लकड़ी के फर्नीचर को कबाड़ बना रही है दीमक, तो इन आसान नुस्खों से पाएं छुटकारा
बरसात के मौसम में दीमक लकड़ी के फर्नीचर को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे पहचान करना मुश्किल हो जाता है। इनकी वजह से अक्सर घर के फर्नीचर और सजावट खराब होने लगती हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें दीमक का खात्मा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बरसात के मौसम में अक्सर सुहाना मौसम अपने साथ कई सारी परेशानियां लेकर आता है। इस दौरान न सिर्फ कई तरह की बीमारियां लोगों को अपना शिकार बनाती हैं, साथ ही कीड़े-मकोड़े भी बरसात के दिनों में नाक में दम कर के रखते हैं। दीमक इन्हीं में से एक है, जो आमतौर पर लकड़ी के फर्नीचर को नुकसान पहुंचाता है।
ये परेशानी की वजह इसलिए माने जाते हैं, क्योंकि ये चुपचाप हमला करते हैं और लकड़ी को खा जाते हैं। इसी वजह से कई बार इनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी अपने घर में लकड़ी के फर्नीचर के आसपास बुरादा या पाउडर जैसा कुछ नजर आ रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपके घर में दीमक में हमला बोल दिया है। ऐसे में इनसे बचने के लिए आप कुछ तरीकों को अपना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बारिश होते ही चींटियों ने कर दी है घर में चढ़ाई? तो अपनाएं दादी-नानी के आजमाए 5 नुस्खे
नीम का तेल
ढेर सारे गुणों से भरपूर नीम कई सारी समस्याओं का रामबाण इलाज है। यह दीमक से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है। अगर घर में कहीं दीमक लग गई है, तो उस जगह पर नीम का तेल सीधा लगा दें या पानी में मिलाकर स्प्रे कर दें। हफ्ते में एक बार इसे करने से असर दिखाई देने लगेगा।
नमक और नींबू का रस
नमक और नींबू का मिश्रण भी दीमक को खत्म करने में मदद कर सकता है। घर में जहां भी दीमक लगी हो, वहां बराबर मात्रा में नमक और नींबू का रस मिलाकर लगा दें। यह एक नेचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है और दीमक का सफाया करने में मदद करता है।
लौंग और एलोवेरा जेल
दीमक को जड़ से खत्म करने के लिए करने के लिए आप लौंग और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको लौंग को एक ग्राइंडर जार में पीसकर पाउडर बना लें और फिर इसमें एलोवेरा जेल मिला लें। अब इस मिश्रण को दीमक वाली जगह पर लगा दें।
नींबू का रस और सिरका
अगर आप दीमक से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नींबू का रस और सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं इन दोनों को मिलाकर दीमक वाली जगहों पर लगा दें। यह मिश्रण दीमक के लिए जहर का काम करेगा और इन्हें जल्दी से खत्म कर देगा।
पेट्रोलियम जेली
आमतौर पर फटे होंठ और गालों के लिए इस्तेमाल होने वाला पेट्रोलियम जेली भी दीमक को भगाने में मदद करता है। आपको बस दीमक वाली जगह पर इसकी एक मोटी परत लगानी होगी। इससे दीमक को हवा नहीं मिलती है, जिससे उनका दम घुट जाता है और वह मर जाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।