Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ पॉलिटिकल ही नहीं, साइकोलॉजिकल भी है Donald Trump और Elon Musk की तकरार, समझें पूरी कहानी

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 03:26 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच अब रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे। उनकी दोस्ती में दरार आ गई है जिसके पीछे कई कारण ज‍िम्‍मेदार हैं। कुछ समय पहले व्हाइट हाउस से आई एक तस्वीर में दोनों के बीच तनाव साफ दिखा। दोनों ही अल्फा मेल्स हैं और अपनी बात मनवाने के लिए जाने जाते हैं।

    Hero Image
    क्‍यों आई डाेनाल्‍ड ट्रंप और एलन मस्‍क के र‍िश्‍तों में दरार?

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और दुनिया के सबसे अमीर ब‍िजनसमैन Elon Musk के बीच अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा है। बीते दिनों वायरल हुई एक तस्‍वीर ने सबको चौंका द‍िया है। एक समय था जब इनकी दोस्‍ती की म‍िसाल दी जाती थी जो अब तकरार में बदल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्‍सर जब भी कोई र‍िश्‍ता टूटता है तो लोग अक्‍सर यह कहते हैं क‍ि ''हम तो पहले ही कह रहे थे कि ये ज्‍यादा द‍िन चलने वाला नहीं है''। हालांक‍ि, कुछ भी अचानक नहीं होता। सामने वाले की बॉडी लैंग्‍वेज से आप अंदाजा लगा सकते हैं क‍ि वह आपके बारे में क्‍या सोचता है। चेहरे के हावभाव, आंखों के इशारे और यहां तक क‍ि खड़े होने का तरीका भी बहुत कुछ कह जाता है जो आप शब्‍दों से बयां नहीं कर सकते हैं।

    दोनों में ख‍िंच गई है लक्ष्‍मण रेखा

    ट्रंप और मस्‍क के बीच जो तनातनी बीते द‍िनों देखी गई वो भी कुछ ऐसी ही थी। उनके पहले की कुछ तस्‍वीरों से पता चलता है क‍ि दाेनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। दोनों में लक्ष्‍मण रेखा खि‍ंच गई है। अगर मस्‍क ये रेखा पार करते हैं तो उन्‍हें इसका अंजाम भुगतना हाेगा। ऐसी धमकी खुद डोनाल्‍ड ट्रंप ने एलन मस्‍क को दी है।

    सामने आई थी तस्‍वीर

    कुछ समय पहले White House के ओवल ऑफिस से दोनों की एक तस्‍वीर सामने आई थी। ज‍िसमें साफ देखा जा सकता है क‍ि ट्रंप कुर्सी पर बैठे हुए हैं, तो वहीं मस्‍क उनके पीछे खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इंग्‍लैंड के एज ह‍िल यून‍िवर्सिटी में साइकोलॉजी के प्रोफेसर ज्‍योफ बीट्टी ने तस्‍वीर के बारे में कहा क‍ि एलन मस्‍क में सेल्‍फ कॉन्‍फ‍िडेंस साफ नजर आ रहा है, वहीं ट्रंप को एलन मस्‍क की ओर देखने के ल‍िए बार-बार पीछे मुड़ना पड़ रहा है।

    Image Credit- X

    दोनों ही खुद को मानते हैं बेहतर

    प्रोफेसर के मुताब‍िक, डाेनाल्‍ड ट्रंप और एलन मस्क दोनों ही ऐसी शख्सियत हैं जो अपनी बात मनवाने के ल‍िए जाने जाते हैं। साइकोलॉजी में ऐसी पर्सनाल‍िटी काे Alpha Males कहा जाता है। इस तरह के लोग हमेशा ऊपर ही रहना चाहते हैं। लोगों को कंट्रोल करना चाहते हैं और खुद को ही सबसे बेहतर मानते हैं। उनका कहना है क‍ि ऐसे लोगों की दोस्ती कुछ समय तक की ही होती है।

    कुछ मुद्दो पर छ‍िड़ गई बहस

    प्रोफेसर के अनुसार, ट्रंप के राज में एलन मस्‍क को जरूरी ज‍िम्‍मेदारी दी गई। सरकारी खर्चों में कटाैती और हाेशि‍यारी बरतने के ल‍िए 'स्पेशल एडवाइजर' बनाया गया। हालांक‍ि, ये तभी त‍क सीधे तरीके से चलीं जब तक रास्‍ता साफ था। बाद में कुछ मुद्दों पर बहस छ‍िड़ी और तभी से दरारें आनी शुरू हो गईं।

    यह भी पढ़ें: Trump vs Musk: एक-दूसरे को कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क? आखिर किसका पलड़ा है भारी

    चकनाचूर हो गई इमेज

    प्रोफेसर ने दोनों के बीच आई दरारों को ऐसे भी देखा है क‍ि ट्रंप सरकार ने इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स पर मिलने वाले टैक्स क्रेडिट को हटाने का प्रस्ताव रखा, ज‍िससे बात ब‍िगड़ गई। वहीं एक और वजह मानी जा रही है क‍ि टेस्ला की बिक्री में गिरावट देखने को म‍िली। शेयर प्राइस में आई गिरावट से भी एलन मस्क की इमेज चकनाचूर हो गई।

    ब‍िल को बताया घट‍िया

    एक ये भी कारण रहा कि मस्‍क ने ट्रंप के बजट ब‍िल को 'घट‍िया' और 'भ्रष्ट' बता द‍िया। इस पर उन्‍होंने खुलकर नाराजगी भी जताई। एलन मस्‍क का ये बयान सिर्फ पॉल‍िट‍िकल स्‍टेटमेंट नहीं था। इसके पीछे एक साइकोलॉजी भी छिपी हुई है। क‍िसी के बि‍ल को "डिसगस्ट" यानी क‍ि घ‍िनौना कहना ये दर्शाता है क‍ि आपने सरकार की उस नीत‍ि को पब्‍ल‍िकली खार‍िज कर द‍िया है।

    पब्‍ल‍िकली द‍िया ये संदेश

    प्रोफेसर के मुताब‍िक, मस्‍क ने डोनाल्‍ड ट्रंप से खुद को अलग करके ये संदेश द‍िया है क‍ि वे एक फ्री थिंकर, रिस्क टेकर और सिस्टम से हटकर खड़े होने वाले व्यक्ति हैं। ज्‍योफ बीट्टी ने 2004 में हुई एक स्टडी का भी ज‍िक्र क‍िया। उन्‍हाेंने कहा क‍ि जब कोई इंसान किसी पर भरोसा करता है और वह भरोसा तोड़ दिया जाता है, तो बदले की भावना पैदा हो ही जाती हैं।

    य‍ह भी पढ़ें: हैसियत भी घटकर 10वें नंबर पर पहुंची, ट्रंप से दुश्मनी एलन मस्क को पड़ रही भारी

    स‍िस्‍टम से ऊब चुके हैं मस्‍क

    मनोवैज्ञानिक मानते हैं कि ‘डिसगस्ट’ और ‘कॉन्टेम्प्ट’ हमारी लाइफ में अहम भूम‍िकाएं निभाती हैं। ड‍िसगस्‍ट हमें शारीर‍िक खतरे से बचाती है तो वहीं कॉन्टेम्प्ट हमें धोखा और बेईमानी से दूर रखती है। फ‍िल्‍हाल Elon Musk इन दाेनों का ही इस्‍तेमाल कर रहे हैं। उन्‍होंने ट्रंप के ब‍िल को खार‍िज कर साफ कर द‍िया है क‍ि वे अब स‍िस्‍टम से ऊब चुके हैं।

    Image Credit- X

    दोनों में आ गई अपमान की भावना

    जैसा क‍ि हमने ऊपर ज‍िक्र क‍िया है क‍ि ट्रंप और मस्क दोनों ही ‘Alpha Males’ माने जाते हैं, ताे आपको बता दें क‍ि ऐसे लोगों का साथ ज्यादा द‍िन तक टिक नहीं सकता है। जब अपमान और बदले की भावना रिश्तों में आ जाती है र‍िश्‍तों का बने रहना मुश्किल हो जाता है।

    र‍िश्‍तों में सम्‍मान जरूरी

    र‍िश्‍ता कोई भी हो, सम्‍मान बरकरार रहना चाह‍िए। ब‍िना सम्‍मान के कोई भी र‍िश्‍ता नहीं ट‍िक सकता है। इन दोनों में भी सम्‍मान न होने के कारण र‍िश्‍ता टूट गया। प्रोफेसर ने कहा है क‍ि एलन मस्‍क के इस तरह से बदल जाने से बात अब ईगो पर आ गई है, और जब ईगो टकराते हैं तो सब कुछ पर्सनल हो जाता है। इस कारण झगड़ा और बढ़ जाता है और बात सुलझानी मुश्किल हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: Trump News: आपातकालीन शक्तियों का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले राष्ट्रपति हैं ट्रंप, क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान