Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 7 वजहों से बच्‍चों को Abu Dhabi घुमाने ले जा सकते हैं आप, खूबसूरती देख वहीं बस जाने का करेगा द‍िल

    Updated: Sat, 17 May 2025 03:01 PM (IST)

    गर्मियां शुरू होते ही लोग घूमने का प्‍लान बनाते हैं और अगर आप विदेश यात्रा पर जाने का सोच रहे हैं तो अबू धाबी एक शानदार विकल्प हो सकता है। खासकर बच्चों के साथ जाने के ल‍िए तो ये जगह परफेक्‍ट है। यहां आपको ऐसी कई जगहें म‍िल जाएंगे जहां आपके बच्‍चे बहुत एंजॉय कर सकेंगे।

    Hero Image
    इस बार गर्मी में अबू धाबी घूमने का बनाएं प्‍लान।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। गर्मियां शुरु हो चुकी हैं। ऐसे में लोग घूमने जाने की प्‍लान‍िंग करते हैं। कोई Hill Station जाता है तो क‍िसी को समुद्र के क‍िनारे च‍िल करना अच्‍छा लगता है। वहीं कुछ लोग तो व‍िदेश की यात्रा पर नि‍कल जाते हैं। अगर आप भी इस गर्मी कहीं इंड‍िया से बाहर जाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो Abu Dhabi एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। अगर आपके साथ बच्‍चे हैं तब तो आपकी यात्रा ज‍िंदगीभर के ल‍िए यादगार हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अबू धाबी को फेरारी वर्ल्‍ड के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप कार लवर्स हैं तो ये जगह एकदम परफेक्‍ट हो सकती है। यहां बच्चाें के ल‍िए बहुत कुछ खास देखने और करने के ल‍िए मि‍ल जाएगा। वैसे देखा जाए तो अबू धाबी में इन द‍िनों भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहां घूमने का मजा क‍िरक‍िरा हो जाएगा। आपको बता दें क‍ि यहां ऐसी कई जगहें जहां का वातावरण ठंडा होता है। आइए हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बच्‍चों को लेकर जा सकते हैं।

    यस वॉटरवर्ल्‍ड (Yas Waterworld)

    अबू धाबी में मौजूद यस वॉटरवर्ल्ड फैम‍िली या फ‍िर बच्‍चों के ल‍िए परफेक्‍ट जगह है। अगर आप ठंडे पानी में मौज-मस्‍ती करना चाहते हैं तो एक बार यहां जरूर वि‍ज‍िट करें। यहां आपको 40 से ज्‍यादा Adventure Rides और स्‍लाइड्स म‍िल जाएंगे जहां आप जी भर के एंजॉय कर सकते हैं। यहां टोट्स प्‍लेग्राउंड है जहां आप पानी में सेफ्टी के साथ कई एक्‍ट‍िव‍िटीज कर सकते हैं। अगर आप एडवेंचर का शौक रखते हैं तो बैंडिट बॉम्बर का मजा जरूर लें। ये एक वॉटर रोलर कोस्टर है जो आपको भरपूर आनंद देगा।

    वार्नर ब्रोज वर्ल्ड (Warner Bros World)

    अबू धाबी में एक इनडोर थीम पार्क है, ज‍िसका नाम वार्नर ब्रोज वर्ल्ड है। ये जगह खास बच्‍चों के ल‍िए बनाई गई है। यहां पर बच्‍चों के फेवरेट कैरेक्‍टर्स को लाइव देखा जा सकता है। सुपरमैन और बैटमैन जैसे सुपरहीरो से लेकर बग्स बन्नी और स्कूबी-डू जैसे कार्टून के पसंदीदा कैरेक्‍टर्स को देखकर बच्‍चे काफी खुश हो जाएंगे। इस पार्क को 6 थीम में ड‍िवाइड क‍िया गया है। यहां पर बच्‍चों को बैटमैन और वंडर वुमन से लाइव मिलने का मौका म‍िलेगा।

    य‍ह भी पढ़ें: श‍िमला-मसूरी हुआ पुराना, इस गर्मी घूम आएं आंध्र प्रदेश के 5 Hill Station; राेम-रोम में समा जाएगी ठंडक

    एमिरेट्स पार्क जू (Emirates Park Zoo)

    अगर आपके बच्‍चों को एन‍िमल्‍स पसंद आते हैं तो ये एक बेहतरीन जगह हाे सकती है। यहां हाथी, जिराफ, टाइगर जैसे कई जानवर देखने को म‍िल जाएंगे। यहां आकर बच्चे रोमांच से भर जाएंगे। वे जिराफ खाना भी खिला सकते हैं। यहां See Lion शो काफी पसंद की जाती है। कुल म‍िलाकर ये जगह बच्‍चों के ल‍िए परफेक्‍ट है।

    इन जगहों को भी जरूर करें एक्‍सप्‍लोर

    • कसर अल वतन (Qasr Al Watan)
    • किडजानिया अबू धाबी (KidZania Abu Dhabi)
    • लौवर अबू धाबी (Louvre Abu Dhabi)
    • कॉर्निश बीच (Corniche Beach)

    यह भी पढ़ें: गोवा में अब फुल प्राइवेसी के साथ Beach पर एंजॉय कर सकेंगी Female Travellers, जानें क्‍या है नया न‍ियम