Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother's Day पर मां हो जाएंगी हैप्पी, इन 6 बेस्‍ट जगहों की कराएं सैर; अभी करा लें बुकिंग

    इस साल 11 मई काे Mothers Day 2025 सेलि‍ब्रेट क‍िया जाएगा। ज‍िस मां ने हमें हर छोटी खुशी दी है ऐसे में अब हमारी बारी है। इस मदर्स डे पर उन्हें घर की चारदीवारी से बाहर ले जाइए। एक छोटी-सी ट्र‍िप एक प्यारी-सी मुस्कान और साथ बिताया गया समय यही तोहफा उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देगा।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 03 May 2025 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    Mother's Day 2025 पर मां को दें ये खास तोहफा।

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मां... एक ऐसा शब्द है जो सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि एक पूरी दुनिया है। मां प्‍यार, बल‍िदान और निस्वार्थ प्रेम की मिसाल होती है। देखा जाए तो हम सभी आज की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में ब‍िजी हैं, हमें एक या दो द‍िन की छुट्टी तो म‍िल जाती है। लेक‍िन मां की कभी कोई छुट्टी नहीं होती है। मां का काम चौबीसों घंटे चलता है। इसकी वजह है बच्‍चों के ल‍िए उनका प्यार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां थक भी जाती है तो कभी उफ्फ तक नहीं करती, बच्‍चा प्‍यार से बोल दे, उन्‍हें मानो जन्नत नसीब हो जाती है। ताे क्‍या सालभर हमारे लिए दिन-रात मेहनत करने वाली मम्मी को हम एक दिन भी उनके मनपसंद तरीके से समर्पित नहीं कर सकते? इस साल 11 मई को मदर्स डे सेल‍िब्रेट क‍िया जा रहा है। ये द‍िन मां को स्पेशल फील कराने का सबसे अच्‍छा मौका होता है।

    अगर आप कुछ हटकर करना चाहते हैं, तो इस बार मम्मी को एक सुकून भरी ट्रिप पर ले जाइए। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप उन्हें शांति, प्रकृति और सुकून का अनुभव करा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी डेस्टिनेशंस के बारे में जहां मदर्स डे पर मम्मी को ले जाया जा सकता है।

    ऋषिकेश

    अगर आपकी मम्मी को शांति, अध्यात्म और गंगा के दर्शन पसंद हैं, तो भारत में ऋषिकेश से बेहतर कुछ भी नहीं है। यहां गंगा आरती देखने से मन को शांत‍ि म‍िलती है। साथ ही योग, ध्यान और यहां की प्रकृत‍ि तन-मन को सुकून देती है। आप यहां लक्ष्मण झूला, राम झूला और त्रिवेणी घाट जैसी जगहों पर भी घूम सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की 6 Must-Visit गुफाएं, जहां गूंजती है अतीत की कहानी; एक बार जाना तो बनता है

    उदयपुर

    मदर्स डे पर आप अपनी मम्‍मी को उदयपुर भी लेकर जा सकते हैं। इसे झीलों का शहर कहा जाता है। यसां की खूबसूरत झीलें और शानदार महल मां को सुकून का एहसास कराएंगे। यहां आप अपनी मम्‍मी को जवाहर नगर में रोपवे की सवारी भी करवा सकते हैं।

    शिमला या मनाली

    मई में भीषण गर्मी पड़ती है। अगर आप मां को कि‍सी ठंडी जगह पर ले जाना चाहते हैं तो श‍िमला या मनाली बेहतर रहेगा। यहां की नेचुरल ब्यूटी, मॉल रोड पर वॉक और हिमालय की खूबसूरती उन्हें काफी पसंद आएगी।

    ऊटी

    साउथ इंडि‍या को बेहद खूबसूरत माना जाता है। वैसे तो यहां बहुत गर्मी रहती है लेक‍िन ऊटी में आपको ठंडक का एहसास होगा। यहां आपको हरि‍याली, पहाड़ सब कुछ देखने को म‍िल जाएंगे। आपको बता दें क‍ि ऊटी तमिलनाडु के साथ-साथ पूरे दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक है। आप यहां झील में बोट‍िंग भी कर सकते हैं।

    जयपुर

    अगर आपकी मम्‍मी को रॉयल लाइफ पसंद है या ऐतिहासिक इमारतें देखने का शौक है, तो जयपुर एक शानदार विकल्प है। हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर किला जैसी जगहें उन्हें जरूर पसंद आएंगी। यहां की पारंपरिक शॉपिंग और राजस्थानी थाली का स्वाद उनके चेहरे पर मुस्कान ला देगा।

    वाराणसी

    अगर आपकी मां को धर्म से जुड़ी चीजें पसंद हैं तो उन्हें बनारस की यात्रा पर ले जाना बेहतरीन तोहफा होगा। गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर और घाटों की शांति उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा देगी।

    यह भी पढ़ें: जंगल सफारी के ल‍िए फेमस हैं दुन‍िया के 5 National Park, जहां एक घंटे में म‍िलेगा बेस्ट एक्सपीरियंस