बारिश होते ही चींटियों ने कर दी है घर में चढ़ाई? तो अपनाएं दादी-नानी के आजमाए 5 नुस्खे
बारिश के मौसम में घरों में चींटियों की समस्या बढ़ जाती है जिससे खाने-पीने की चीजें खराब होने का डर रहता है। इन्हें घर से बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है जिसकी वजह से सिर में दर्द होने लगता है। ऐसे में आप किचन में ही मौजूद कुछ मसालों की मदद से इन काली-लाल चींटियों को घर से बाहर (Chitiyo Ko Bhagane Ke Desi Nuskhe) का रास्ता दिखा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बरसात के दिनों में अक्सर सुहाने के मौसम के साथ कई तरह की समस्याएं भी साथ आती हैं। सेहत से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ इन दिनों घरों में कीड़ो-मकौड़ो का आतंक भी बढ़ जाता है। मानसून में अक्सर घरों में चींटियों की घुसपैठ (Chitiyo Ko Kaise Bhagaye) हो जाती है, जो अक्सर परेशानी का कारण बन जाती है।
इन चींटियों (chitiyan bhagane ke tarike) की वजह से अक्सर चावल, आटा और खाने-पीने खराब हो जाती है और इन मौसम में इन्हें चींटियों से बचाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि बरसात के दिनों में घर में होने वाली इस घुसपैठ से बचने के तरीके अपनाए जाए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आपकी किचन में ही मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में, जिनकी मदद से आप चींटियों ( chitiyo ke gharelu upay) से छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- दादी- नानी मां के नुस्खे हैं बड़े कारगर, चीनी में लगी चींटियों को भगाने में और आलू के पराठे टेस्टी बनाने में
हल्दी
भारतीय खानपान में इस्तेमाल होने वाली हल्दी स्वाद और सेहत का बेमिसाल जोड़ है, जो आपके खाने को स्वादिष्ट और सेहत को दुरुस्त बनाती है। इसके साथ ही आप इसके इस्तेमाल चींटियों को भगाने के लिए भी कर सकते हैं। इसकी तेज गंध और एंटी-बैक्टीरियल गुण की वजह से चींटियां इससे दूर भागती हैं। आप बस खिड़की की चौखट, दरारों या गैस सिलेंडर के नीचे हल्दी पाउडर की एक पतली परत छिड़क दें। चींटियां इसे पार करने से बचेंगी और घर में नहीं आएंगी।
नींबू का रस
विटामिन-सी से भरपूर नींबू आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। साथ ही इसका खट्टा स्वाद आपके खाने के स्वाद भी दोगुना कर देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटा-सा नींबू चींटियों का सबसे बड़ा दुश्मन है। इसके रस में मौजूद एसिड चींटियों की गंध पहचाचने की क्षमता को कम कर देता है, जिससे यह एक-दूसरे को जरिए घर में नहीं घुस पाती हैं। आप इसके इस्तेमाल दरवाजों, खिड़कियों, रसोई के चबूतरे या जहां भी आपको चींटियां दिखाई दें, वहाँ कर सकते हैं।
दालचीनी
अपनी अनोखी गंध और स्वाद के लिए मशहूर दालचीनी भी चींटी भगाने में मददगार है। पिसी हुई दालचीनी या दालचीनी का तेल चींटियों को दूर भगा सकता है और आपके रसोईघर को खुशबूदार भी बना सकता है। आप दालचीनी को उबालकर इस पानी को नेचुरल स्प्रे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लौंग और लौंग का तेल
बारिश के मौसम में आने वाली चींटियों को भगाने के लिए आप लौंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लौंग की एक तेज गंध होती है, जो चींटियों को भ्रमित करती है। आप साबुत लौंग को चीनी के जार के पास, बर्तनों के पीछे या पेंट्री के कोनों में रख सकते हैं। लौंग के तेल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर रसोईघर में इस्तेमाल करने के लिए एक प्रभावी स्प्रे तैयार कर सकते हैं।
सिरका सफेद
मानसून में घर में घुसी चींटियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। सिरका एक तेज नेचुरल एसिड है, जो चींटियों की गंध को छुपाता है, जिससे चींटियां एक-दूसरे का पीछा नहीं कर पाती। इसके लिए सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और काउंटरटॉप्स, फर्श, कूड़ेदानों के पास और चींटियों के रास्तों पर स्प्रे करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।