Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइफ में तूफानी रोमांच चाह‍िए, तो Bungee Jumping के ल‍िए बेस्‍ट हैं भारत की ये जगहें

    अगर आप भी लाइफ में कुछ रोमांचक अनुभव करना चाहते हैं तो भारत में मौजूद ये जगहें आपके ल‍िए परफेक्‍ट हैं। इन जगहों पर आप बंजी जंप‍िंग (Bungee Jumping Destinations In India) का दोगुना मजा ले सकते हैं। ये आपकी ट्रि‍प को और भी ज्‍यादा यादगार बना देगा। तो देर क‍िस बात की सर्दी की छुट्ट‍ियों में आप इन जगहों पर बंजी जंप‍िंग के ल‍िए जा सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 08 Dec 2024 07:26 AM (IST)
    Hero Image
    भारत में इन जगहों पर लें बंजी जंप‍िंग का मजा। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हर क‍िसी को घूमना बेहद पसंद होता है। हर साल छुट्ट‍ियों में लोग घूमने की प्‍लान‍िंग कर लेते हैं। जल्‍दी ही सर्दी की छुट्ट‍ियां भी शुरू होने वाली हैं। ऐसे में लोग उन जगहों की तलाश में हैं जहां वे घूमने के साथ ही कुछ एडवेंचर भी कर सकें। भारत में एडवेंचर का शौक रखने वालों की कमी नहीं है। ये आप में नई ऊर्जा भर देते हैं। साथ ही ये आपकी यात्रा को और भी ज्‍यादा यादगार बना देते हैं। भारत में कई तरह के एडवेंचर एक्‍ट‍िव‍िटीज कराए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें पैराग्‍लाइडि‍ंग, राफ्ट‍िंग, स्‍काई डाइव‍िंग, स्‍कूबा डाइव‍िंग शाम‍िल हैं। हालांक‍ि आज हम आपको बंजी जंप‍िंग (Famous Bungee Jumping Destinations In India) के बारे में बताने जा रहे हैं क‍ि आप भारत में कहां-कहां इस एडवेंचर एक्‍ट‍िव‍िटीज का मजा ले सकते हैं। आइए उन जगहों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    ऋषिकेश में बंजी जंप‍िंग

    योग नगरी ऋषिकेश एडवेंचर एक्‍ट‍िव‍िटीज के ल‍िए भी जाना जाता है। आप यहां पर राफ्ट‍िंग, Giant Swing जैसे कई एक्‍ट‍िव‍िटीज में हिस्‍सा ले सकते हैं। हालांकि सबसे खास यहां का बंजी जंप‍िंग होता है। यहां पर भारत में सबसे ऊंची बंजी जंप‍िंग करवाई जाती है। ऋषिकेश में मोहन चट्टी और श‍िवपुरी जैसी जगहों पर आप बंजी जंप‍िंग का मजा ले सकते हैं। इनकी ऊंचाई लगभग 83 मीटर होती है। ये भारत का सबसे राेमांचक भरा बंजी जंप‍िंग है। इस खेल में हिस्‍सा लेने से पहले यहां के कर्मी आपकी सुरक्षा का पूरी तरह से ख्‍याल रखते हैं।

    यह भी पढ़ें: ऊंचे पहाड़ पर लाल चट्टानों से घि‍रा है USA का ये प्रार्थना स्‍थल, World War-II से जुड़ा है इत‍िहास

    लोनावला में बंजी जंप‍िंग

    अगर आप मुंबई में हैं या वहां जाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो आप एक बार लोनावला जरूर घूमने जाएं। ये जगह ज‍ितनी खूबसूरत है उतनी ही ये अपने एडवेंचर एक्‍ट‍िव‍िटीज के ल‍िए भी फेमस है। ये जगह आपको प्राकृत‍ि के करीब ले जाएगी। आप यहां पर बंजी जंप‍िंग में भी ह‍िस्‍सा ले सकते हैं। यहां पर बंजी जंपिंग की ऊंचाई लगभग 28 मीटर है जहां आपको सुरक्ष‍ित तरीके से ये खेल कराया जाता है। आप यहां कई खूबसूरत जगहों का भी दीदार कर सकते हैं। कुल म‍िलकार लोनावला में बंजी जंप‍िंग करना आपको बेस्‍ट एक्‍सपीर‍ियंस देगा।

    गाेवा में बंजी जंप‍िंग

    गोवा का नाम सुनते ही सबसे पहले पार्टी, शराब, Sea Beach का ख्‍याल आता है। ये जगह अपनी पार्टी और नाइट लाइफ के ल‍िए फेमस है। आप यहां पार्टी के अलावा बंजी जंप‍िंग का भी मजा ले सकते हैं। यहां ग्रेविटी जोन में अंजुना बीच पर 35 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग कराई जाती है। गोवा आने वाले देसी व‍िदेशी पर्यटकों के बीच ये जगह आकर्षण का केंद्र है।

    यह भी पढ़ें: Cruise का मजा लेने के ल‍िए नहीं है व‍िदेश जाने की जरूरत, भारत में ही करें नीले समुद्र की सैर