Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baby Care: नवजात शिशु की ऐसे करें देखभाल, तो बच्चा कभी नहीं पड़ेगा बीमार!

    By Saloni UpadhyayEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 04:02 PM (IST)

    baby care किसी भी महिला के लिए पहली बार मां बनने का सफर आसान नहीं होता है। मन में बच्चे की केयर को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं। बच्चे के साथ-साथ मां का भी नया जन्म होता है।

    Hero Image
    baby care न्यू बर्न बेबी की रखें ख्याल, आपनाएं ये टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। मां बनना जीवन का सबसे खूबसूरत अहसास है। इस अहसास में हर मां की कितने सपने, कितनी उम्मीदें जुड़ी होती है। बच्चे के आने से पहले ही उसके कपड़े, खिलौने, कमरा और भी कई चीजों की तैयारी होने लगती है। जब गर्भ में ही बच्चा होता है तो कोई औरत उसी समय मां बन जाती है और वह बच्चे के ग्रोथ के अनुसार ही खाना-पीना शुरू कर देती है ताकि बाद में उसके बच्चे को कोई दिक्कत ना हो। मां बनना यानी बहुत-सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना और हर मां इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अपना जी-जान लगा देती है। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सुझाव लेकर आये हैं जो आपके नवजात शिशु का ख्याल रखने में मददगार साबित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात शिशु का ऐसे रखें ख्याल

    - मां बनने के बाद बच्चे को प्यार के साथ-साथ स्किन टच की भी जरूरत होती है। बच्चे को प्यार से सीने से लगाएं, उसके माथे पर हल्का टच करें और धीरे-धीरे सहलाएं। डॉक्टर के अनुसार, स्किन टच से भी बच्चे का विकास तेजी से होता है।

    - मां को अपने नवजात बच्चे से बात करनी चाहिए। यह सुनने में अटपटा लग सकता है लेकिन यह बच्चे के मस्तिष्क के विकास के लिए जरूरी होता है।

    - सबसे बड़ी समस्या होती है, नवजात शिशु के डायपर को चेक करते रहना और उसे चेंज करना। जब शिशु गंदे डायपर में लंबे समय तक रहता है तो इंफेक्शन और एलर्जी होने का चांसेज बढ़ जाते हैं। ऐेसे में आप अपने शिशु का समय-समय पर डायपर चेक करते रहें।

    - अगर आप अपने बच्चे को बोतल से दूध पिलाती हैं तो इसके साफ-सफाई का अवश्य ध्यान रखें। नियमित तौर पर बोतल और निप्पल की सफाई करें। बच्चे को गंदे बोतल से दूध पिलाने का मतलब बीमारी को बुलावा देना है। बेबी फिडिंग बोतल को साफ करने के लिए गर्म पानी का जरूर इस्तेमाल करें।

    - नवजात शिशु की स्किन बहुत ही नाजुक और सेंसिटिव होती है। जन्म के लगभग तीन हफ्ते के अंदर शिशु की अम्बिलिकल कॉर्ड गिर जाती है। इससे पहले शिशु को स्‍पंज बाथ ही दिया जाता है। जब तक शिशु की अम्बिलिकल कॉर्ड गिर न जाये तब तक उसे न नहलाएं।

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

    Picture Courtesy: Freepik/Pexel