Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32000000000000 रुपये स्वाहा! हैसियत भी घटकर 10वें नंबर पर पहुंची, ट्रंप से दुश्मनी एलन मस्क को पड़ रही भारी

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 11:22 AM (IST)

    Elon Musk Tesla Loss अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ राजनीतिक विवाद एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ा रहा है। उनकी कंपनी टेस्ला पहले से कई परेशानियों से गुजर रही है ऐसे में ट्रंप के साथ तनातनी से टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक कंपनी का मार्केट कैप 380 बिलियन डॉलर तक गिर गया है।

    Hero Image
    एलन मस्क ने ट्रंप सरकार के 'न्यू टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल 2025' का सोशल मीडिया पर विरोध किया।

    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ राजनीतिक मतभेद अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk Vs Donald Trump Impact) को काफी महंगा पड़ रहा है। क्योंकि, दोनों के बीच बढ़ते विवाद से एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla Stock) में लगातार गिरावट हावी हुई। हैरानी की बात है कि जनवरी से अब तक एलन मस्क की कंपनी को मार्केट कैप (Tesla Market Cap) के लिहाज से 380 बिलियन डॉलर (32 लाख करोड़) से अधिक का नुकसान हो चुका है, जो ग्लोबल मार्केट में किसी कंपनी के मार्केट कैप में सबसे बड़ी गिरावट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन करने वाले एलन मस्क अब ट्रंप के बड़े विरोधी बन गए हैं। मस्क ने पहले राजनीति से दूरी बनाने का ऐलान किया और फिर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हो गए। एलन मस्क ने ट्रंप सरकार के 'न्यू टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल 2025' का सोशल मीडिया पर विरोध किया। इसके जवाब में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स को मिले सरकारी कॉन्ट्रेक्ट छीनने की धमकी दी, और यह खबर मस्क के शेयरों में गिरावट का बड़ा कारण बनी।

    ट्रंप के अलावा और भी हैं मुश्किलें

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तनातनी के अलावा, इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्लो डिमांड और कंपनी की मौजूदा परेशानियां भी एलन मस्क की कंपनी के शेयरों पर भारी पड़ रही है। ऐसे में प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ बढ़ते विवाद ने एलन मस्क की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

    बेहद खराब रहा टेस्ला के शेयरों का प्रदर्शन

    न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की लॉर्ज कैप कंपनी के तौर पर टेस्ला के शेयरों का प्रदर्शन इस साल सबसे खराब रहा है। क्योंकि कंपनी का मार्केट कैप करीब 30 फीसदी तक गिर गया है। इसका नतीजा यह हुआ कि बाजार पूंजीकरण के लिहाज टॉप ग्लोबल कंपनीज में टेस्ला 10वें पायदान पर आ गई है।

    गुरुवार को टेस्ला के शेयर 14 फीसदी तक गिर गए, इससे कंपनी को 150 मिलियन डॉलर के मार्केट कैप का लॉस हुआ। हैरान करने वाली बात है कि यह कंपनी को एक दिन में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है।

    ट्रंप और मस्क में सुलह की कोशिशें जारी

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच विवाद ज्यादा ना बढ़े इसलिए व्हाइट हाउस लगातार दोनों नेताओं के बीच सुलह की कोशिश में लगा हुआ है। खबर है कि ट्रंप और एलन मस्क के बीच डॉयलॉग के लिए एक मीटिंग तय की गई है। लेकिन, प्रेसिडेंट ट्रंप से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जो व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो चुका है, मैं उससे बात करने में इंटरेस्टेड नहीं हूं।"