Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother's Day पर मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं? ये रहे दिल को छू लेने वाले 6 आइडियाज

    Mothers Day 2025 केवल गिफ्ट्स का दिन नहीं है बल्कि अपनी मां के प्रत‍ि प्यार जताने का भी मौका होता है। मां ने हमारे लिए जो किया है उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती है लेकिन एक दिन उन्हें स्पेशल फील करवाकर हम उनका दिल जरूर जीत सकते हैं। हमने आपको कुछ आइड‍ियाज द‍िए हैं ज‍िससे आप इस द‍िन को खास बना सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 08 May 2025 09:51 AM (IST)
    Hero Image
    मदर्स डे पर मां को दें ये उपहार। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mothers Day 2025: मां... ये सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एहसास है। ये एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें बिना शर्त के प्यार होता है। मां सिर्फ जन्म देने वाली नहीं, बल्कि वो हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा होती है। हर मुश्किल घड़ी में भी सबसे पहला नाम मां का ही निकलता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां सालों साल हमारे लिए समर्पित रहती है, लेकिन हम भागदौड़ भरी जिंदगी में उन्हें समय नहीं दे पाते हैं। उनके लिए कुछ खास नहीं कर पाते हैं। इस साल 11 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। मदर्स डे वो खास मौका होता है जब हम अपनी मां के लिए कुछ खास कर सकते हैं। इस दिन आप उन्हें महसूस करा सकते हैं कि वो हमारे लिए कितनी जरूरी हैं। आज हम अपको कुछ आइडियाज देने जा रहे हैं जिसे आपको जरूर फॉलो करना चाहिए। 

    अपने हाथों से बनाएं गिफ्ट

    बाजार में आपको बने बनाएं गिफ्ट्स मिल जाते हैं लेकिन मां को वही उपहार पसंद आते हैं जिसे आप दिल से बनाते हैं। आप एल्बम, कार्ड, या पुरानी यादों से जुड़ा कोई DIY गिफ्ट बना सकते हैं। यकीन मानिए आपकी ये कोशिश उन्हें बहुत पसंद आएगी। 

    स्पेशल डिश बनाएं

    मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां का कोई पसंदीदा डिश बना सकते हैं। इस दिन आप मां को रेस्ट करने दें। भले ही आप परफेक्ट डिश न बना सकें, लेकिन आपकी मां को ये बहुत पसंद आएगा। आपकी ये कोशिश उनके दिल को छू जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: इस मदर्स डे अपनी मां को दे ये अनोखा गिफ्ट, यहां मिलता है सेविंग के साथ तगड़ा रिटर्न

    मां के नाम कर दें पूरा दिन

    आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं होता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि इस दिन आप अपना पूरा समय अपनी मां को दें। उनके कामों में हाथ बंटाए। उन्हें रानी जैसा फील कराएं। 

    कोई सरप्राइज प्लान करें

    इस दिन आप छोटे मोटे सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। आप उन्हें कहीं डिनर पर ले जा सकते हैं। घर में केक कटिंग सेशन भी रख सकते हैं। आप उनके साथ कोई मूवी डेट भी प्लान करेंगे तो ये उन्हें बेहद पसंद आएगा। 

    थोड़ा आराम दें, थोड़ा प्यार करें

    मां पूरे टाइम काम कर करके थक जाती हैं। इसके लिए वे कभी किसी से शिकायत नहीं करतीं। ऐसे में आप उन्हें आराम दे सकते हैं। आप उनके सिर और पैर दबा सकते हैं। यकीन मानिए ये छोटा सा समय उनके लिए बहुत सुकून भरा हो सकता है। 

    यह भी पढ़ें: Mother's Day पर मां हो जाएंगी हैप्पी, इन 6 बेस्‍ट जगहों की कराएं सैर; अभी करा लें बुकिंग