Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहागरात पर कभी न करें 5 गलतियां, शादी की पहली रात हो जाएगी बर्बाद; सुधार की भी नहीं बचेगी गुंजाइश

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:03 PM (IST)

    सुहागरात जिसे हम शादी की पहली रात भी कहते हैं हर मैरिड कपल के लिए बेहद खास होती है। यह रात न केवल दो लोगों को करीब लाती है बल्कि उनके आने वाले जीवन की नींव भी रखती है। ऐसे में कुछ गलतियां आपके इस खास मौके को खराब कर सकती हैं और इसका पछतावा लंबे समय तक रह सकता है। आइए जानें ऐसी 5 गलतियां जिनसे आपको बचना चाहिए।

    Hero Image
    सुहागरात को खराब कर सकती हैं आपकी 5 गलतियां (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी... यानी दो दिलों का मिलन, दो परिवारों का संगम और एक नए सफर की शुरुआत! इस खूबसूरत रिश्ते की पहली सीढ़ी है 'सुहागरात', यानी वो रात जो सिर्फ फिजिकल इंटिमेसी की नहीं, बल्कि दो आत्माओं के एक-दूसरे में घुल जाने की होती है। हर कपल के लिए यह रात उम्मीदों, सपनों और थोड़ी घबराहट से भरी होती है, लेकिन क्या हो अगर चंद गलतियां (Suhagraat Mistakes) आपकी इस शानदार रात को हमेशा के लिए खराब कर दें?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, कुछ ऐसी बातें (Wedding Night Tips) हैं जिन्हें अगर नजरअंदाज किया जाए, तो शादी की पहली रात बर्बाद हो सकती है और शायद सुधार की गुंजाइश भी न बचे। आइए जानते हैं, कौन-सी हैं वो 5 गलतियां जिनसे आपको बचना ही चाहिए ताकि आपकी सुहागरात सचमुच यादगार बन सके।

    जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रखना

    कई लोग सुहागरात को लेकर मन में बहुत सारी उम्मीदें पाल लेते हैं, जो अक्सर फिल्मों या कहानियों से प्रेरित होती हैं। जब हकीकत उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, तो निराशा होती है। याद रखें, यह सिर्फ एक रात है और आपके रिश्ते की शुरुआत है। हर चीज परफेक्शन के साथ हो, यह जरूरी नहीं। इसलिए, एक-दूसरे को समझने और कम्फर्टेबल होने पर ध्यान दें।

    बातचीत की कमी

    यह रात एक-दूसरे को जानने और समझने की भी होती है। कई कपल शर्म या झिझक के कारण खुलकर बात नहीं करते। बता दें, अपनी भावनाओं, इच्छाओं और सीमाओं को एक-दूसरे के साथ साझा करना बहुत जरूरी है। खुलकर बात करने से आप दोनों के बीच भरोसा बढ़ता है और एक-दूसरे के प्रति समझ पैदा होती है।

    यह भी पढ़ें- क्यों ‘सुहागरात’ कहलाती है शादी की पहली रात, कभी किसी ने नहीं बताया होगा इसका असली कारण?

    नशा करने की गलती

    कुछ लोग स्ट्रेस कम करने या माहौल बनाने के लिए शराब या किसी अन्य नशे का सहारा लेते हैं। ऐसे में, जान लें कि यह आपकी सुहागरात को पूरी तरह बर्बाद कर सकता है। जी हां, नशे की हालत में आप अपने पार्टनर की भावनाओं को ठीक से समझ नहीं पाएंगे और कोई ऐसी गलती कर बैठेंगे जिसका बाद में पछतावा हो सकता है। इस रात को पूरी तरह होश में रहकर और एक-दूसरे के साथ बिताएं।

    सेक्स के लिए दबाव बनाना

    यह सबसे बड़ी गलती है जो आपकी पूरी शादी पर असर डाल सकती है। फिजिकल रिलेशन बनाना दोनों पार्टनर की सहमति और इच्छा पर निर्भर करता है। ऐसे में, अगर कोई एक पार्टनर तैयार नहीं है या असहज महसूस कर रहा है, तो उस पर किसी भी तरह का दबाव न डालें। यह आपके रिश्ते में कड़वाहट घोल सकता है। इसलिए, एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना खुशहाल रिश्ते की पहली सीढ़ी होती है।

    थकान या स्ट्रेस को हावी होने देना

    शादी की रस्में लंबी और थका देने वाली होती हैं, जिससे थकान और तनाव महसूस होना स्वाभाविक है, लेकिन इस थकान को अपनी सुहागरात पर हावी न होने दें। अगर आप बहुत थके हुए हैं, तो एक-दूसरे से बात करें, थोड़ा आराम करें और फिर आगे बढ़ें। तनाव को दूर कर एक शांत और खुशनुमा माहौल बनाने की कोशिश करें।

    यह भी पढ़ें- शादी में क्यों होती है जूता चुराई की रस्म, सिर्फ नेग लेना नहीं है मकसद; इसके पीछे छिपी है खास वजह