Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Wildlife Day 2025: जंगल सफारी के लिए बेस्ट हैं 6 नेशनल पार्क, नेचर के करीब वक्त बिताने का मिलेगा मौका

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 01:54 PM (IST)

    वन्यजीवों को संरक्षण के लिए हर साल विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) मनाया जाता है। वन्यजीवों को संरक्षित करने के लिए इस दिन जागरुकता फैलाई जाती है। इसी मौके पर हम आपको 6 नेशनल पार्क (Best National Parks For Jungle Safari) के बारे में बताने वाले हैं जो वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं। आइए जानें इनके नाम।

    Hero Image
    Jungle Safari के लिए एक्सप्लोर करें भारत के 6 नेशनल पार्क (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Best National Parks For Jungle Safari: अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो आज के दिन के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है। वन्य प्राणियों को संरक्षित करने के लिए इस दिन लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जाती है (World Wildlife Day 2025 Significance)। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के नेशनल पार्क वाइल्डलाइफ एडवेंचर का मजा लेने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं। हरे-भरे जंगल, दुर्लभ जीव-जंतु, और एडवेंचरस सफारी का एक्सपीरिएंस आपको जिंदगीभर याद रहेगा।

    फैमिली हो या पार्टनर, यकीन मानिए ये सफारी ट्रिप आपको शहर की भागदौड़ से दूर ले जाकर नेचर के करीब ले आएंगे। तो आइए जानते हैं भारत के 6 बेस्ट नेशनल पार्क (Jungle Safari In India) जहां आपको जंगल सफारी का बेमिसाल एक्सपीरिएंस मिल सकता है।

    1) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड

    अगर आप बाघों को उनके नेचुरल हैबिटेट में देखना चाहते हैं, तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए। 1936 में स्थापित यह भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है। यहां आप जिप्सी सफारी और कैंटर सफारी का मजा ले सकते हैं।

    • बेस्ट टाइम टू विजिट: नवंबर से जून
    • क्या देखें: रॉयल बंगाल टाइगर, हाथी, हिरण, और दुर्लभ पक्षी

    2) रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान

    अगर आपको वाइल्डलाइफ के साथ इतिहास भी पसंद है, तो रणथंभौर बेस्ट ऑप्शन है। यह नेशनल पार्क पुराने किलों और झीलों से घिरा हुआ है, जहां आपको बाघों के साथ-साथ तेंदुए और अन्य जंगली जानवर देखने को मिलेंगे।

    • बेस्ट टाइम टू विजिट: अक्टूबर से जून
    • क्या देखें: बाघ, स्लॉथ भालू, मगरमच्छ और रणथंभौर किला

    3) कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश

    अगर आपने ‘जंगल बुक’ देखी है, तो आपको यह जगह बहुत पसंद आएगी। कान्हा नेशनल पार्क की हरियाली और खुला जंगल इसे भारत के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्कों में से एक बनाता है। यहां पर सफारी के दौरान आपको बारहसिंगा (स्वैम्प डीयर) और कई दुर्लभ पक्षी देखने को मिल सकते हैं।

    • बेस्ट टाइम टू विजिट: अक्टूबर से जून
    • क्या देखें: बारहसिंगा, रॉयल बंगाल टाइगर, तेंदुआ, भेड़िया

    यह भी पढ़ें- भारत की 5 जगहों पर ले सकते हैं Adventure Sports का भरपूर मजा, पूरा होगा कुछ नया करने का सपना

    4) काजीरंगा नेशनल पार्क, असम

    एक सींग वाले गैंडे के लिए मशहूर, काजीरंगा नेशनल पार्क असम की शान है। यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है। अगर आप एक अलग तरह की जंगल सफारी एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो यहां हाथी सफारी का ऑप्शन भी मौजूद है।

    • बेस्ट टाइम टू विजिट: नवंबर से अप्रैल
    • क्या देखें: एक सींग वाला गैंडा, एशियाई हाथी, जंगली भैंसे

    5) सुंदरबन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल

    यहां की मैंग्रोव जंगल और पानी से भरे रास्ते इसे बाकी नेशनल पार्कों से बिल्कुल अलग बनाते हैं। यहां आपको बोट सफारी का अनोखा एक्सपीरिएंस मिलेगा, और अगर किस्मत अच्छी रही, तो रॉयल बंगाल टाइगर भी दिख सकता है।

    • बेस्ट टाइम टू विजिट: सितंबर से मार्च
    • क्या देखें: रॉयल बंगाल टाइगर, मगरमच्छ, दुर्लभ डॉल्फिन

    6) पेरियार नेशनल पार्क, केरल

    अगर आप साउथ इंडिया में जंगल सफारी का आनंद लेना चाहते हैं, तो पेरियार नेशनल पार्क परफेक्ट जगह है। यह पार्क हाथियों और पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां बोटिंग और बर्ड वॉचिंग का अनुभव आपको बेहद पसंद आएगा।

    • बेस्ट टाइम टू विजिट: अक्टूबर से फरवरी
    • क्या देखें: हाथी, बाघ, मालाबार गिलहरी, और दुर्लभ पक्षी

    कैसे करें प्लानिंग?

    • सही समय चुनें: हर नेशनल पार्क का बेस्ट विजिटिंग टाइम अलग होता है, इसलिए पहले रिसर्च करें।
    • एडवांस बुकिंग करें: सफारी के लिए पहले से स्लॉट बुक कर लेना फायदेमंद रहेगा।
    • सही कपड़े पहनें: हल्के और आरामदायक कपड़े पहनें, ताकि सफारी का मजा बिना किसी परेशानी के ले सकें।
    • कैमरा जरूर लाएं: जंगल के खूबसूरत नजारों और दुर्लभ जीवों को कैद करने के लिए।

    यह भी पढ़ें- Delhi से महज 3 घंटे की दूरी पर हैं ये 5 जगहें, एक दिन की छुट्टी में भी मजे से बनेगा घूमने का प्लान