सुहागरात पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बर्बाद हो जाएगी शादी की पहली रात
शादी की पहली रात (First wedding night mistakes) कई मायनों में बेहद खास होती है। इसे सुहागरात के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह सुहागन बनने के बाद महिला की पहली रात होती है। ऐसे में इसे खास बनाने के लिए कई बातों का ख्याल रखना जरूरी है। इस दौरान आमतौर पर लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं तो पूरी को बर्बाद कर सकती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों हर तरफ बस शहनाइयों की गूंज सुनने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ बस शादियां ही शादियां देखने को मिल रही है। वेडिंग सीजन आते ही लोग इसकी तैयारियों में लग जाते हैं। शादी हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा है, जिसे खास बनाने के लिए लोग कई सारे इंतजाम करते हैं। शादी के दौरान की जाने वाली सभी रस्मों का अपना अलग महत्व होता है। इतना ही नहीं शादी के बाद पहली रात (first night mistakes) भी बेहद खास मानी जाती है। इसके लिए लोग अलग से तैयारियां करते हैं।
इसके लिए भी कई तरह के खास इंतजाम किए जाते हैं। शादी की पहली रात को सुहागरात (wedding night tips) कहा जाता है, क्योंकि यह वैवाहिक जीवन की शुरुआत होती है और इसके साथ ही दो लोग शादीशुदा जीवन की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाते हैं। आमतौर पर लोग शादी की पहली रात (newlywed advice) को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं करते। हालांकि,सुहागरात के समय कई सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस दौरान की गई कुछ गलतियां आपकी शादी की पहली रात को बर्बाद कर कर सकती हैं। आइए जानते हैं कौन-सी हैं ये गलतियां-
यह भी पढ़ें- शादी के बाद भी महसूस हो रही नए साथी की जरूरत! जानें क्यों भारत में बढ़ रहा Open Marriage का ट्रेंड
कमरे में मेडिकल किट का न होना
कमरे में मेडिकल किट न रखना शादी की पहली की रात सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। दरअसल, शादी की शुरुआत होने के बाद से ही दूल्हा-दुल्हन कई तरह के रीति-रिवाजों और तैयारियों में बिजी रहते हैं, जिसकी वजह से कई बार थकान और तनाव होने सकता है और इसके कारण किसी की भी तबीयत खराब हो सकती है। ऐसे में मेडिकल किट न होने पर पूरी रात परेशान होना पड़ता है और शादी की पहली रात बर्बाद हो सकती है। इसलिए अपने रूम में मेडिकल किट जरूर रखें।
इंटिमेसी को लेकर जल्दीबाजी
आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि शादी की पहली रात सिर्फ सेक्शुअल रिलेशन के लिए अहम है। हालांकि, यह इससे कई ज्यादा है। ऐसे में सुहागरात पर इसे लेकर खास ध्यान रखना चाहिए। शादी की पहली रात इंटिमेसी की चाहत रखना गलत नहीं है, लेकिन इसके लिए दोनों पार्टनर की सहमति बेहद जरूरी है। अगर दोनों में से कोई भी सहज महसूस नहीं कर रहा है या थकान और बीमार महसूस कर रहा है, तो इंटिमेसी के लिए किसी तरह का कोई जोर न डालें। ऐसा करने से आपके पार्टनर के मन में आपकी गलत छवि बन जाएगी, जिसे सुधरने में काफी समय लग सकता है।
पास्ट की बातों का जिक्र करना
पास्ट हर किसी का होता है, लेकिन जब तक यह आपके वर्तमान को प्रभावित न करे इससे कोई नुकसान नहीं है। ऐसे लमें कोशिश करें कि शादी की पहली रात किसी भी बात या चीज को लेकर पास्ट का जिक्र न करें। साथ ही अपने पास्ट से वर्तमान को कंपेयर भी न करें। ऐसा करने से आपके पार्टनर के मन में आपके लिए खटास आ सकती है।
पार्टनर के परिवार की कमी निकालना
शादी सिर्फ दो लोगों को नहीं, बल्कि दो परिवारों को एक-दूसरे से बांधता है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ-साथ उनके परिवार को भी अपनाना बेहद जरूरी है। हालांकि, कई लोग शादी या इसकी तैयारियों में रह गई कमी को गिनाते हुए अपने पार्टनर के परिवार की कमी निकालते हैं, जो आपके रिश्ते की शुरुआत के लिए बिल्कुल सही नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।