Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    April Fools Day 2025: अप्रैल फूल डे पर दोस्‍तों को भेजें ये मजेदार जोक्‍स, हंसते-हंसते हो जाएगा पेट में दर्द

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 07:35 AM (IST)

    1 अप्रैल का दिन दुनिया भर में अप्रैल फूल डे (April Fools Day 2025) के रूप में मनाया जाता है। लोगों को अलग-अलग तरीकों से उल्लू बनाकर मौज-मस्ती की जाती है। अमेरिका से लेकर कनाडा फ्रांस और भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। आप भी अपने दोस्‍तों या पर‍िवार वालों को ये चुटकुले भेजकर उन्‍हें वि‍श कर सकते हैं।

    Hero Image
    April Fool's Day पर अपनों को भेजें मजेदार चुटकुले। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। April Fool's Day 2025: अप्रैल महीने का पहला दिन दुनियाभर में एक-दूसरे को मूर्ख बनाकर सेलिब्रेट किया जाता है। इस द‍िन को अप्रैल फूल डे (April Fools Day 2025) के नाम से जाना जाता है। सबसे अच्छी बात ये है क‍ि इस दिन किए जाने वाले मस्ती-मजाक का लोग बुरा भी नहीं मानते है। लोग एक दूसरे से तरह-तरह के प्रैंक करके, फनी मैसेज भेजकर अपने दोस्तों और घरवालों को उल्लू बनाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (April Fools Day 2025 Jokes) और मैसेज लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अप्रैल फूल डे (April Fools Day 2025 Pranks) मना सकते हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ धमाकेदार चुटकुलों पर-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल फूल डे के जोक्‍स

    1- दोस्त- भाई, तुझे पता है? मैं अब करोड़पति बन गया हूं!

    मैं- अच्छा! कैसे?

    दोस्त- अरे यार, सपने में देखा था... अप्रैल फूल!

    2- आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आप इस साल के सबसे समझदार व्यक्ति चुने गए हैं।

    अब इस मैसेज को सभी मूर्खों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी है!

    3- अगर कोई कहे कि वो तुमसे बहुत प्यार करता है… तो सोचो मत!

    सीधा जवाब दो- अप्रैल फूल नहीं बनूंगा भाई!

    4- दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं-

    1. समझदार, 2. बेवकूफ, 3. जो ये मैसेज पढ़ रहे हैं!

    Happy April Fool Day

    5- एक पागल था, बिल्कुल पागल था,

    एकदम पागल था, पागलों का पागल था,

    लेकिन घबराओ नहीं, आपके सामने कुछ भी नहीं था।

    Happy April Fool Day

    6- प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा- हम कहां जा रहे हैं डार्लिंग?

    प्रेमी- हम लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं बेबी।

    प्रेमिका- ये बात तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताई?

    प्रेमी- डार्लिंग, मुझे खुद ये बात अभी पता चली, जब बाइक में ब्रेक नहीं लगी।

    7- डॉक्टर- आपकी बीमारी का इलाज सिर्फ शादी है।

    मरीज- पर डॉक्टर साहब, मैं शादीशुदा हूं!

    डॉक्टर- अच्छा, तो फिर आपको अब कोई दवा नहीं बचा सकती!

    Happy April Fool Day

    8- गर्लफ्रेंड- जानू, मुझे ऐसा सरप्राइज दो कि मैं खुशी से उछल पड़ूं।

    बॉयफ्रेंड- ठीक है! तुम्हारी शादी तय हो गई है!

    गर्लफ्रेंड- क्या???

    बॉयफ्रेंड: अप्रैल फूल!

    9- रोहन- भाई! आज मैं अपनी क्रश को प्रोपोज करने वाला हूं।

    मोहन- लेकिन आज तो अप्रैल फूल डे है।

    रोहन- हां, तभी तो।

    उसने हां बोला तो किस्मत और न बोला तो हैप्पी अप्रैल फूल डे बोल कर निकल जाऊंगा।

    Happy April Fool Day

    10- चिंटू- भाई अब कोई भी मुझे अप्रैल फूल नहीं बना पाएगा।

    मिंटू- वो कैसे?

    चिंटू- ये काम मेरे ससुराल वाले पहले ही कर चुके हैं।

    11- एक पागल था,

    बिलकुल पागल था,

    एकदम पागल था,

    पागलों का पागल था,

    लेकिन घबराओ नहीं,

    आपके सामने कुछ भी नहीं था।

    Happy April Fool Day

    12- इस कदर हम आपको चाहते हैं,

    कि दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं।

    यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,

    लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।

    Happy April Fool Day

    यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं April Fool's Day? वजह जानकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

    य‍ह भी पढ़ें: April Fool's Day 2024: दोस्तों, परिवार वालों को इन शरारती, हंसाने वाले मैसेजेस के साथ करें अप्रैल फूल विश