Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल सफारी के ल‍िए फेमस हैं दुन‍िया के 5 National Park, जहां एक घंटे में म‍िलेगा बेस्ट एक्सपीरियंस

    Updated: Fri, 02 May 2025 02:52 PM (IST)

    जंगल सफारी न केवल एडवेंचर से भरपूर होती है बल्कि ये हमें नेचर से जुड़ने का मौका भी देती है। दुनिया के इन चुनिंदा सफारी डेस्टिनेशन में जाना एक ऐसा अनुभव है जिसे आप ज‍िंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। अगर आप भी अगली छुट्टियों में कुछ अलग करना चाहते हैं तो किसी बेहतरीन जंगल सफारी की प्‍लानि‍ंग जरूर करें।

    Hero Image
    ये हैं दुन‍ियाभर के फेमस नेशनल पार्क। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में घूमने का शौक रखने वालों की कमी नहीं है। अगर आप नेचर को करीब से देखना चाहते हैं तो जंगल सफारी आपके ल‍िए बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है। भारत में तो नेशनल पार्क वाइल्डलाइफ एडवेंचर का मजा लेने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं। हरे-भरे जंगल, दुर्लभ जीव-जंतु और एडवेंचरस सफारी का एक्सपीरियंस आपको जिंदगीभर याद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको भारत ही नहीं, बल्कि दुन‍ियाभर के फेमस जंगल सफारी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आप यहां फैमिली, दोस्‍तों या पार्टनर के साथ जरूर जाएं। ये सफारी ट्रिप आपकी यादगार हो जाएगी। अफ्रीका के सेरेंगेटी से लेकर भारत के रणथंभौर तक, हर जगह की सफारी का अपना अलग ही रोमांच है। कहीं आपको शेरों की दहाड़ सुनाई देगी, तो कहीं हाथियों का झुंड आपके पास से गुजरता दिखाई देगा। आइए दुन‍िया भर के फेमस जंगल सफारी के बारे में जानते हैं-

    सेरेंगेटी नेशनल पार्क, तंजानिया (Serengeti National Park, Tanzania)

    ये जंगल सफारी अफ्रीका के तंजानिया में है। इसे दुनिया का सबसे मशहूर जंगल सफारी माना जाता है। यहां होने वाली 'ग्रेट माइग्रेशन' यानी जंगली जानवरों के विशाल झुंड का पलायन, इसे खास बनाता है। आप यहां लाखों जेब्रा, वाइल्डबीस्ट और गैजल्स एक साथ देख सकते हैं। ये किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होता है।

    मासाई मारा नेशनल रिजर्व, केन्या (Masai Mara National Reserve, Kenya)

    सेरेंगेटी के पास ही केन्या का मासाई मारा नेशनल रिजर्व स्थि‍त है। केन्या को सनसेट और संस्कृतियों का देश भी कहा जाता है। आप इस नेशनल पार्क में शेर, तेंदुए और चीता के अलावा अफ्रीकी भैंस, जेबरा, एंटेलोप जैसे कई जानवरों को देख सकते हैं। अगर आप केन्या घूमने आए हैं, तो यहां आप मसाई मारा में कैंपिंग भी जरूर करें। हम आपको गारंटी देते हैं क‍ि आपकी ट्र‍िप यादगार हो जाएगी।

    क्रूगर नेशनल पार्क, साउथ अफ्रीका (Kruger National Park, South Africa)

    यह साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा और फेमस नेशनल पार्क है। यहां पर्यटक ओपन जीप सफारी के जरिए शेर, तेंदुआ, हाथी, गैंडा और भैंस जैसे बड़े जंगली जानवरों को नजदीक से देख सकते हैं। आपको बता दें क‍ि क्रूगर पार्क सरीसृपों की 100 से अधिक प्रजातियों का भी घर है, ब्लैक माम्बा उनमें से एक है।

    यह भी पढ़ें: कभी होता था आदमियों का खेल, अब है सबका रोमांच! क्या आप जानते हैं Bungee Jumping की थ्रिलिंग कहानी?

    रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्‍थान, इंड‍िया (Ranthambore National Park, India)

    भारत के रणथंभौर नेशनल पार्क को भी दुनिया की बेहतरीन सफारी में गिना जाता है। अगर आपको वाइल्डलाइफ के साथ इतिहास भी पसंद है, तो रणथंभौर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह नेशनल पार्क पुराने किलों और झीलों से घिरा हुआ है, जहां आपको बाघों के साथ-साथ तेंदुए और अन्य जंगली जानवर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा पक्षियों की कई प्रजातियां भी यहां देखी जा सकती हैं। ये भारत के राजस्‍थान राज्‍य में स्‍थ‍ित है।

    एटोशा नेशनल पार्क, नामीबिया (Etosha National Park, Namibia)

    एटोशा नामीबिया का सबसे बड़ा नेशनल पार्क है। यहां आप शेर और हाथियों को बड़ी संख्‍या में करीब से देख सकते हैं। सफेद गैंडे और ब्‍लैक राइनो को देखने के लिए एटोशा सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

    यह भी पढ़ें: किसी चमत्कार से कम नहीं है मेघालय का Living Root Bridge, जहां प्रकृति और संस्कृति का होता है संगम