Promotion Ke Upay: जॉब में नहीं मिल रहा प्रमोशन, तो आज ही करें ये उपाय, मिलेगी गुड न्यूज
सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का खास महत्व बताया गया है। इसमें नौकरी से जुड़े उपायों का उल्लेख किया गया है। ऐसा माना जाता है कि ज्योतिष शास्त्र के उपाय करने से नौकरी में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है। साथ ही मनचाहा प्रमोशन (job promotion tips) मिलता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय हर कोई चाहता है कि उसके पास एक ऐसी जॉब हो, जिससे वह अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सके। अगर आप भी एक बढ़िया जॉब और मनचाहा प्रमोशन पाना चाहते हैं, तो ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के उपाय जरूर करें। ऐसा माना जाता है कि कुछ विशेष उपायों को करने से जॉब में प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे, तो ऐसे में आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे जॉब और प्रमोशन से संबधित उपायों के बारे में।
(Pic Credit- Freepik)
जॉब में इस तरह पाएं प्रमोशन
अगर आपको लंबे समय से जॉब में प्रमोशन नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद शनि मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा-अर्चना करें। साथ ही सरसों का तेल अर्पित अर्पित करें। शनि मंत्र का जप भी करें और जॉब में प्रमोशन पाने के लिए प्रार्थना करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से जॉब से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही प्रमोशन के योग बनेंगे।
जॉब से जुड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा
राहु-केतु के दोष की वजह से भी नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आप राहु-केतु के दोष से परेशान है, तो ऐसे में नवग्रह अभिषेक करवाना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से राहु-केतु के दोष से छुटकारा मिलता है। साथ ही जॉब से जुड़ी समस्या दूर होती है और प्रमोशन मिलता है।
(Pic Credit- Freepik)
जॉब को लेकर मिलेगी गुड न्यूज
इसके अलावा सनातन धर्म में दान करने का विशेष महत्व है। अगर आप जॉब में सफलता और प्रमोशन पाना चाहते हैं, तो ऐसे में रविवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसके बाद पूजा करें और मंदिर या गरीब लोगों में अन्न-धन समेत आदि चीजों का दान करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से जॉब को लेकर गुड न्यूज मिलती है, जिससे मन बेहद खुश होगा।
यह भी पढ़ें: बार-बार हाथ से फिसल जाती है सरकारी नौकरी, पढ़ाई के साथ करें ये उपाय… बन जाएगा काम
करियर में मिलेगी सफलता
करियर में सफलता पाने के लिए रविवार के दिन स्नान करने के बाद सूर्य यंत्र को साफ लाल कपड़े पर रखें। इसके बाद उस पर लाल फूल और चंदन अर्पित करें। 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का सच्चे मन से जप करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से करियर में सफलता के योग बनते हैं।
यह भी पढ़ें: Vastu tips for job: कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही है जॉब, तो आज ही फॉलो करें ये वास्तु टिप्स
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।