Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरने से पहले आत्‍मा को संकेत देता है द‍िमाग, नई स्‍टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 04:05 PM (IST)

    एक इंसान की जब मौत होती है तो उनका शरीर पहले से ही संकेत दे देता है। हाल ही में अमेर‍िका के एरिजोना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. स्टुअर्ट हैमरॉफ ने इस पर (Research On Death) र‍िसर्च क‍िया है। इस दौरान उन्‍होंने चौंकाने वाले खुलासे क‍िए हैं। उन्‍होंने बताया क‍ि मौत के समय भी हमारा द‍िमाग एक्‍ट‍िव रहता है।

    Hero Image
    मौत के बाद इंसान के शरीर में होती हैं ये एक्‍ट‍िव‍िटीज।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। जो दुन‍िया में आया है उसे एक न एक द‍िन जाना ही है। मौत बेहद दर्दनाक होती है। लेक‍िन क्‍या आपने कभी ये साेचा है क‍ि मरने से पहले और उसके बाद इंसान के शरीर में क्या-क्‍या होता है। इस बात की तह‍ तक जाने के ल‍िए वैज्ञान‍िक शोध करने लगे हैं। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस विषय पर जो किताबें लिखी गईं हैं उनके ज्यादातर लेखक डॉक्टर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में हुए शोध से पता चला है कि मौत के समय हमारा द‍िमाग एक्‍ट‍िव रहता है। यहां तक कि क्लीनिकल डेथ के बाद भी द‍िमाग एक्‍ट‍िव पाया गया है। मेडिकल र‍िसर्चर्स का का मानना है कि यह एनर्जी आत्मा के शरीर छोड़ने का संकेत हो सकता है। शोध में मरने की प्रक्रिया और उसके बाद के रहस्य को सुलझाने की ओर इशारा क‍िया गया है।

    द‍िमाग में आया तेज उछाल

    आपको बता दें क‍ि अमेरिका के एरिजोना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. स्टुअर्ट हैमरॉफ ने इस व‍िषय पर एक शोध क‍िया है। उन्‍होंने बताया कि मौत के समय इंसान के दिमाग में अचानक एनर्जी का तेज उछाल देखा गया है है। जबकि उस मृत इंसान के शरीर में न तो ब्लड प्रेशर था और न ही हार्टबीट।

    आत्‍मा को शरीर छोड़ने का संकेत देता है द‍िमाग

    उन्‍होंने बताया क‍ि यह वो एनर्जी होती है जब द‍िमाग आत्‍मा को शरीर छोड़ने का संकेत देता है। एरिजोना यूनिवर्सिटी द्वारा की गई स्टडी मरने वाले मरीजों के दिमाग की जांच पर आधारित है। जिसमें इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (EEG) का इस्तेमाल किया गया है। EEG एक ऐसी मशीन है जो दिमाग की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को रिकॉर्ड करती है।

    देखी गई गामा ब्रेन एक्टिविटी

    इस र‍िसर्च में गामा ब्रेन एक्टिविटी देखी गई है, जिसे आमतौर पर कॉग्निटिव कार्यों से जोड़ा जाता है। इस र‍िसर्च ने मौत के बाद भी दि‍माग के सक्र‍िय रहने का संकेत द‍िया है। डॉक्‍टर ने बताया क‍ि जब मरीज की सांस, ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कनें सब बंद हो गई थी, इसके बावजूद उनके दिमाग में एक्टिविटी देखी गई। ये गामा ब्रेन वेव्स थीं, जो आमतौर पर सोचने-समझने से जुड़ी होती हैं।

    इस व‍िषय पर हुआ शोध

    शोध में इस बात का खुलासा हुआ क‍ि ये चेतना आमतौर पर मौत से पहले ही ब्रेन में देखी गई। ये मौत के करीब द‍िमाग के एक अनोखे व्यवहार का संकेत देती है। हालांकि यह अध्ययन मृत्यु के बाद के जीवन या आत्मा के अस्तित्व के बारे में कोई उत्तर नहीं देता है। स्टडी का नाम 'Surge of neurophysiological coupling and connectivity of gamma oscillations in the dying human brain' है।

    यह भी पढ़ें: मरने से पहले व्यक्ति को मिलते हैं ये संकेत, जानिए शास्त्रों के अनुसार मृत्यु से जुड़े कुछ रहस्य

    यह भी पढ़ें: सावधान! हर सिगरेट के साथ घट रहे जिंदगी के 22 मिनट, रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

    य‍ह भी पढ़ें: भूकंप के बाद नेपाल में बढ़े संक्रामक रोग, शोध में हुआ खुलासा; गोरखपुर में भी खतरा