फनी नेम देने से लेकर इशारों में बात करने तक, आपकी शादी को मजेदार बनाएंगे 5 Funny Tricks
कभी-कभी कुछ बेवकूफी भरी हरकतों से बचपना कायम रहता है। इससे पति-पत्नी के रिश्ते में फन देखने को मिलता है। आपकी छोटी-छोटी कोशिशों से आपके पार्टनर को खुशी मिल सकती है। शादी को मजेदार बनाए रखने के लिए आपकी छोटी-छाेटी कोशिशें (Funny Marriage Tips) ही काम आ सकती हैं। जब आप दोनों साथ हंसते हैं तो जिंदगी भी थोड़ी आसान लगने लगती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Funny Marriage Tips: कहते हैं कि रिश्ता कोई भी, उसमें विश्वास और सम्मान का होना बेहद जरूरी होता है। पति-पत्नी के रिश्ते की बात करें तो ये जितना पवित्र होता है, उससे कहीं ज्यादा नाजुक भी होता है। आपकी गलती से बसा-बसाया घर उजड़ सकता है। आपके रिश्ते में मिठास बनी रहे, इसकी भी जिम्मेदारी आपकी ही होती है। प्यार-विश्वास और सम्मान के अलावा भी इस रिश्ते में रोमांस का होना जरूरी होता है। रोमांस के बिना पति-पत्नी के रिश्ते में काेई भी रौनक नहीं रह जाती है। इन सब चीजों के अलावा भी कई तरीके होते हैं जिससे आप अपने इस रिश्ते को खुशहाल (Fun Tricks For Couples) बना सकते हैं।
जी हां, अगर आपको अपने रिश्ते में स्पार्क कायम रखना है तो हम आपको कुछ फनी टिप्स (How To Make Marriage Fun) देने जा रहे हैं जिससे आपका रिश्ता अटूट हो जाएगा। इससे आप दोनों में से किसी को भी बोरियत नहीं होगी। आपको हर दिन अपने रिश्ते में कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा। आइए उन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं-
सीक्रेट सिग्नल्स बनाएं
आपकाे अपने बीच कुछ इशारे तय करने चाहिए जिसे सिर्फ आप दोनों ही समझ सकें। जब आप इशारों में बात करेंगे तो आपकी बॉन्डिंग भी मजबूत होगी। इससे रिश्ता मजेदार होता है।
एक-दूसरे को फनी मैसेज भेजें
बिना किसी कारण अपने पार्टनर की आप टांगे खींच सकते हैं। आप उन्हें कोई फनी मैसेज भेज सकते हैं। इससे दिनभर की थकावट भी दूर होती है और आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है।
बचपन की यादों को फिर से जीएं
आपने जो खेल बचपन में खेला है उसे दोबारा से जीने की कोशिश करें। इससे आपके रिश्ते में फिर से वही मासूमियत और मस्ती लाैट सकती है।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी में रोज होते हैं झगड़े, ताे अपना लें 6 अच्छी आदतें; हर कोई देगा आपके प्यार की मिसाल
घर के कामों को बना दें गेम
घर के काम करते समय उनमें थोड़ा फन एड कर सकते हैं। अगर आप दोनाें वर्किंग हैं तो साथ में घर के काम करें। कुछ गेम खेल सकते हैं जैसे कौन सबसे जल्दी बर्तन धो सकता है, या कौन सबसे अजीब डिश बनाकर खिला सकता है। ये छोटे-छोटे चैलेंज रिश्ते को मजेदार बनाते हैं।
पार्टनर को दें फनी नेम
पार्टनर के लिए प्यारे या फनी निकनेम रखें। जब आप उन्हें इस नाम से पुकारेंगे तो उनके चेहरे पर खुद-ब-खुद मुस्कान आ जाएगी। आप कुछ रूटीन भी बना सकते हैं जैसे सुबह उठते ही पार्टनर को गले लगाना या मॉर्निंग किस करना या फिर रात में गुडनाइट डांस करना। ये आपके रिश्ते में स्पार्क बनाए रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।