें तो दर्द से तुरंत राहत म‍िलती है।

    यह भी पढ़ें: Ear Pain: फ्लाइट या पहाड़ों पर जाकर क्यों होने लगता है कानों में दर्द, एक्सपर्ट से जानें इसका इलाज

    कान की स‍िंकाई

    अगर कान में दर्द है तो आप स‍िंकाई भी कर सकते हैं। इसके ल‍िए आप इलेक्‍ट्र‍िक हीट‍िंग पैड का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो सूती कपड़े काे गर्म करके भी स‍िंकाई कर सकते हैं। ये कान दर्द से राहत द‍िला सकता है। ध्‍यान रहे क‍ि कपड़ा बहुत ज्‍यादा गर्म न हो।

    ऑल‍िव ऑयल

    वैसे तो ऑल‍िव ऑयल बहुत महंगा म‍िलता है, लेक‍िन इसके फायदे गजब के होते हैं। ये कान को मॉइश्चराइज करता है। कान के हल्‍के-फुल्‍के दर्द से भी राहत द‍िला सकता है। आप इसे गुनगुना करके दो से तीन बूंद कान में डाल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: रातभर टुकुर-टुकुर ता‍कते रहते हैं छत, फ‍िर भी नहीं आती नींद; तो ट्राई करें 4-7-8 ब्रीदिंग टेक्‍न‍िक

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।