Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन Adventure Sports को करने के ल‍िए चाहिए ज‍िगरा, हिम्‍मत है तो लाइफ में एक बार जरूर लें मजा

    आज एडवेंचर स्पोर्ट्स का क्रेज लोगों में बढ़ गया है। ये न केवल आपके जीवन को यादगार बनाते हैं बल्कि आपको एक नई ऊर्जा से भर देते हैं। आपको एक बार लाइफ में Adventure Sports का मजा जरूर लेना चाहिए। इसके आपको फायदे भी म‍िलते हैं। हमने आपको कुछ ऐसे ही एडवेंचर स्पोर्ट्स के बारे में बताया है ज‍िसे आप भारत में भी ट्राई कर सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 01 Dec 2024 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में इन Adventure Sports का लें मजा। (image credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एडवेंचर स्पोर्ट्स का नाम सुनते ही तन मन में रोमांच भर जाता है। एडवेंचर स्पोर्ट्स न केवल हमारी लाइफ को थ्रिलिंग बनाते हैं, बल्कि हमें अपनी सीमाओं से बाहर निकलने और नए अनुभवों का आनंद लेने का मौका भी देते हैं। वो कहते हैं न क‍ि रोमांच के बिना जिंदगी में कोई मजा नहीं है। इसील‍िए अगर कोई बाहर घूमने जाता है तो वो एडवेंचर स्पोर्ट्स की तलाश करता है। इन दिनों लोगों में एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर काफी क्रेज देखने को म‍िल रहा है। बंजी जंप‍िंग, पैराग्‍लाइडिंग, स्काई डाइविंग को लेकर लोग दीवाने हैं। आज हम आपको ऐसे ही Adventure Sports के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िसे आपको अपनी लाइफ में एक बार जरूर करना चाह‍िए। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्काई डाइविंग

    स्काई डाइविंग उन लोगों के लिए परफेक्ट है ज‍िन्‍हें ऊंचाई से डर लगता है। ऐसा करने से उनका डर भी दूर होता है। स्काई डाइविंग में आपको प्लेन से हजारों फीट की ऊंचाई से नीचे कूदना होता है। बादलों के बीच और जमीन-आसमान का नजारा आपके राेम-रोम में जोश भर देता है। इसको करने से पहले आपको ट्रेन‍िंग जरूर दी जाती है।

    हॉट एयर बैलून राइड

    हॉट एयर बैलून राइड उन एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में से एक है जो आपको जमीन से कई फीट ऊंचाइयों तक ले जाकर धरती की खूबसूरती देखने का मौका देता है। अगर आप भारत में रहकर हॉट एयर बैलून का मजा लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान जा सकते हैं।

    बंजी जंपिंग

    अगर आप दिल मजबूत करना चाहते हैं तो बंजी जंपिंग जरूर ट्राई करें। इसमें आपको ऊंचाई से एक रस्सी के सहारे नीचे कूदना होता है। ऋषिकेश और गोवा बंजी जंपिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हैं। आप इसके वीड‍ियोज ऑनलाइन भी देख सकते हैं। शुरू में तो आपको थोड़ा डर जरूर लगेगा लेक‍िन कूदने के बाद आप अलग ही दुन‍िया में पहुंच जाएंगे।

    पैराग्‍लाइडिंग

    पैराग्लाइडिंग Adventure Lovers को बेहद पसंद आती है। इसमें आपको एक पहाड़ पर चढ़ना फिर वहां से छलांग लगाकर आसमान से दुन‍िया को देखना होता है। प्राकृत‍िक खूबसूरती आपको रोमांच से भर देती है। अगर आप भारत में पैराग्‍लाइडिंग करना चाहते हैं तो ऋषिकेश, हिमाचल प्रदेश बेहतरीन डेस्‍ट‍िनेशन हो सकते हैं।

    स्कूबा डाइविंग

    अगर आपको वॉटर स्‍पोर्ट्स पसंद है तो आपको अपनी लाइफ में एक बार जरूर समंदर की गहराइयों में जाकर स्कूबा डाइविंग करना चाह‍िए। यहां आपको रंग-बिरंगी मछलियां समुद्री जीवन की अनोखी झलक दिखाती हैं। आप अंडमान नि‍कोबार, गोवा और लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: कुछ तूफानी करना चाहते हैं तो ये हैं दुन‍ियाभर के फेमस Paragliding Destinations, सालों साल रहती है भीड़

    रिवर राफ्टिंग

    भारत में ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के ल‍िए मशहूर है। आप मनाली और कोडईकनाल में भी रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। इसे करने के ल‍िए आप में साहस होना चाह‍िए। यह Cheapest Adventure Sports में से एक है। जहां आपको पानी के बीच अपने साहस को द‍िखाना होता है।

    क्‍यों लेना चाह‍िए Adventure Sports में हिस्‍सा

    • डर को खत्म करने में करें मदद।
    • आत्मविश्वास बढ़ाए।
    • मानसिक और शारीरिक क्षमताओं को करे बेहतर।

    यह भी पढ़ें: Paragliding Sites In India: आपको भी है पैराग्लाइडिंग का शौक, तो भारत की ये 5 जगह होंगी आपके लिए बेस्ट