Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को इस गर्मियों की छुट्टी में सिखाएं स्विमिंग, तैराकी सीखने के हैं ये 5 बड़े फायदे

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 12:14 PM (IST)

    स्विमिंग Tips to Learning Swimmingआपके तनाव और चिंता को कम करने में काफी मदद करती है। स्विमिंग करके आप तनाव और चिंता को कम कर सकते हैं। इससे आपके फेफड़े भी मजबूत होते हैं। इसके साथ ही दिमाग भी काफी ठंडा महसूस करता है। आप हर हफ्ते एक बार स्विमिंग करके पूरे 6 दिन खुद को तरोताजा रख सकते हैं।

    Hero Image
    बच्चों को कम उम्र में ही स्विमिंग सिखानी चाहिए। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चों को स्विमिंग सिखाना बहुत जरूरी है। बल्कि स्विमिंग एक ऐसी आर्ट है जो हर किसी को आनी चाहिए। आज कल बकायदा स्विमिंग कोर्स चलते हैं। तो इस बार अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कुछ प्रोडक्टटिव करने की सोच रहे हैं तो बच्चों को स्विमिंग जरूर सिखाएं। क्योंकि यह बच्चों की शारिरिक सेहत के लिए तो ठीक है ही बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों को काफी बलवान बनाती है। आज हम आपको स्विमिंग सीखने के कुछ बड़े फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार

    स्विमिंग एक अच्छा व्यायाम है जो बच्चों के शरीर को मजबूत और फिट बनाने में मदद करता है। यह हृदय, फेफड़े, और मांसपेशियों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। अगर आप खुद को और बच्चों को फिट रखना चाहते हैं स्विमिंग की हेबिट जरूर डाल लीजिए। इससे आपको काफी फायदा होता है। 

    यह भी पढ़ें : ट्रेंड बदले लेकिन आउट ऑफ फैशन नहीं हुईं 6 मुगल शाही पोशाकें, आज भी देती हैं रॉयल लुक

    2. आत्मविश्वास बढ़ाना

    स्विमिंग आपके बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाती है। बता दें कि स्विमिंग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती है। जब बच्चे तैरना सीखते हैं, तो वे अपनी क्षमताओं पर गर्व महसूस करते हैं और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। इससे बच्चों को आगे बढ़ने में काफी बल मिलता है। 

    3. सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन

    स्विमिंग आपके बच्चों को रिस्क मैनेजमेंट भी सिखाती है। तैराकी करके आपको पानी में सुरक्षित रहने के तरीके पता चलते हैं। यह उन्हें जोखिम प्रबंधन के बारे में सिखाती है और उन्हें पानी में सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करती है।

    4. सामाजिक कौशल विकसित करना

    स्विमिंग बच्चों को सामाजिक कौशल विकसित करने में काफी हद तक मदद करती है। यह उन्हें टीम वर्क, संचार, और अन्य बच्चों के साथ सहयोग करने के तरीके सिखाती है। जब आप स्विमिंग करते हैं तो आपके बच्चे सामाजिक कौशल के गुण सीखते हैं। 

    5. तनाव और चिंता कम करना

    स्विमिंग आपके तनाव और चिंता को कम करने में काफी मदद करती है। स्विमिंग करके आप तनाव और चिंता को कम कर सकते हैं। इससे आपके फेफड़े भी मजबूत होते हैं। इसके साथ ही दिमाग भी काफी ठंडा महसूस करता है। आप हर हफ्ते एक बार स्विमिंग करके पूरे 6 दिन खुद को तरोताजा रख सकते हैं। इससे आपकी सुस्ती और आलसीपन भी दूर होता है। 

    यह भी पढ़ें : Clay Pot Vs Refrigerator : मटका या फ्रिज में किसका पानी सेहत के लिए है बेस्ट? यह रहा जवाब