Mother’s Day Special: इस मदर्स डे अपनी मां को दे ये अनोखा गिफ्ट, यहां मिलता है सेविंग के साथ तगड़ा रिटर्न
इस साल यानी 2025 में मदर्स डे (Mothers Day 2025) 11 मई को मनाया जा रहा है। ये दिन मां के लिए समर्पित है। अगर आप भी मदर्स डे के अवसर पर अपनी मम्मी को अनोखा गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आज हम जानेंगे कि आप अपनी मां की रिटायरमेंट लाइफ सिक्योर करने के लिए कहां-कहां निवेश कर सकते हैं?
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रिटायरमेंट लाइफ में भी अगर स्थिर इनकम मिलती रहे, तो बुढ़ापा बिना किसी परेशानी के बीत जाता है। अगर आप अपने माता-पिता के लिए रिटायर्ड लाइफ सिक्योर करते हैं, तो शायद ही इससे बेहतर कोई तोहफा होगा।
इस मदर्स डे आप अपनी मां के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म में निवेश कर, उनका भविष्य सिक्योर कर सकते हैं। इसके साथ ही रिटायरमेंट लाइफ को और आसान बनाने के लिए हमने इसमें हेल्थ इंश्योरेंस को भी शामिल किया जा सकता है। ताकि इमरजेंसी पड़ने पर उनको कोई परेशानी ना हो।
किन स्कीम में करें मां के लिए निवेश?
1. म्यूचुअल फंड एसआईपी
- म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) निवेशकों के बीच बेहतर रिटर्न के चलते काफी पॉपुलर हो गई है। इसमें अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी तक है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
- ये सलाह दी जाती है कि अगर म्यूचुअल फंड में ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहते हैं, तो पोर्टफोलियो में अलग-अलग फंड शामिल करें।
लार्ज कैप फंड में सबसे कम नुकसान होने के चांस होते हैं। वहीं मिड और स्मॉल कैप ज्यादा जोखिम वाला होता है। लेकिन इसमें रिटर्न भी उतना ही बेहतर मिल जाता है। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट की भी जरूरत नहीं होगी।
2. हेल्थ इंश्योरेंस भी लें
दिल्ली में आयुष्मान वय वंदना शुरू हुआ है। इसके तहत 70 या इससे अधिक आयु वाले लोगों को 10 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। 10 लाख रुपये में से आधा पैसा केंद्र सरकार और बाकी का बचा पैसा दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाएगा।
अगर आप दिल्ली के निवासी नहीं है, तो भी आप आयुष्मान योजना के तहत फ्री इंश्योरेंस का फायदा ले सकते हैं। लेकिन इसमें भी इनकम लिमिट रखी गई है। इसके अलावा आप प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए भी इसका फायदा ले सकते हैं। लेकिन इसमें ज्यादा प्रीमियम देना होगा।
हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले इससे जुड़ी क्लेम का प्रोसेस अच्छे से समझ लें। इमरजेंसी से निपटने के लिए ये जरूरी है कि आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस हो।
3. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से लें स्थिर इनकम
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर रेगुलर इनकम कमाई जा सकती है। ये स्कीम खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए ही डिजाइन की गई है। इस स्कीम में 60 या इससे अधिक आयु वाले ही निवेश कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेशकों को ब्याज हर महीने दिया जाता है। जो वृद्धावस्था में इनकम का काम करता है।
सीनियर सिटीजन के अलावा आप एनपीएस में निवेश कर सकते हैं। इसके तहत भी बुढ़ापे में पेंशन दी जाती है। वहीं एनपीएस में आप 60 साल से पहले निवेश कर पाएंगे।
4. SWP का भी उठाएं फायदा
एसआईपी में जिस तरह म्यूचुअल फंड में थोड़ा-थोड़ा कर पैसा निवेश किया जाता है, एसडब्ल्यूपी (सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान) में उसी तरह थोड़ा-थोड़ा कर म्यूचुअल फंड से पैसा बाहर निकाला जाता है। ऐसा करने से आपका पैसा म्यूचुअल फंड में निवेशित रह के बढ़ता भी रहता है और साथ ही आपको हर महीने एक इनकम भी मिलती रहती है।
इन अलग-अलग प्लेटफॉर्म निवेश कर आप अपने माता-पिता की रिटायरमेंट लाइफ को सिक्योर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- आपके माता-पिता को मिलेगा 10 लाख तक मुफ्त हेल्थ कवर, जानें क्या है Ayushman Vay Vandana?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।