Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पसंदीदा औरत से शादी के बाद भी क्‍यों Extra Marital Affair करते हैं पुरुष? साइकोलॉजि‍स्‍ट ने खाेले राज

    Relationship Tips आजकल शादीशुदा रिश्तों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स एक बड़ी समस्या बन गई है। सोशल मीडिया और फिल्मों में दिखाए जाने वाले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के दृश्य भी रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। रिश्ते को बचाने के लिए खुलकर बात करना और एक-दूसरे को समय देना जरूरी है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 19 Jun 2025 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    क्‍या है Extra Marital Affair का कारण? (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। शादी एक पव‍ित्र बंधन है। हालांक‍ि आज के समय में लोग इस र‍िश्‍ते को लेकर सीर‍ियस नहीं हैं। खुशी-खुशी शादी करने के बाद भी सब कुछ थोड़े द‍िनों तक ठीक चलता है, लेक‍िन कुछ ही समय में र‍िश्‍ताें में कड़वाहट आ जाती है। पुरुष हो या मह‍िला, एक समय के बाद वे इस र‍िश्‍ते में ऊब जाते हैं। कई बार ऐसा होता है क‍ि उनके र‍िश्‍ते में क‍िसी तीसरे की एंट्री हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे अंग्रेजी में हम Extramarital Affair कहते हैं। लेक‍िन क्‍या आपने कभी सोचा है क‍ि ऐसा क्यों होता है? जब आप एक से प्‍यार करते हैं तो किसी दूसरी की तरफ कैसे अट्रैक्‍ट हो सकते हैं? मह‍िला हो या पुरुष, ये क‍िसी के भी साथ हो सकता है। आप चाहे अरेंज मैरि‍ज करें या फ‍िर लव, एक्‍सट्रा मैर‍िटल अफेयर्स क‍िसी भी कंडीशन में हो सकता है। हालांक‍ि आज हम पुरुषों के Extra Marital Affair के बारे में बात करेंगे। इस बारे में जानने के ल‍िए हमने डॉ. जैसमीन अरोड़ा (कंसल्‍टेंट, क्‍लीन‍िकल साइकोलॉज‍िस्‍ट, आर्टेमिस हॉस्‍प‍िटल, गुड़गांव) से बातचीत की। उन्‍होंने व‍िस्‍तार से इस बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    इमोशनल सेटिस्फैक्शन की कमी

    जब आप शादी में एक दूसरे को इमोशनली संतुष्‍ट नहीं कर पाते हैं तो दूरि‍यां बढ़ने लगती हैं। हो सकता है आपके बीच फ‍िज‍िकल र‍िलेशन अच्‍छे हों, लेक‍िन आप एक दूसरे से इमोशनली कनेक्‍ट नहीं हो पा रहे हैं, ताे भी इसके चांस ज्‍यादा बढ़ जाते हैं।

    प्यार और समझ की कमी

    कई बार ऐसा होता है क‍ि शादी के बाद शुरु में सब कुछ ठीक चल रहा होता है, लेक‍िन कुछ ही समय बाद पत‍ि-पत्‍नी में मनमुटाव होने लगता है। उनमें पहले जैसा प्‍यार नहीं रह जाता है। दोनों में दूरि‍यां बढ़ने का ये भी एक कारण है। ऐसे में अगर कोई औरत या पुरुष बाहर से अपनापन और प्‍यार द‍िखाएगा तो स्‍वाभाव‍िक है क‍ि उसे दूसरा ऑप्‍शन ही बेहतर लगेगा।

    तारीफ या अटेंशन न देना

    र‍िश्‍ता कोई भी हो, तारीफ करने से उसमें नयापन बना रहता है। वहीं अगर आप एक दूसरे को अटेंशन नहीं देते हैं तो इससे भी दूर‍ी बढ़ना ताे स्‍वाभाव‍िक है। अब इस कंडीशन में कोई बाहरी आकर दांव खेल देता है तो लोग उसी की ओर खि‍ंचे चले जाते हैं।

    शादीशुदा जिंदगी से बोरियत

    कुछ लोगों की लाइफस्‍टाइल एक जैसी होती है। इस कारण बोर‍ियत महसूस होने लगती है। शादी एक ऐसा बंधन है ज‍िसमें आपको नयापन चाह‍िए हाेता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टनर बाहरी दुनि‍या में नयेपन को तलाश करने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें: रिश्ता न टूटे, पर साथ भी न रहे! तलाक से कैसे अलग है Judicial Separation, क्यों लोग अपना रहे ये रास्ता?

    सेक्‍स में कमी

    शादीशुदा र‍िश्‍ते में सेक्‍स एक इंपॉर्टेंट रोल प्‍ले करता है। अगर सेक्‍स की कमी हो जाए तो रि‍श्‍ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। Extra Marital Affairs का ये भी एक कारण होता है।

    बाहरी दुनिया का असर

    आजकल सोशल मीडिया, वेब सीरीज या फिल्मों में Extra Marital Affairs को नॉर्मल और मजेदार तरीकों से द‍िखाया जाता है। इसका असर भी पति-पत्‍नी पर पड़ता है।

    आखिर में क्या करें?

    अगर रिश्ता बचाना है, तो दोनों को मिलकर एक-दूसरे से खुलकर बात करनी होगी, समय देना होगा और समझ बनानी होगी। लेकिन अगर कोई बार-बार धोखा दे रहा है और सुधरने का नाम नहीं लेता, तो फिर सोच-समझकर फैसला लेना जरूरी हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: लव मैरिज हो या अरेंज, आखिर क्यों शादी को 'क्राइम थ्रिलर' बना रही महिलाएं? समझें पूरी साइकोलॉजी