Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनना चाहते हैं किसी के परफेक्ट पार्टनर, तो आप में भी होनी चाहिए ये 5 क्‍वाल‍िटीज

    Updated: Sun, 18 May 2025 04:23 PM (IST)

    आजकल सोशल मीडिया पर पसंदीदा मर्द के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर भी ब‍िल्‍कुल वैसा ही हो। अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या पत्‍नी के परफेक्‍ट पार्टनर बनना चाहते हैं ताे आपकाे कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए। आइए उन चीजों को जानते हैं-

    Hero Image
    परफेक्‍ट पार्टनर बनने के ल‍िए इन बातों का रखें ध्‍यान। (Image Credit- Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सोशल मीड‍िया पर कब क्‍या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। अगर आप इंस्‍टाग्राम यूज करते होंगे तो आपने भी ऐसे कई रील देखे होंगे। इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर 'पसंदीदा मर्द, पसंदीदा औरत औ सर जी' के नाम पर कई रील्‍स देखने को म‍िलती हैं। इन वीड‍ियोज पर जबरदस्‍त र‍िस्‍पॉन्‍स भी म‍िलता है। लोग अपने पार्टनर्स को टैग करते हैं क‍ि उन्‍हें भी ऐसा होना चाह‍िए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम पसंदीदा मर्दों पर बात करेंगे। इसका मतलब तो यही है क‍ि आपके पत‍ि या फ‍िर बॉयफ्रेंड में ऐसी क्‍या खूब‍ियां होनी चाह‍िए जो आपको अपनी बेटर हाफ के ल‍िए परफेक्‍ट बना सके। अगर आप भी अपनी 'पसंदीदा औरत' के 'पसंदीदा मर्द' बनना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके ल‍िए ही है। आज हम आपको उन क्‍वाल‍िटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर लड़की अपने पार्टनर में ढूंढती है। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    आपको दे प्राथम‍िकता

    एक अच्छा हस्‍बैंड या बॉयफ्रेंड वो होता है जो दूसरों के ल‍िए आपको कभी इग्‍नोर न करे। अपनी फैम‍िली के अलावा स‍िर्फ आपका हो। आपकी सोच को सलाम करे। आपकी हर बात माने। अगर वो जबरन आपसे अपनी बात मनवाने का दबाव बनाता है तो आपको उसके साथ नहीं होना चाह‍िए।

    ज्‍यादा ड‍िमांड‍िंग न हो

    र‍िश्‍तों में ज्‍यादा ड‍िमांड‍िंग होना अच्‍छी बात नहीं है। ये स‍िर्फ बॉयफ्रेंड या हस्‍बैंड के ल‍िए नहीं, बल्कि लड़क‍ियों को भी ये बात समझनी होगी। अगर आप हर समय दूसरे से ड‍िमांड करते रहेंगे तो आपके र‍िश्‍ते की डोर कमजोर हो सकती है। आप ऐसे पार्टनर को न तो कभी खुश रख सकते और न ही उनके साथ खुश हो सकते हैं।

    दूसरी लड़क‍ियों को न देखे

    लड़क‍ियों को जलन भी बहुत जल्‍दी होती है। ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्‍नी को नजरअंदाज कर दूसरी लड़क‍ियाें को देखते हैं या उनकी तारीफ करते ह‍ैं, तो उनकी Jealousy सातवें आसमान पर पहुंच सकती है। ऐसे में आप अपनी पार्टनर के साथ ईमानदार रहें और उनके सामने इन हरकतों को करने से बचें।

    यह भी पढ़ें: खुशियों का आधार होता है परिवार, प्यार की इस डोर को बांधे रखेंगे 5 टिप्स

    बातों को समझे

    हर लड़की ये चाहती है क‍ि जो भी उसका पार्टनर हो, उसकी बातों को समझे। गलती करने पर उसे प्‍यार से समझाए, न क‍ि सबके सामने डांटे या इंसल्‍ट करे। समय-समय पर उससे प्‍यार की बातें करें। अपनी फीलिंग्स शेयर करे। प्यार का इजहार करे।

    हमेशा आपका साथ दे

    अगर आप अपनी पत्‍नी या गर्लफ्रेंड का हर छोटी-बड़ी मुश्किल में साथ देते हैं तो आप भी पसंदीदा मर्द की कैटेगरी में ही आते हैं। कई लोग मुश्किल समय में अपनी पार्टनर का साथ छोड़ देते हैं, लेक‍िन ऐसा न करें।

    य‍ह भी पढ़ें: सि‍र्फ जीवन जीना ही नहीं, र‍िश्‍ते नि‍भाना भी स‍िखाती है श्रीमद्भगवद गीता; 5 श्‍लोक से आप भी लें सीख