क्या है Pineapple Dating? भारत नहीं, बल्कि Spain से आया ट्रेंड; बन गया प्यार पाने का अनोखा तरीका
प्यार की परिभाषा बदल रही है जहां पहले नजरों से प्यार होता था वहीं अब डेटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया का ट्रेंड है। सिचुएशनशिप रिश्तों की जगह ले रहा है जहां लोग केवल जरूरत के लिए साथ होते हैं। आजकल अनानास डेटिंग ट्रेंड कर रहा है जिसमें सुपरमार्केट में अनानास उल्टा रखकर सिंगल होने का संकेत दिया जाता है ताकि पार्टनर मिल सकें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्यार की परिभाषा धीरे-धीरे बदलती जा रही है। पहले जहां नजरे मिलने भर से प्यार हो जाता था, तो वहीं अब कई तरह के डेटिंग ट्रेंड्स ने इसे पूरी तरह से बदल दिया है। आज के समय में लोगों को सोशल मीडिया पर प्यार हो रहा है। फोटो पर लाइक और कमेंट से प्यार की शुरुआत होने लगी है। वहीं ऐसे कई डेटिंग एप्स हैं जिनका खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड होती रहती हैं।
रिश्तों के मायने तक बदल गए हैं। आज Situationship ने प्यार की जगह ले ली है। मेट्रो सिटीज में तो सिचुएशनशिप आम हो गया है। या यूं कहें कि लोगों को प्यार में समय देना फिजूल लगने लगा है। सिचुएशनशिप वो होता है जिसमें लड़का लड़की बस जरूरत के लिए एक दूसरों के साथ होते हैं। वे न किसी से उम्मीदें पालते हैं और न ही शादी ब्याह के चक्करों में पड़ते हैं। इन दिनों एक चीज और है जो तेजी से ट्रेंड कर रही है, वो है Pineapple Dating।
पहले गुलाब देकर करते थे प्रपोज
इसका मतलब है कि अनानास लोगों को उनका पार्टनर तलाश करने में मदद कर रहा है। ये आपको सुनने में भले थोड़ा अटपटा लग रहा हो, लेकिन ये कमाल का ट्रेंड है। पहले लोग गुलाब देकर प्रपोज करते थे, लेकिन अब डेटिंग करते समय अगर Pineapple का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसे ही Pineapple Dating कहते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये ट्रेंड कहां से आया? ताे आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ें: लड़कों को भी चाहिए प्यार भरा स्पर्श, नहीं तो दिल में बस सकती है तन्हाई; ऐसे मदद करें पेरेंट्स
कहां से आया ट्रेंड?
इसका ट्रेंड स्पेन से आया। इसमें दो लोगों को मिलवाने के लिए सुपरमार्केट की मदद ली गई थी। लोग सुपरमार्केट में जाते हैं और एक अनानास को उल्टा करके अपनी ट्रॉली में रख लेते हैं। इससे ये मैसेज जाता है कि वो सिंगल हें। उन्हें किसी पार्टनर की तलाश है। अगर उन्हें सुपरमार्केट में कोई दूसरा ऐसा दिख जाता है तो वे उसकी फीलिंग्स को समझ जाते हैं।
Dating apps are out, pineapples are in pic.twitter.com/lsS2lHmyVu
— Morning Brew Daily (@mbdailyshow) September 4, 2024
क्या है इस ट्रेंड के फायदे
इसमें आप एक दूसरे से सामने-सामने मुलाकात कर पाते हैं। इससे कोई दिखावा भी नहीं होता है। लोग सुपरमार्केट जैसी जगहों पर मिलते हैं। इस कारण किसी तरह की कोई गड़बड़ी भी नहीं होती है।
इसके नुकसान भी जानें
कभी-कभार अजनबियों से मिलने पर दिक्कतें बढ़ जाती हैं। अगर आप किसी से मिल रहे हैं तो तब तक उनसे अपनी पर्सनल जानकारी न शेयर करें जब तब आपको उन पर पूरा विश्वास न हो जाए।
यह भी पढ़ें: पसंदीदा औरत से शादी के बाद भी क्यों Extra Marital Affair करते हैं पुरुष? साइकोलॉजिस्ट ने खाेले राज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।