Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump News: आपातकालीन शक्तियों का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले राष्ट्रपति हैं ट्रंप, क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को विशेषज्ञ 911 प्रेसीडेंसी भी कह रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने किसी भी पूर्ववर्तियों के विपरीत आपातकालीन शक्तियों का अधिक उपयोग कर रहे हैं। चाहे वह दंडात्मक टैरिफ लगाना हो सीमा पर सैनिकों को तैनात करना हो या पर्यावरण नियमों को दरकिनार करना हो।

    By Jeet Kumar Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 08 Jun 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    आपातकालीन शक्तियों का सर्वाधिक प्रयोग करने वाले राष्ट्रपति हैं ट्रंप (फोटो- रॉयटर)

    एपी, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को विशेषज्ञ 911 प्रेसीडेंसी भी कह रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने किसी भी पूर्ववर्तियों के विपरीत आपातकालीन शक्तियों का अधिक उपयोग कर रहे हैं। चाहे वह दंडात्मक टैरिफ लगाना हो, सीमा पर सैनिकों को तैनात करना हो या पर्यावरण नियमों को दरकिनार करना हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    150 कार्यकारी आदेशों में से 30 में आपातकालीन शक्ति का उल्लेख

    ट्रंप ने केवल युद्ध और आक्रमण जैसी असाधारण परिस्थितियों में उपयोग के लिए बनाए गए नियमों और कानूनों पर भरोसा किया है। विश्लेषण से पता चला है कि ट्रंप के 150 कार्यकारी आदेशों में से 30 में किसी प्रकार की आपातकालीन शक्ति या प्राधिकार का उल्लेख किया गया है, जो कि उनके हाल के पूर्ववर्तियों की तुलना में काफी अधिक है।

    आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल कर रहे ट्रंप

    इसका नतीजा यह हुआ है कि राष्ट्रपति सत्ता का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, इसकी नई परिभाषा गढ़ी जा रही है। अप्रत्याशित संकट का सामना करने के बजाय, ट्रंप कांग्रेस के अधिकार को खत्म करने और अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    ब्रेनन सेंटर के लिबर्टी और नेशनल सिक्योरिटी प्रोग्राम की वरिष्ठ निदेशक और आपातकालीन शक्तियों की विशेषज्ञ एलिजाबेथ गोइटिन ने कहा कि ट्रंप के फैसलों के खिलाफ कानूनी लड़ाई रणनीति के संभावित जोखिमों की याद दिलाती है।