Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्कप्लेस पर सिर्फ कलीग्स ही नहीं, दोस्त भी है जरूरी; इन 7 वजहों से ऑफिस में बनाएं Bestie

    स्कूल या कॉलेज के दिनों की तरह अगर ऑफिस में भी कोई बेस्ट फ्रेंड मिल जाए तो काम का बोझ कम हो जाता है और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। ऑफिस में बेस्ट फ्रेंड होने से तनाव कम होता है सही फीडबैक मिलता है और काम के बारे में खुलकर बात कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्यों जरूरी है ऑफिस बेस्टी।

    By Digital Desk Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 03 Jun 2025 07:22 PM (IST)
    Hero Image
    इसलिए जरूरी है ऑफिस में बेस्टी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। स्कूल या कॉलेज के दिनों में हर किसी का कोई न कोई बेस्ट फ्रेंड तो होता ही है, जिससे आप बेधड़क होकर अपनी बातें शेयर कर लेते हैं। अगर वर्कप्लेस पर भी कोई ऐसा ही बेस्टी मिल जाए तो काम का बोझ थोड़ा हल्का हो जाएगा और आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही आपको अपनी जॉब कितनी ही प्यारी क्यों ना हो, उसके साथ कोई ना कोई चुनौती जरूर जुड़ी होती है। रोज-रोज एक ही तरह का काम और बात करने वाला कोई भी ऐसा नहीं, जिस पर आप भरोसा कर पाएं तो बोरियत होना लाजिमी है। ऐसे में लगता है, काश यहां भी कोई ऐसा बेस्टी होता जिससे मैं अपनी परेशानी या खुशी शेयर कर पाता। हम आपको ऑफिस में बेस्ट फ्रेंड होने के ऐसे ही 7 फायदों के बारे में बता रहे हैं:-

    यह भी पढ़ें- कहीं आपका टीनएज बच्चा भी तो नहीं नींद की समस्या से परेशान, ऐसे करें पहचान और जानें इसकी वजह

    रेगुलर फ्रेंड से अलग होते हैं ये बेस्टी

    हम ऑफिस में काफी वक्त बिताते हैं और अगर वहां भी कोई ऐसा हो जिससे हम काम से जुड़ी बातें बता पाएं तो काम में सहूलियत बढ़ जाती है। अगर आप काम में किसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो वो आपको बेहतर सलाह दे पाएगा या दे पाएगी।

    वो आपका हौसला बढ़ाएगा

    जब प्रमोशन या किसी खास प्रोजेक्ट की बात आती है, तो आपका वर्कप्लेस बेस्टी आपकी काबिलियत और स्किल को बेहतर समझता है। वो विश्वास और गर्व के साथ आपका नाम प्रमोशन के लिए सुझा सकता है। ऑफिस की बड़ी या छोटी उपलब्धियों में वही सबसे ज्यादा खुश होता है।

    स्ट्रेस का स्तर हो जाता है कम

    कई रिसर्च बताती है कि अगर आपके आस-पास अच्छे दोस्त हों तो तनाव का स्तर कम हो जाता है। ऐसे में वर्कप्लेस के ये दोस्त और भी ज्यादा अहम हो जाते हैं, क्योंकि वे आपकी प्रोफेशनल लाइफ और उससे जुड़े तनाव को देखते और समझते हैं।

    सच्चा फीडबैक मिलता है

    काम में जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस, प्रोजेक्ट का हाथ से निकल जाना या फिर खड़ूस बॉस की चिकचिक, अगर इन बातों को सुनने और समझने वाला कोई हो तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। चूंकि, वह आपके काम के माहौल को समझता है, इसलिए उसकी तरफ से आपको सही फीडबैक और कुछ अलग नजरिया मिल सकता है।

    काम के बारे में दिल खोलकर बात कर सकते हैं

    चूंकि, आपकी तरह ही आपका बेस्टी भी काम में पूरी लगन से लगा हुआ है तो आप काम के दबाव या उससे जुड़ी भड़ास को निकाल सकते हैं। इससे ना केवल काम से जुड़ी परेशानियां और उनका हल पता चलता है, बल्कि आप लंबे समय तक एक जगह टिककर काम करने का आनंद भी ले पाते हैं।

    वो आपकी खुशी का भी रखता है ध्यान

    ऑफिस बेस्टी ही आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, वेकेशन पर जाने को कहता है या फिर दिन के समय वॉक या एक अच्छे लंच पर चलने की जिद करता है। यही चीजें आप भी उनके लिए करते हैं। साल 2022 में आई स्टडी बताती है कि जब हम औरों की मदद करते हैं तो हमारी सेहत भी बेहतर होती है।

    काम करना हो जाता है और भी मजेदार

    ये ऑफिस बेस्टी जोक सुनाकर या किसी मजेदार घटना का जिक्र करके काम का माहौल हल्का कर देते हैं। काम की टेंशन कम हो जाती है। ऑफिस की तरफ से कोई इवेंट हो या किसी प्रोजेक्ट से जुड़ना हो तो ऐसे दोस्तों की वजह से उत्साह दोगुना हो जाता है। बोरिंग सा लगने वाला काम भी मजेदार लगने लगता है।

    यह भी पढ़ें- बचपन की सीख जीवन में ला सकती है बड़ा बदलाव, ऐसे सिखाएं बच्चों को पर्यावरण के सबक