Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार हाथ से फिसल जाती है सरकारी नौकरी, पढ़ाई के साथ करें ये उपाय… बन जाएगा काम

    Updated: Fri, 02 May 2025 12:18 PM (IST)

    आपके ईमानदार प्रयासों और पढ़ाई में पूरी लगन के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं लग रही है। भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है तो ज्योतिष में बताए गए कुछ उपाय करने से आपको सफलता मिल सकती है। सूर्य देव हनुमान जी और भोलेनाथ की पूजा अर्चना से आपको मिल सकती है मंजिल जानिए करना क्या होगा।

    Hero Image
    मेहनत के साथ कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो आसान हो सकती है सरकारी नौकरी की राह।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज के इस दौर में हर कोई सेफ और सिक्योर फ्यूचर के लिए सरकारी नौकरी की चाह रखता है। इसकी तैयारी के लिए आप परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, अध्ययन सामग्री, और करंट अफेयर्स को पढ़ भी रहे होंगे। रोजाना करीब 8 से 10 घंटे की मेहनत के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं लग पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिर भी सफलता हाथ से निकल जा रही है। क्या आपको भी लगता है कि भाग्य का थोड़ा सा साथ मिल जाता, तो सेलेक्शन पक्का हो जाता। अगर आपके सवालों के जवाब हां हैं, तो हो सकता है कि आपको थोड़ी सी कृपा की जरूरत है। इसके लिए आप कुछ ज्योतिषी उपाय कर सकते हैं।

    सरकारी नौकरी का कारक ग्रह सूर्य को माना गया है। वह पद, प्रतिष्ठा के साथ सरकारी नौकरी भी देने में सक्षम हैं। उनकी कृपा पाने के लिए अपनी तैयारी पर पूरा जोर लगाने के साथ ही रोज सुबह उठकर माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें।

    ये काम भी लगातार करते रहें

    • रोजाना सूर्य निकलने से पहले यानी ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू कर दें।
    • नित्य क्रियाओं को करने के बाद नहा लें और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें।
    • सूर्य को अर्घ्य देकर ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें।
    • अपने पिता और पिता तुल्य बड़ों का सम्मान करें, उनका आशीर्वाद लें।

    हनुमान जी की शरण में जाएं

    इसके अलावा आप हनुमान जी की शरण में भी जा सकते हैं। कलियुग में वही एक मात्र जीवित देव हैं, जो अपने भक्तों का कल्याण करते हैं। वह अष्ट सिद्धि और नव निधि के दाता हैं। मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर “कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होय तात तुम पाहीं” दोहे का 108 बार जाप करें।

    यह भी पढ़ें- Vastu Tips: किस दिशा में सिर रखकर सोने से आती है गहरी नींद, दक्षिण और पूर्व में क्यों नहीं रखें पैर

    महादेव को चढ़ाएं कच्चा दूध

    रामायण में एक चौपाई है- जौं तपु करै कुमारि तुम्हारी। भाविउ मेटि सकहिं त्रिपुरारी। इसमें बताया गया है कि यदि ईमानदारी से कठिन तप करते हुए भगवान शिव की आराधना की जाए, तो भाग्य में लिखे को भी मिटा सकते हैं। उसे बदल सकते हैं। हर सोमवार को शिव मंदिर में कच्चा दूध, साबुत चावल चढ़ाकर उनसे अपने मनोकामना कहें। यदि आपके प्रयास ईमानदार हैं, तो निश्चित ही भोलेनाथ की कृपा हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में लगाना है तुलसी का पौधा, जानिए किस दिशा में किस दिन लगाने से मिलेगी बरसेगी लक्ष्मी

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।