Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द‍िल टूटने के बाद रो-राेकर बीत रही हैं रातें? ताे जरूर करें ये 4 काम, मूव ऑन करना होगा आसान

    ब्रेकअप के बाद खुद को संभालना मुश्किल हो सकता है लेकिन यह जरूरी है। नकारात्मक विचारों से दूर रहें और सकारात्मक रहने के लिए मेडिटेशन करें। जितनी जल्दी हो सके रिश्ते के खत्म होने की सच्चाई को स्वीकार करें। इससे आपको मूव ऑन करने में आसानी होगी। हमने आपको मूव ऑन करने के कुछ ट‍िप्‍स द‍िए हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रेकअप के बाद रोने के बजाय करें ये काम (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क‍, नई द‍िल्‍ली। रिश्ता टूटना हर क‍िसी के लि‍ए दर्द भरा हो सकता है। जब किसी से दिल लग जाए और वही इंसान आपकी ज‍िंदगी से चला जाए या धोखा दे दे, तो मन टूट सा जाता है। ऐसा लगता है क‍ि सब कुछ खत्‍म हो गया है। क‍िसी काम में भी मन नहीं लगता है। ब्रेकअप के बाद कई लोग तो हर क‍िसी से दूर होने लगते हैं। रो-रोकर उनका बुरा हाल हो जाता है। वो अकेलापन महसूस करने लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार वे गलत कदम तक उठा लेते हैं। लेक‍िन आपको बता दें क‍ि ये हरकतें वही लोग करते हैं जो कायर होते हैं। हमें हर रि‍श्‍ते से कुछ न कुछ सीखना चाह‍िए। तभी हम आगे बढ़ने की ताकत पा सकेंगे। आपको भी ये समझना हाेगा क‍ि वो भी एक दौर था जो अब खत्‍म हो चुका है। मूव ऑन करने का ये मतलब नहीं होता क‍ि आप उस इंसान को एकदम से भूल जाएं यो जाे आपने एक दूसरे के साथ समय ब‍िताए, उसे नजरअंदाज कर दें।

    इसका मतलब है क‍ि आप खुद को इतना मजबूत बना लें क‍ि उस दर्द से बाहर न‍िकलने की ताकत आपमें आ जाए। आप फ‍िर से खुश होकर लाइफ को एंजाॅय कर सकें। आज का हमारा लेख इसी व‍िषय पर है। हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि ब्रेकअप के बाद आप खुद को कैसे संभालें। कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखें और कैसे धीरे-धीरे उस इंसान और उस रिश्ते से दूर होकर अपनी नई ज‍िंदगी शुरू करें? आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    खुद को रखें पॉज‍िट‍िव

    द‍िल टूटने के बाद न‍िगेट‍िवि‍टी को खुद पर हावी न होने दें। आपको खुद को कैसे भी करके पॉज‍िट‍िव रखना है। आप मेड‍िटेशन का सहारा ले सकते हैं। इससे पॉज‍िट‍िव‍िटी बनी रहेगी। थोड़ा समय लग सकता है, लेक‍िन एक द‍िन सब कुछ ठीक हो जाएगा।

    गार्डन‍िंग करें

    ब्रेकअप के बाद अगर आपको मूव ऑन करने में द‍िक्‍कत हाे रही है तो ऐसे में आप गार्डन‍िंग का सहारा ले सकते हैं। आप अपनी बालकनी को फूलों से भर दें। उनमें रोजाना पानी डालें। उनकी केयर करें। आप खुद देखेंगे क‍ि आपकी लाइफ में दोबारा से खुश‍ियां लौट आईं हैं।

    यह भी पढ़ें: उसने कहा 'Let’s Keep It Casual', तुमने द‍िल दे द‍िया! खतरनाक है एकतरफा प्‍यार; कैसे न‍िकलें इससे बाहर?

    अकेले रहने से बचें

    आमतौर पर लोग द‍िल टूटने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लेते हैं। लोगों से न तो बातचीत करते हैं और न ही खाना पीना ढंग से हो पाता है। आपको ऐसा करने से बचना चाह‍िए। आपको बता दें क‍ि अकेले रहने से आप ड‍िप्रेशन का श‍िकार हो सकते हैं। कोश‍िश करें क‍ि अपनों से संपर्क में रहें। ज‍िनपर आपको व‍िश्‍वास है, उनसे अपनी फील‍िंग्‍स भी जरूर शेयर करें।

    सच को स्‍वीकार करें

    ज‍ितना जल्‍दी हो स‍के आपको सच को स्‍वीकार कर लेना चाह‍िए क‍ि अब वो र‍िश्‍ता खत्‍म हो चुका है। इससे मूवऑन करने में मदद म‍िलेगी। अक्सर लोग ब्रेकअप के बाद भी एक्स की याद में खोए रहते हैं। ये आपमें न‍िगेट‍िव‍िटी बढ़ा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Situationship के बाद सीर‍ियस Relationship में आने का है मन? काम आएंगे 4 ट‍िप्‍स; जीवन भर बना रहेगा प्‍यार