Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडोर हो या आउटडोर गर्मियों में Succulent Plants की ऐसे करें देखभाल, नहीं होंगे खराब

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 10:45 AM (IST)

    एलोवेरा स्नेक जेड ये सभी ऐसे प्लांट्स हैं जिनसे आप घर के अंदर व बाहर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। इनमें से कुछ पौधे पर्यावरण को शुद्ध बनाने का भी काम करते हैं। सकुलेंट प्लांट्स को नॉर्मल प्लांट्स जितनी केयर की जरूरत नहीं होती। ये कई दिनों तक बिना पानी के भी जिंदा रह सकते हैं लेकिन फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखना है जरूरी।

    Hero Image
    गर्मियों में सकुलेंट प्लांट्स की देखभाल के टिप्स (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सकुलेंट प्लांट न सिर्फ खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखते हैं, बल्कि ये शुभ भी माने जाते हैं। इनका इस्तेमाल घर सजाने में भी किया जाता है। आम पौधों के मुकाबले इन्हें कम पानी की जरूरत होती है, लेकिन कई दिनों तक पानी न देने या फिर बहुत ज्यादा पानी देने के चलते भी ये मर सकते हैं। जेड, स्नेक, मून कैक्टस, एलोवेरा ये सभी सुकलेंट प्लांट्स हैं। अगर आप भी अपने सकुलेंट प्लांट्स को हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो इन तरीकों से करें उनकी देखभाल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सकुलेंट प्लांट तेज धूप भी सहन कर लेते हैं, लेकिन कई दिनों तक उन्हें लगातार धूप में भी रखने की गलती न करें। 5 से 6 घंटे की धूप काफी होती है इन प्लांट्स के लिए। घर के किसी ऐसे कोने में भी इन प्लांट्स को रख सकते हैं, जहां हल्की धूप आती हो। 

    2. अगर आप सकुलेंट प्लांट्स को बैलकनी में रख रहे हैं, जहां अच्छी धूप आती है, तो इन्हें दो से तीन दिन में एक बार पानी जरूर दें। अगर प्लांट्स घर के अंदर हैं तो हफ्ते में एक दिन भी पानी देने से काम चल जाएगा।

    3. चाय की पत्ती सकुलेंट प्लांट के लिए बेहतरी खाद होती है। चाय की पत्तियों को पानी के साथ हल्का उबाल लें और फिर उसे पूरी तरह से ठंडा कर लें। फिर इसे पौधे में डाल दें। वैसे सिंथेटिक खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः- जान लें पौधों में कब देना चाहिए पानी, इससे हर मौसम में आपका गार्डन रहेगा हरा-भरा

    4. अगर आप सकुलेंट प्लांट को कोकोपीट में लगा रहे हैं, तो ध्यान दें कोकोपीट काफी समय तक नमी को बनाए रखता है, तो ऐसे में पौधे को काफी कम पानी की जरूरत होती है।

    5. सकुलेंट प्लांट्स को बड़े पॉट्स में लगाएं। ये बहुत तेजी से फैलते हैं और बड़े पॉट्स में आप इन्हें तरह-तरह का आकार भी दे सकते हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः- Vacation के दौरान पौधों को पानी देने की होती है टेंशन, तो अपनाएं ये तरीके Plants को हरा-भरा रखने के लिए

    comedy show banner
    comedy show banner