Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेबी के आने के बाद इन 5 तरीकों से पत्‍नी का दें साथ, प्‍यार और समझ से भर जाएगा आपका र‍िश्‍ता

    Updated: Mon, 12 May 2025 03:32 PM (IST)

    शादी के बाद महिला के जीवन में कई बदलाव आते हैं खासकर मां बनने पर जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं। डिलीवरी के बाद पत्नी को भावनात्मक रूप से सहारा देना जरूरी होता है। क्योंकि हार्मोनल बदलाव होते हैं। घर के कामों में मदद करें और बच्चे की देखभाल में भी साथ दें।

    Hero Image
    ड‍िलीवरी के बाद पत्‍नी का ऐसे रखें ख्‍याल। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। शादी के बाद हर म‍ह‍िला के जीवन में नया बदलाव आता है। उस पर नई ज‍िम्‍मेदार‍ियां आ जाती हैं। अब वो लड़की नहीं बल्कि क‍िसी की पत्‍नी, बहू, भाभी बन चुकी होती है। इन सबका ध्‍यान उसे ही रखना पड़ता है। मां बनने का सपना हर लड़की का होता है। जब वो मां बनती है तो उस पर ए‍क और सबसे बड़ी ज‍िम्‍मेदारी बढ़ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांक‍ि इस दौरान उसे भयंकर दर्द से गुजरना पड़ता है, लेक‍िन जब वो अपने बच्‍चे का चेहरा देखती है तो सारा दर्द भूल जाृती है। हर मां अपने बच्‍चे को अच्‍छे संस्‍कार देना चाहती है। उसे स्‍वस्‍थ रखना चाहती है। ऐसे में उसे समझने वाला भी क‍िसी को होना चाह‍िए। अगर आपकी पत्‍नी ने बच्‍चे को जन्‍म द‍िया है तो आपको हर कदम पर उसका साथ देना चाह‍िए। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि ड‍िलीवरी के बाद आपको अपनी पत्‍नी का कैसे ख्‍याल रखना चाह‍िए। इससे आपके र‍िश्‍ते भी मजबूत होंगे। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    इमोशनली सपोर्ट करें

    डिलीवरी के बाद महिलाओं के हार्मोन में बहुत बदलाव आते हैं। इससे वे मूडी, थकी हुई या भावुक हो सकती हैं। ऐसे में उन्हें प्यार की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। पति को चाहिए कि वो पत्नी की बातों को ध्यान से सुनें। उनकी भावनाओं को समझें और उन्‍हें प्‍यार से ट्रीट करें।

    घर के कामों में करें मदद

    इस समय पत्नी का पूरा ध्यान बच्चे और अपनी रिकवरी पर होता है, इसलिए पति को घर के छोटे-मोटे कामों में मदद करनी चाहिए। चाहे वह रसोई का काम हो, कपड़े धोना हो या घर की सफाई। अगर आप इन कामाें पर ध्‍यान देंगे तो आपकी पत्‍नी को भी अच्‍छा लगेगा। आप उनको राहत भी पहुंचा पाएंगे।

    य‍ह भी पढ़ें: पैरों में मौजूद Calf Muscles को क्यों कहते हैं शरीर का दूसरा दिल, जानें इसे हेल्‍दी रखने के 5 तरीके

    बच्चे की देखभाल में साथ दें

    नवजात शिशु की देखभाल सिर्फ मां की जिम्मेदारी नहीं होती है बल्कि आप दाेनाें को ही सहारा बनना होता है। रात में बच्चे को उठाना, डायपर बदलना या दूध पिलाने में पत्नी की मदद करना पति की जिम्मेदारी भी बनती है। इससे पत्नी को आराम मिलेगा। आपके बच्‍चे की भी सही तरीके से केयर हो सकेगी।

    पत्‍नी की तारीफ करें

    डिलीवरी के बाद हर महिला का शरीर बदल जाता है। इससे वे असुरक्षित महसूस कर सकती हैं। पति को चाहिए कि वे उनकी सुंदरता और ताकत की तारीफ करें, जिससे पत्नी का आत्मविश्वास बना रहे। उन्‍हें यकीन दि‍लाएं क‍ि पूरी दुन‍िया में उनसे खूबसूरत कोई नहीं है।

    पत्‍नी की सेहत का भी रखें ध्‍यान

    इन द‍िनों पत्‍नी की भी सेहत का ध्‍यान रखना जरूरी होता है। आप उन्‍हें समय-समय पर डॉक्‍टर के पास ले जाएं। उनकी सलाह पर पत्‍नी के खाने-पीने का ख्‍याल रखें।

    यह भी पढ़ें: अगर आपका बच्चा भी देता है हर बात का उल्टा जवाब, तो सुधारने के लिए आजमाएं 5 Parenting Tips