Situationship के बाद सीरियस Relationship में आने का है मन? काम आएंगे 4 टिप्स; जीवन भर बना रहेगा प्यार
किसी भी नए रिश्ते में आने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का जानना बेहद जरूरी होता है। रिश्ते को सफल बनाने के लिए सबसे पहले उन आदतों को जानना जरूरी है जो आप अब तक सिचुएशनशिप में रहकर नहीं जान पाए थे। अगर आप भी Situationship के बाद सीरियस Relationship में आने का सोच रहे हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के दौर में रिश्तों के मायने बदल गए हैं। लोग सीरियस रिलेशनशिप में आने से कतराने लगे हैं। अब ज्यादातर लोग Situationship में होते हैं। जहां कपल्स एक-दूसरे के करीब तो होते हैं लेकिन उनके रिश्ते का कोई नाम नहीं होता है। यह दोस्ती और रिलेशनशिप (Serious relationship tips) के बीच की स्थिति होती है, जिसमें भावनाएं तो होती हैं, लेकिन कमिटमेंट जैसा कुछ नहीं होता है।
अगर आप भी Situationship में हैं और अब इस रिश्ते को नया नाम (ealthy relationship guidance) देने की साेच रहे हैं जैसे Serious Relationship में आना चाहते हैं तो यह बदलाव आसान नहीं होता है। आपको कई तरह से एडजस्ट करना पड़ सकता है। आपको सीरियस रिलेशनशिप में आने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आपको बता दें कि यह सिर्फ अपने पार्टनर को बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड कहने भर का नहीं, बल्कि भरोसे, ईमानदारी और स्पष्टता पर टिका होता है।
इस बदलाव के दौरान आपको अपनी भावनाओं को समझने, अपनी ज़रूरतों को पहचानने और अपने पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करने की जरूरत होगी। आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि अगर आप सीरियस रिलेशनशिप (Situationship to relationship) में आने की सोच रहे हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से-
रिश्ते को परिभाषित करें
अगर आप पहले से Situationship में हैं और अब इस रिश्ते में आगे बढ़ने की सोच रहे हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने रिश्ते को डिफाइन करें। उसे एक नाम दे। इस पर पार्टनर से बात करें कि ये रिश्ता कैसा है। आप आगे इस रिश्ते में आगे क्या करने वाले हैं, जैसे शादी की बात को लेकर भी क्लियर रहें। इससे आप सिचुएशनशिप से आसानी से निकल सकते हैं।
इमोशनल कनेक्शन पैदा कीजिए
सिचुएशनशिप में आप एक दूसरे से इमोशनली कनेक्ट नहीं होते हैं। ऐसे में जब आप सीरियस रिलेशनशिप की ओर रुख कर रहे हैं तो पार्टपनर के साथ इमोशनल कनेक्शन पैदा करना होगा। रिश्ते में आने पर एक दूसरे को पूरा समय दें। क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। झूठ का सहारा भूल से भी न लें। एक दूसरे की वैल्यू करना सीखें। इस तरह से आप एक हेल्दी रिलेशन में रह सकते हैं।
पार्टनर को दें खुशी
किसी भी रिश्ते में एफर्ट डालना बेहद जरूरी होता है। आप अपने पार्टनर की छोटी-छोटी खुशियों पर ध्यान दें। जब तक आप एफर्ट नहीं डालेंगे आप Situationship जैसी स्थिति में ही फंस कर रह जाएंगे। आप पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। अपने दिल की बात आप जुबान पर लाइए। इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा।
कम्युनिकेशन बनाए रखें
अगर आप किसी भी रिश्ते में हैं तो सबसे जरूरी है कि आप दोनों में बातचीत बनी रहे। इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। साथ ही प्यार भी बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: डेटिंग-कमिटमेंट या सिचुएनशिप? Relationship Types को समझें और जानें किस कैटेगरी में आता है आपका रिश्ता
यह भी पढ़ें: Gen-Z का नया रिलेशनशिप ट्रेंड है Situationship, कमिटमेंट-टेंशन का चांस ही नहीं; क्यों हो रहा इतना पॉपुलर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।