Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Tourism: मई में आने वाला है लॉन्ग वीकेंड, शिमला-मनाली में लगने वाली है पर्यटकों की भीड़; जमकर होगी कमाई

    शिमला में मई के दूसरे सप्ताह में पर्यटकों की भारी भीड़ की उम्मीद है क्योंकि सप्ताहांत में छुट्टियों का एक बड़ा पैकेज बन रहा है। तपती गर्मी से राहत पाने के लिए पड़ोसी राज्यों से सैलानी आ सकते हैं। शहर के पर्यटन कारोबारियों को अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है। प्रशासन को यातायात और पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की सलाह दी गई है।

    By rohit nagpal Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 30 Apr 2025 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    शहर में मई महीने के दूसरे सप्तांहत में सैलानियों की बंपर संख्या की उम्मीद

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में सैलानियों की भीड़ अगले महीने भी दूसरे सप्तांहत में अच्छी खासी हो सकती है। मई महीने के दूसरे सप्ताह में एक बड़ा छुट्टियों का पैकेज बन सकता है। यहां पर शुक्रवार, शनिवार से लेकर सोमवार तक की छुट्टी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में पड़ोसी राज्यों तपती गर्मी से राहत पाने के लिए आने वाले सैलानियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है। शहर के पर्यटन कारोबारियों को भी इन चार दिनों में भारी संख्या में सैलानियों के पहुंचने व इनसे होने वाले कारोबार से उम्मीद है। 9 मई को गुरु रविदास जयंती है, इस दिन वैकल्पिक अवकाश  है, वहीं शनिवार को सैकेंड स्टेरडे व रविवार के साथ सोमवार बुध पूर्णिमा का अवकाश है।

    अप्रैल में भी सैलानियों की काफी रही भीड़

    ऐसे में पड़ोसी राज्यों से लेकर देश भर से सैलानी भारी संख्या में यहां पर पहुंच सकते है। अप्रैल महीने में भी छुट्टियों के पैकेज के दौरान ही शहर से लेकर जिला भर में सैलानियों की काफी संख्या रही थी। इसी तरह से भारी संख्या में सैलानियों के पुहंचने की उम्मीद मई महीने के लिए भी बंधी है।

    शहर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि छुट्टियों के दौरान सैलानी बढ़़ते हैं। इसके लिए सरकार व प्रशासन को खास तौर पर तैयारी करनी चाहिए। खास तौर पर ट्रेफिक जाम से लेकर पानी की व्यवस्था पहले ही एडवांस में करने की जरुरत है।

    इन दोनों में ही अव्यवस्था होने पर शहर के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। शहर में वाहनों की संख्या ज्यादा होने के सड़कें जाम हो जाती है। इससे सैलानी व आम शहरी दोनों ही जाम में फंसते हैं। इसके लिए पहले से ही प्रशासन को एक प्लान तैयार करना चाहिए।

    कारोबारियों को होगी तगड़ी कमाई

    पर्यटन कारोबारी राजीव शर्मा, राजकुमार, अमित, विवेक शर्मा व इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कारोबारियों ने अपनी तरफ से तैयारी कर रखी है। उनका मानना है कि 3 दिन में एक महीने का काम निकल सकता है यदि इस दौरान मौसम साफ रहा ।

    पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से लेकर देश के अन्य राज्यों से सैलानी तपती गर्मी से राहत पाने के लिए यहां पहुंचते हैं । इस दौरान होटल टैक्सी से लेकर सभी काम बेहतर तरीके से हो सकते हैं अप्रैल महीने भी 2 से 3 छुट्टियों के पैकेज बने थे । इस दौरान शहर में बेहतर टूरिज्म का काम रहा था। उम्मीद है कि आने वाले महीने में भी जब छुट्टियों का पैकेज बनेगा तो सैलानियों की संख्या शहर में बढ़ेगी।

    पानी का भी करना होगा इंतजाम

    शहर में सैलानियों की संख्या बढ़ने पर पानी की मांग में भी इजाफा हो जाता है। ऐसे में पानी की कमी से शहर के लोगों को जूझना पड़ता है। शहर के लोगों के साथ सैलानियों को पानी की कमी न हो, इसलिए प्रशासन ही को पहले ही शिमला जल प्रबंधन निगम को इसको लेकर निर्देश जारी करना चाहिए।