Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Family Day 2025: खुशियों का आधार होता है परिवार, प्यार की इस डोर को बांधे रखेंगे 5 टिप्स

    Updated: Thu, 15 May 2025 01:43 PM (IST)

    हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य परिवार के महत्व को समझाना है। आजकल की व्यस्त जीवनशैली में परिवार को समय देना मुश्किल हो गया है। यह दिन परिवार के साथ समय बिताने का मौका देता है क्योंकि परिवार सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है।

    Hero Image
    क्‍यों जरूरी होता है पर‍िवार? (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टारइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हर साल 15 मई को International Day Of Family मनाया जाता है। इसे मनाने की शुरुआत 1994 से हुई थी। इसका उद्देश्‍य केवल पर‍िवार की एकता को समझाना था। दरअसल, आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपने पर‍िवार को समय नहीं दे पाते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो पर‍िवार के साथ रहना भी नहीं चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में ये द‍िन पर‍िवार की एहम‍ियत को बताता है। क्‍योंकि परिवार ही होता है, जो सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहता है। विश्व परिवार दिवस लोगों को उनके परिवार के साथ समय बिताने और घूमने फिरने और पार्टी करने का  मौका देता है। आपको बता दें क‍ि 1994 में पहली बार इंटरनेशनल फैमिली डे मनाया गया था। हालांक‍ि इसकी नींव 1989 में ही पड़ चुकी थी। जब 1989 में United Nations General Assembly की बैठक हुई तब उस दौरान परिवार के महत्व पर चर्चा की गई थी। इसके लिए एक दिन तय करने पर विचार किया गया था।

    बाद में इसे 15 मई को मनाने की बात पर मुहर लगा द‍िया गया। बस तभी से हर साल इस दिन को मनाया जा रहा है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि आप अपने पर‍िवार से र‍िश्‍तों को कैसे मजबूत बना सकते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    क्‍यों जरूरी होता है पर‍िवार?

    परिवार इसलिए जरूरी है क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां हमें प्यार और हर तरह का सपोर्ट म‍िलता है। यहां हम खुद काे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। जब भी हम क‍िसी मुश्किल में होते हैं तो पर‍िवार ही हमें सहारा देता है। परिवार के बिना जीवन अधूरा और मुश्किल भरा होता है।

    व‍िश्‍वास बनाए रखें

    पत‍ि-पत्‍नी का र‍िश्‍ता हो या पर‍िवार, वि‍श्‍वास बनाए रखना सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है। ऐसे में आप एक दूसरे से खुलकर बात करें। अपनी भावनाओं को शेयर करें। हर छोटी बड़ी बात पर सलाह मशवरा करें। इससे व‍िश्‍वास बढ़ता है। आपका र‍िश्‍ता भी मजबूत होता है।

    बातचीत बंद न करें

    रि‍श्‍ता कोई भी हो, बातचीत न बंद करें। इससे र‍िश्‍ताें में दूर‍ियां बढ़ती हैं। एक दूसरे के प्रत‍ि गलतफहम‍ियां भी बढ़ने लगती हैं। जब आप बातचीत करते हैं तो आपसी समझ व‍िकस‍ित होती है। इसके अलावा लड़ाई झगड़े भी कम होते हैं।

    यह भी पढ़ें: सि‍र्फ जीवन जीना ही नहीं, र‍िश्‍ते नि‍भाना भी स‍िखाती है श्रीमद्भगवद गीता; 5 श्‍लोक से आप भी लें सीख

    क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड करें

    क्‍वाल‍िटी टाइम स‍िर्फ पार्टनर्स के बीच ही नहीं, बल्कि पर‍िवार के साथ भी ब‍िताना जरूरी होता है। ऐसे में आप सभी म‍िलकर कहीं घूमने जा सकते हैं। मूवी प्‍लान कर सकते हैं। चाहें ताे घर में ही कोई प्‍लान‍िंग कर पर‍िवार के साथ टाइम स्‍पेंड कर सकते हैं।

    एक-दूसरे का करें सम्मान

    आपको अपने पर‍िवार के हर सदस्‍य का सम्‍मान करना जरूरी है। चाहे वो बड़ा हो या छोटा, जब आप उन्‍हें सम्‍मान देंगे तो वहीं आपको भी म‍िलेगा। इससे र‍िश्‍ते भी मजबूत होते हैं।

    घर का माहौल रखें पॉज‍िट‍िव

    हर घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं। इसका मतलब ये नहीं होना चाह‍िए क‍ि आप एक दूसरे से लंबे समय तक नाराज रहें। लड़ाई हो तो तुरंत सॉरी बाेल दें ताक‍ि घर का माहौल अच्‍छा बना रह सके। नि‍गेट‍िव‍िटी र‍िश्‍तों को कमजोर कर देती है।

    यह भी पढ़ें: बेबी के आने के बाद इन 5 तरीकों से पत्‍नी का दें साथ, प्‍यार और समझ से भर जाएगा आपका र‍िश्‍ता